दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, 58 वाहन चालकों पर चला चालान, 32,500 वसूले
09-Aug-2025 2:47 PM
दंतेवाड़ा यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई,  58 वाहन चालकों पर चला चालान, 32,500 वसूले

सडक़ सुरक्षा और नियम पालन को लेकर कारली में विशेष चेकिंग अभियान दंतेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा/बचेली, 9 अगस्त। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंतेवाड़ा यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाई। गुरुवार को कारली क्षेत्र में  विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 58 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ?32,500 (बत्तीस हजार पाँच सौ रुपये) का समन शुल्क वसूल किया गया। यह कार्रवाई विभाग के उच्चाधिकारियो के निर्देश व मार्गदर्शन में  यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में की गई। बिना सीट बेल्ट 05, बिना हेलमेट 45, एलईडी लाइट का अवैध उपयोग 05, बिना लाइसेंसरू 01, तीन सवारी 02 कुल वाहन चालकरू 58 पर लगाया गया।

यातायात पुलिस द्वारा रोजाना सडक़ दुर्घटनाओं और मृत्युदर को कम करने के लिए नियमित रूप से जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके, नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।अभियान के दौरान चालकों को एलईडी लाइट का प्रयोग न करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, बिना लाइसेंस ड्राइविंग न करने, मालवाहक वाहनों पर सवारी न बैठाने, सही लाइट (अपर-डिपर) का उपयोग करने, नाबालिगों को वाहन न देने, ओवरस्पीड से बचने और स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाने जैसी हिदायतें दी गईं। यातायात पुलिस दंतेवाड़ा ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं और अपने परिवार को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें और सडक़ पर अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

इस कार्रवाई में यातायात प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, प्र.आर. संपत लाल, वीरेंद्र एक्का, आरक्षक ललित, कन्हैया, वीरेंद्र और इंद्रजीत मौजूद रहे।

 

 


अन्य पोस्ट