दन्तेवाड़ा
सहित कई विषयों पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 अगस्त। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली में बुधवार को माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के लिए प्रथम शिक्षक-पालक बैठक का आयोजन सुबह 11 बजे विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के घर के वातावरण, उनकी दिनचर्या और बच्चों द्वारा प्रतिदिन क्या सीखा गया, इस पर चर्चा की गई। बच्चों को बेझिझक बोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि वे अपने विचार खुले रूप से व्यक्त कर सकें।
बैठक में विद्यार्थियों की अकादमिक प्रगति, परीक्षा प्रदर्शन और मासिक टेस्ट की उत्तर पुस्तिकाएं उनके पालकों को दिखाई गईं तथा उनके अध्ययन पर विस्तृत चर्चा हुई। बस्ता रहित शनिवार की योजना, जाति आय और निवास प्रमाण पत्र की प्रक्रिया, बच्चों के आयु व कक्षा के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण संबंधी जानकारी भी बैठक में साझा की गई। उपस्थित पालकों को न्योता भोजन भी परोसा गया।
पॉक्सो एक्ट 2012 की जानकारी देकर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे दीक्षा ऐप, जादुई पिटारा और डिजिटल लाइब्रेरी के उपयोग पर भी बातचीत हुई।
केंद्र और राज्य सरकार तथा निजी कंपनियों द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
इस बैठक में संस्था प्रमुख मीना डॉली दयाल, शिक्षिका लक्ष्मी कुंजाम, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।


