दन्तेवाड़ा

केंद्रीय विद्यालय बचेली में उत्साहपूर्वक मना नेशनल लाइब्रेरियन दिवस
13-Aug-2025 3:11 PM
केंद्रीय विद्यालय बचेली में उत्साहपूर्वक मना नेशनल लाइब्रेरियन दिवस

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बचेली, 13 अगस्त। केंद्रीय विद्यालय बचेली में मंगलवार को स्कूल सभागार में नेशनल लाइब्रेरियन दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लाइब्रेरी विज्ञान के जनक डॉ. एस. आर. रंगनाथन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।

कक्षा सातवीं की छात्रा भूमिका यादव ने डॉ. रंगनाथन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन एवं योगदान की प्रेरक झलक प्रस्तुत की। इसके बाद विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष ओमप्रकाश ने इस दिवस के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणित के प्रोफेसर होने के बावजूद डॉ. रंगनाथन ने लाइब्रेरी विज्ञान को नई पहचान दी और उनके द्वारा प्रतिपादित पांच सूत्रों ने लाइब्रेरी साइंस जगत में क्रांतिकारी बदलाव लाया।

कार्यक्रम में ग्रीष्मावकाश के दौरान लाइब्रेरी विभाग द्वारा आयोजित रीडिंग चैलेंज में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही जुलाई माह की रीडर ऑफ द मंथ चुनी गई छात्रा विद्या यादव को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।

सम्मान प्राप्त कर बच्चों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी, जिससे विद्यार्थियों में और अधिक पढऩे की प्रेरणा जागृत हुई।

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रतीक जायसवाल ने अपने प्रेरक संबोधन में पुस्तकों एवं पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नियमित पठन की आदत विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया और विजेताओं को आशीर्वाद दिया।


अन्य पोस्ट