‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी एवं नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने गुरुवार शाम बलौदाबाजार नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान नगर की सफाई- सफाई, सौंदर्यीकरण सहित विकास कार्यों का जायजा लिया। नगर स्थित डेली सब्जी मार्केट का दौरा कर व्यवस्थित संचालन हेतु आवंटित चबूतरे मे ही सब्जी बेचने विक्रेताओं क़ो समझाईश देने के साथ यह भी निर्देशित किया गया कि यदि कोई सब्जी विक्रेता चबूतरे मे सब्जी नहीं बेचता है तो चबूतरा किसी अन्य सब्जी विक्रेता क़ो आवंटित कर दिया जाएगा। मार्केट एरिया मे सुव्यवस्थित आवागमन हेतु सडक़ किनारे सब्जी बेचने एवं दुकान का सामान सडक़ मे रखने पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दिये गए।
उन्होंने गार्डन चौक पर 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले अटल परिसर निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उक्त स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की जानी है। गार्डन चौक शहर के हृदय स्थल पर है एवं चौक में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए चौक का चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है इसलिए पूर्व से बना हुआ प्रवेश द्वार को मंदिर समिति से चर्चा कर सहमति उपरांत हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये।साथ ही चौक में घड़ी स्थापित करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके पश्चात् चिन्ना स्वामी तालाब का निरीक्षण के दौरान तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। रामसागर तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, बच्चों के खेलने के लिए झूला एवं ओपन जिम, बोटिंग की सुविधा, चौपाटी का विस्तार तथा तालाब से लगे अरविंद उद्यान में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने निर्देशित किये। मुरुम तालाब, देवराहा तालाब एवं ट्रांसपोर्ट नगर के लिए प्रस्तावित स्थल का अवलोकन कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की घोषणा के अनुरूप शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को व्यवस्थित करने हेतु ग्राम लिमाही में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित कर दिया गया है। मुरूम तालाब के पास निर्मित चौपाटी के समीप आबंटित दुकानों को शुरू नहीं करने पर सम्बंधित क़ो नोटिस जारी करने तथा खाली जगह पर अन्य शहरों की तर्ज पर बेहतर चौपाटी विकसित करने के निर्देश दिये गये। मुरूम तालाब में लंबे समय तक पानी ठराव के लिए विषेशज्ञों से संपर्क कर आवशयक परामर्श लेने के निर्देश दिये गये।
देवराहा तालाब के पास यातायात विभाग की मांग अनुसार ऑटो स्टैण्ड निर्माण हेतु स्थल चिन्हांकन करने निर्देशित किया गया । शासन के निर्देशानुसार शहर के व्यवस्थित विकास हेतु आगामी 5 वर्षो के लिए मास्टर प्लान तैयार करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिया गया। इस प्लान में सभी वार्डो को सम्मिलित कर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से तैयार करने निर्देशित किया गया। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत जिले के सभी निकायों को बेहतर रैंक लाने निर्धारित मापदण्डों के अनुसार शहरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु कार्य करने के निर्देश दिये। नगर के मुख्य सडक़ के डिवाइडर की मरम्मत, रंगाई -पोताई कराने तथा सडक़ किनारे की घास एवं झाडिय़ों की साफ-सफाई के भी निर्देश दिये गए।
इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र महाले एवं स्थानीय पार्षदगण सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के कार्यकारी संचालक शुभम रंगारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर एक बेहद सुरक्षित और गैर-प्रदूषणकारी ईंधन है। वर्तमान समय में देश में 75 प्रतिशत नागरिक इसका उपयोग घरेलू उपयोग के लिए कर रहे हैं। 60 प्रतिशत घरेलू सिलेंडरों का उपयोग अवैध रूप से व्यावसायिक स्थानों पर किया जा रहा है। इनमें 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडरों का उपयोग 35 प्रतिशत है जबकि 16 किलोग्राम या अन्य व्यवसायिक सिलेंडरों के मामले में 25 प्रतिशत कच्चे बिल का उपयोग खतरनाक तरीके से किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन सोलंके के आदेशानुसार में शहर-शहर जाकर जन जागरूकता के कार्यक्रम कर रही है। इस कार्यक्रम में लोगों को जगाने और जागरूक करने की दृष्टि से जिले में प्रेसवार्ता के माध्यम से फाउंडेशन द्वारा पत्रकार वार्ता कर घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर एवं एलपीजी वाहनंो में भरे जाने का खुलासा किया गया तथा शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई।
घरेलू सिलेंडरों का एलपीजी वाहनों में इस्तेमाल खतरनाक
उन्होंने बताया कि देश में घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल एलपीजी वाहनों में भी खतरनाक तरीके से किया जा रहा है। ऑटो एलपीजी वाहनों की दैनिक खपत की तुलना में 70 फीसदी चालक इलेक्ट्रिक मोटर पंप की मदद से बेहद खतरनाक तरीके से घरेलू सिलेंडर में एलपीजी भरते हैं। पहले भी बड़े हादसे हो चुके हैं लेकिन ऑटो एलपीजी पंपों से सिर्फ 30 फीसदी अधिकृत एलपीजी ही बेची जा रही है। आज ऑटो एलपीजी 52रु. रुपये प्रति लीटर बिकता है और इसका माइलेज भी अच्छा है।
बलौदाबाजार, 23 मार्च। कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक बदलाव करते हुए सुमित्रा को बलौदाबाजार जिला कांग्रेस क ी नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। सुमित्रा की यह नियुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं की सहमति से की गई है। सुमित्रा के अध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। उन्हें एक कुशल संगठनकर्ता और जमीनी स्तर पर सक्रिय नेता के रूप में जाना जाता है। उनकी नेतृत्व क्षमता और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपनी नियुक्ति पर सुमित्रा ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया और कहा कि वह जिले में कांग्रेस को और अधिक मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। एआईसीसी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जिला बलौदाबाजार के पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत गबौद्ध रहने वाली 43 वर्षीय सुमित्रा घृतलहरे ने एमएससी (गणित) और नर्सिंग की पढ़ाई की है। राजनीतिक क्षेत्र में उनका अनुभव काफी समृद्ध है। वह दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं और वर्तमान में इंडियन नेशनल कांग्रेस की सदस्य हैं। इसके अलावा वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री के रूप में भी कार्यरत हैं।
वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सुमित्रा को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस जिले में और अधिक सशक्त और संगठित होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। पुलिस ने ओडिशा से एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि थाना पलारी की टीम ने ग्राम रोहांसी सेमरिया रोड, टेमरी नाला के पास घेराबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों संजू पारधी और राजकुमार पारधी को पकड़ा। उनके पास से कुल 2.139 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 हजार आंकी गई। इस मामले में थाना पलारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, ये आरोपी गांजा ओडिशा के खरियार रोड निवासी कैलाश साहू से खरीदते थे। इसके बाद पुलिस टीम ने विवेचना को आगे बढ़ाते हुए आरोपी कैलाश साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह पूर्व में गिरफ्तार संजू पारधी और राजकुमार पारधी को गांजा सप्लाई करता था।
पलारी पुलिस ने आरोपी कैलाश साहू को 19 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव साझा किये गए जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे 4 विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार एवं भाटापारा हैं।कुल 1014 मतदान केंद्र एवं मतदाताओं की संख्या 954702 है जिसमें 191644 पुरुष एवं 193748 महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के निर्देशानुसार मतदाता सूची मे अद्यतन हेतु पुनरीक्षण
की कार्यवाही की जाती है जिसमें नाम जोडऩे एवं विलोपन सहित अन्य कार्यवाही भी शामिल है। बैठक मे भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि विजय केशरवानी ने मतदाता की मृत्यु होने पर मतदाता सूची से नाम विलोपन की प्रक्रिया मे पारदर्शिता के लिए नगरीय निकाय से मृत्यु प्रमाण पत्र बनने पर सम्बंधित बीएलओ मृत्यु प्रमाण पत्र संकलित कर ईआरओ के पास जमा कराए और ईआरओ के द्वारा मतदाता सूची से विलोपन की कार्यवाही करने के सुझाव दिये । उन्होंने सयंत्र मे काम करने वाले मतदाताओं के स्थानांतरण होने के बाद भी स्थानीय मतदाता सूची से नाम स्थानंतरित नहीं होने की समस्या के समाधान के लिए संबंधित संयन्त्र के अधिकारी से जानकारी लेकर विलोपन की कार्यवाही कराने का सुझाव दिये। इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि हितेंद्र ठाकुर ने मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने तथा प्रत्येक गांव मे मतदान केंद्र बनाने का सुझाव दिया। इसीतरह राजनीतक दल के प्रतिनिधियों ने ईव्हीएम से वोटिंग मे कम से कम 10 मतदान केंद्रों के व्हीव्हीपैट की पर्ची मिलान का सुझाव दिया गया।
कलेक्टर ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से लिखित मे भी सुझाव लेने तथा उन सुझावों क़ो संकलित कर भारत निर्वाचन आयोग क़ो प्रेषित करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी क़ो दिये।
बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल शेट्टे, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि संजय श्रीवास सहित आम आदमी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार क़ो राष्ट्रीय जल मिशन अंतर्गत जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण एवं जल की बर्बादी क़ो रोकने के लिए जिले के ग्राम पंचायतों मे विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जल शपथ कार्यक्रम मे सरपंच पंच, स्व सहायता समूह की महिलाओां एवं ग्रामीणों ने शपथ ली।
कार्यक्रम में संगोष्ठी एवं सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें जल संरक्षण के महत्व क़ो बताया गया। इसके साथ ही जल शक्ति अभियान के उद्देश्य जल संरक्षण क़ो बढ़ावा देना, जल की बर्बादी क़ो रोकने प्रेरित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। जिले में बोर्ड परीक्षा अंतिम चरण में है। दसवीं की परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी जबकि 12वीं की 28 मार्च को समाप्त होगी। प्रदेश में सभी 36 मूल्यांकन केंद्रों में 26 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएंगे।
शहर के चक्रपाणि हाई स्कूल को भी मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां दूसरे जिलों से उत्तर पुस्तिकाएं जाचने के लिए आए आएंगे।
जिला शिक्षा हिमांशु भारतीय ने बताया कि 23 मार्च को उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केदो में पहुंच जाएगी। मई के दूसरे सप्ताह में बोर्ड के नतीजे जारी होने की संभावना है। मुख्य विषयों की परीक्षा 24 मार्च तक समाप्त हो जाएगी इसलिए मूल्यांकन का काम शुरू किया जा रहा है।
शिक्षाविद सेवानिवृत प्रोफेसर एस एन पाध्ये ने बताया कि बोर्ड एग्जाम की कॉपियां जाचने में 20 से 25 दिन का समय लगेगा इसके बाद रिजल्ट तैयार करने में भी कुछ दिन लगेंगे इसे देखते हुए मई में ही रिजल्ट जारी होने की संभावना है। पिछले कुछ वर्षों से 10वीं 12वीं का रिजल्ट बढ़ रहा है। पिछली बार दसवीं का रिजल्ट 68.79 प्रतिशत और 12वीं का रिजल्ट 76.87 प्रतिशत था
पिछले साल शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वालों की सूची जारी की थी इसमें बलौदाबाजार जिले के छह व्याख्याता ग्रेड 1 में आए हैं। उनकी जांच हुई कॉपियां में रिबेल रिटोटलिंग के बाद 20 से 40 अंक बढ़े थे। इसमें अंग्रेजी के व्याख्याता नरेंद्र कुमार वर्मा, अर्थशास्त्र के व्याख्याता मोहनलाल वर्मा, हिंदी व्याख्याता जगदीश प्रसाद पटेल व ईश्वर लाल साहू और गणित के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार साहू व डीपी बघेल के नाम शामिल है। ये सभी व्याख्याता 3 साल तक मूल्यांकन कार्य से वंचित रहेंगे, साथ ही उनके एक सेवानिवृत्ति वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा भी की गई है।
परिपक्व मत्स्य प्रजनकों की पहचान एवं रख-रखाव सहित निरोगी रखने के बताए उपाय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। जिले के विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम रामपुर स्थित प्रदेश का एक मात्र मोनो सेक्स तिलापिया हेचरी एम.एम. फिश सीड कल्टीवेशन प्राइवेट लिमिटेड फिश फार्म का उत्तरप्रदेश एवं ओडिशा के किसानों ने विगत दिनों भ्रमण किया।
किसानों ने मोनो सेक्स तिलापिया प्रजाति की मछली बीज (स्पान) का उत्पादन, वृहद एवं मध्यम आरएएस, मतिन-मण्डल एक्वाटेक जैनेटिक्स केन्द्र एवं कलस्टर में निर्मित नर्सरियों में मत्स्य बीज (फाई एवं फिंगरलिंग) उत्पादन एवं मत्स्य कल्चर का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान मत्स्य कृषकों को परिपक्व मत्स्य प्रजनकों की पहचान एवं रख-रखाव सहित निरोगी रखने के उपाय बताए गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मार्च। श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस दौरान कार्यस्थल पर सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावशाली पलों की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया।
एक सप्ताह तक चले इस आयोजन के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई गतिविधियां आयोजित की गई, जैसे सुरक्षा पर आधारित पोस्टर बनाना, सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता, सुरक्षा भाषण, खतरों की पहचान के लिए प्रतियोगिताएं, सुरक्षा क्विज़, ड्राइवर प्रशिक्षण कार्यशालाएं और अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण। कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने इन पहलों में सक्रियता से हिस्सा लिया और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। एक सप्ताह तक चले आयोजन के पश्चात समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सुरक्षा विभाग से शैलेंद्र राठौड़ ने पूरे सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण दिया। कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने सुरक्षा शपथ ली, तथा कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण के निर्माण के लिए अपने समर्पण की पुष्टि की।
सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों ने सुरक्षा की थीम पर कव्वाली एवं कविताएं पेश कीं, और बड़े ही रचनात्मक तरीके से कार्यस्थल सुरक्षा का संदेश प्रसारित किया।
इस अवसर पर पंकज कुमार, यूनिट हैड, श्री रायपुर सीमेंट प्लांट ने कर्मचारियों से कहा कि उन्हें सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए तथा कार्यस्थल पर खतरों की संभावना को रोकने के लिए ‘स्टॉप एण्ड इंटरवेन’ दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हर कर्मचारी अपने में एक सुरक्षा अधिकारी है। साथ ही उन्होंने सुरक्षा एवं अच्छी हाउसकीपिंग के बीच के कनेक्शन पर भी रोशनी डाली। उन्होंने सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी और उनकी सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार, वी.डी. सिंह, अक्षय जैन, मनोज जैन, मनोज शर्मा, बिमल झा, आशीष माहेश्वरी और आरिफ़ मोहम्मद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। प्रोग्राम का समापन एचआर टीम से मोहम्मद तबरेज़ ने किया, जबकि शैलेंद्र राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बलौदाबाजार, 22 मार्च। गर्मी सीजन में बिकने वाले खाद्य पदार्थ जांच खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा की गई। इस दौरान पेय पदार्थो के गुणवत्ता हेतु सैपल लिया गया और कमियों क़ो दूर करने नोटिस दी गई।
टीम के द्वारा भाटापारा के साईं सेल्स से हिंद पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और ब्ल्यू पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की गुणवत्ता एवं लेबल जांच हेतु खाद्य नमूना का लिया गया। इसी तरह मेसर्स अवधेश गुप्ता पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर प्लांट का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने नोटिस दिए। खाद्य नमूना क़ो राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा एवं वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मार्च। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाइक चोरी के केस पर काम करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी शातिर चोर बीते 15 महीने से बाइक और दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से कुल 16 चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
बलौदाबाजार पुलिस की साइबर सेल और राजादेवरी थाना पुलिस को लगातार बाइक चोरी की घटनाओं के बारे में शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों की जांच की गई तो पुलिस को नया लीड मिला। इस लीड के तहत पुलिस को एक ऐसे नेटवर्क का पता चला जो चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के काम में एक्टिव था. खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। इस पूछताछ में बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ।
बाइक चोरी में शामिल तीनों लोग भीड़ भाड़ वाले इलाकों जैसे की बाजार, अस्पताल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से बिना लॉक वाली बाइक चुराते थे। उसके बाद इसे खुफिया ठिकानों पर छिपाने का काम करते थे. रीकोकला गांव में इसे छिपाकर रखा जाता था. जिससे पुलिस की नजर से बचा जा सके. उसके बाद जब चोरी का मुद्दा शांत होता था तो यह ग्राहक तलाश कर बाइक को बेच देते थे।
जिन तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनमें खिरोद डडसेना, कीर्तन डडसेना और जगेंद्र यादव है। खिरोद डडसेना रीकोकला गांव का रहने वाला है। यह पेशे से मजदूर है. ये चोरी की बाइक को घर में छिपाने का काम करता था। कीर्तन डडसेना भी रीकोकला गांव का निवासी है. अभी रायपुर के बोरिया खुर्द में रहता है और एक इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। यह बाइक बेचने का काम करता था। जगेंद्र यादव लोहारपथरा जिला धमतरी का रहने वाला है. यह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहता था। बाइक चोरी के तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी साइबर सेल की मुस्तैदी से हुई। बलौदाबाजार पुलिस की साइबर सेल को इन आरोपियों की गतिविधियों की भनक लग गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों के पास से 16 चोरी की बाइक बरामद की गई है।
बलौदाबाजार के एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीम ने इस गिरोह को पकडऩे में शानदार काम किया है. बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में डर था, लेकिन अब इस गिरोह का पर्दाफाश होने से निश्चित रूप से अपराध पर रोक लगेगी. आगे भी हमारा एक्शन जारी रहेगा. जांच अभी जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
लोगों से पुलिस की अपील
दोपहिया वाहन चोरी की वढ़ती वारदात को लेकर बलौदाबाजार पुलिस ने लोगों से अपील की है. पुलिस ने लोगों को सजग रहने को कहा है. लोगों से हमेशा अपनी मोटरसाइकिल को लॉक रखने को कहा है. पब्लिक प्लेस में सीसीटीवी वाले पार्किंग स्थलों पर इसके इस्तेमाल करने की सलाह पुलिस ने लोगों को दी है. पुलिस ने लोगों से ऐसे केस में तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा है. इसके साथ ही संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की भी अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 21 मार्च। जनपद पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता अनंत, उपाध्यक्ष भोला वर्मा और 25 जनपद सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 मार्च। पंचायत राज व्यवस्था की व्यापक जानकारी देकर प्रभावी नेतृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विकासखंड कसडोल अंतर्गत नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार क़ो जिला पंचायत संसाधन केंद्र मे किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल ने विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा सरपंचों को पंचायत संचालन, प्रशासनिक प्रक्रियाओं, वित्तीय प्रबंधन और ग्रामीण विकास से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिए गए।
भूजल स्तर गिरने से जलाशयों में पानी का टोटा, पंप की धार पतली, खेतों में दरारें
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 मार्च। जिला मुख्यालय के चारों ओर 10 किलोमीटर के दायरे में लगभग हर दिन हैवी ब्लास्टिंग हो रही है। इससे निकलने वाले चूना पत्थर से सीमेंट बनाकर कंपनियां मालामाल है। बतौर रॉयल्टी सरकार भी अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। इसकी वजह से रवान समेत एक दर्जन से ज्यादा गांव पर जल संकट गहराता जा रहा है। प्लांट्स में पैमाने से ज्यादा गहरी खदानें खोदी गई है। उस पर भी लगातार हैवी ब्लास्टिंग के चलते भीतरी चट्टानों में बड़ी दरारें आ गई है।
नतीजा यह कि अब खदान गहरी होने से आसपास के पूरे इलाके का भूजल चट्टानों की दरारों से रिसकर प्लांट एरिया में इक_ा हो रहा है। यहां खदानों में इतना पानी है कि कंपनियां इससे अपनी बड़ी-बड़ी मशीन ठंडी कर रही है। इसके सारे काम आसानी से चल रहे हैं।
इधर, इलाके का भूजल स्तर गिरने से आसपास के जलाशयों में जल का टोटा है। बलौदाबाजार के प्रमुख कुकुरदी और छुहिया जैसे डैम मार्च के मध्य में ही सूखने की कगार पर हंै। इसके अलावा रवान समेत आसपास के गांव के हैंडपंप और कुएं भी सूख रहे हैं। अभी पूरा अप्रैल, मई और आधा जून बाकी है।
आलम यह है कि नल जल के तहत लगे सरकारी बोर भी जवाब दे रहे हैं। तालाबों में थोड़ा बहुत जो पानी बचा है वह इस कदर मटमैला की निस्तारी लायक भी नहीं कुल मिलाकर जिला मुख्यालय के चारों ओर जहां तक प्लांट फैले हैं वहां ग्राउंड वाटर लेवल गड़बड़ है। खास तौर पर रवान में यहां अभी सीमेंट प्लांट में खदानों का विस्तार तेजी से जारी है। और ज्यादा पड़ताल करने पर यह जानकारी भी सामने आई की कुछ प्लांट्स में खदान के अंदर बोर करवाए गए हैं। मतलब आने वाले दिनों में जब इन खदानों का पानी सूखेगा तो कंपनियां बोर के जरिए जमीन के और भी भीतर तक पानी चूसने के लिए तैयार बैठी है। इधर पीने के पानी को तरस रही जनता पूछ रही है यह कैसी व्यवस्था है।
5 साल में रवि फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई
भूजल स्तर गिरने का बुरा असर खेती किसानी पर भी पड़ा हैं। पांच साल पहले जहां मुख्यालय के चारों ओर खेत हरी फसल से लहलहा रहे होते थे वे आज बंजर पड़े हैं। किसानों ने बताया कि इलाके में जिस दु्रतगति से प्लांट्स का विस्तार हो रहा है। उसके बाद खेत रवि फसल लायक नहीं रह गया है। सिंचाई के लिए जलाशयों में वैसे ही पानी नहीं है। ऊपर से ग्राउंड वाटर लेवल सूखने से खेतों में दरारें अलग पडऩे लगी हैं। जिन किसानों के खेतों में ट्यूबवेल लगा है उन्हें भी कुछ खास फायदा नहीं हो रहा। पानी की कमी से इन ट्यूबवेल की धार भी इतनी पतली हो चुकी है जो किसानों के लिए काम कि नहीं।
जल स्तर गड़बड़ाने वाले लोगों से पानी बचाने कहते हैं...
'
इस पूरे मामले में सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जिला मुख्यालय समेत आसपास के सभी गांव में जल संरक्षण के लिए दीवार लेखन करवाए गए हैं। बड़े-बड़े अक्षरों में एक-एक बूंद पानी सहने और संदेश देने वाले यह स्लोगन उन्हीं कंपनियों ने लिखवाया है, जिनकी खदानों ने पूरे इलाके का भूजल सोख लिया हैं।
बलौदाबाजार, 21 मार्च। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलौदाबाजार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्यम स्थापित करने के लिये इच्छुक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है। ऋण सहायता हेतु आवेदन करने के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कक्ष क्रमांक 63, 71 में संपर्क कर सकते है । योजना अंतर्गत नवीन या विद्यमान माईक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमों यथा मसाला उद्योग, मुरमरा (मुर्रा), पोहा, मिनी राईस मिल, राईस मिल, आटा चक्की, पशु आहार उद्योग, दलिया, बेकरी उत्पाद, आचार, पापड़, नमकीन, भुजिया, चिप्स, मिष्ठान निर्माण, जैम जैली, जूस एवं पल्प तथा अन्य फल एवं सब्जी प्रसंस्कण उद्योग इत्यादि को ऋण सहायता राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। योजना में प्रोजेक्ट लागत के 35 प्रतिशत पर क्रेडिट-लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है।
अधिकतम सब्सिडी 10 लाख रू. तक प्रति उद्यम है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा इसके लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए श्री जितेन्द्र धिरही, प्रबंधक मोबाईल नंबर-90988-98088, श्री प्रमोद कुमार टण्डन, प्रबंधक मोबाईल नंबर-98935-72140 एवं दीपक कुमार सोनी सहायक प्रबंधक मोबाईल नंबर- 79879-20066 पर भी संपर्क कर सकते है साथ ही वेबसाईट से भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
महिला प्रसाधन नहीं, सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई नहीं हो रही
ट्रैफिक बेतरतीब तालाबों की भी सफाई नही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 मार्च। पिछले लंबे समय से नगर पालिका के चुनाव को लेकर चल रही रंगत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद थम गई है स्थिति सामान्य हो गई है। 30 साल पुरानी नगर पालिका में फिर नई सरकार बनी है। वार्डवार पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में जनता ने अपना नुमाइंदा चुन लिया है। अब जिम्मेदारों की भारी है। अभी से यह सवाल किये जा रहे हैं कि विकास के आईने में कुछ नया दिखा पाएगी या पूर्व की भांति परंपरागत कार्यों के निर्वहन तक ही पूरी दौड़ रहेगी।
बहरहाल, शहर में नाली, पानी, बिजली, सडक़, शौचालय, जल निकासी जैसे जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने की जादोजहद खत्म नहीं हुई है। अव्यवस्थित सब्जी बाजार मुख्य मार्ग का अतिक्रमण गंदगी से अटे पड़े शहर की प्रमुख तालाब पार्किंग का अभाव महिला प्रधान जैसी कई मूलभूत सुविधाओं के लिए पालिका की ओर से कोई प्रयास नजर प्रयास नहीं नजर आ रहा है।
पहले से बने पार्कों की अनदेखी
शहर में आमजन की सुविधा और शहर के सौंदरीकरण को लेकर एक भी उद्यान या पार्क का निर्माण नहीं किया गया है। पहले जो पार्क बनाए गए हैं, वह भी इन दिनों अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे हैं। इस संबंध में अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में आमजन को नवनिर्वाचित अध्यक्ष से उम्मीद है कि महिलाओं तथा बच्चों के लिए पार्क का निर्माण करवाया जाए
शहर में कहीं पार्किंग नहीं, सडक़ पर गाडिय़ां
शहर के भीड़ वाले इलाकों में पार्किंग व्यवस्था न होने से दो पहिया वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन की ओर से शहर में पार्किंग जोन बना दिए जाएं तो यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकता है। शहर के मुख्य मार्ग में दर्जन भर से अधिक बैंक हैं लेकिन किसी भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। शहर में तीन से चार मंजिला इमारत में दुकान वह होटल तो बन गए हैं लेकिन पार्किंग की सुविधा नहीं है।
8 महीने पहले ही बनाए थे
45 चबूतरे आवंटन भी
मुख्य बाजार के सब्जी विक्रेता भी अपने चबूतरो की बजाय सडक़ों पर ही दुकान लगाने लगे हैं। नगरी प्रशासन ने अपनी पैनी पसारी योजना के अंतर्गत 30-35 और चबूतरे बनाये आठ माह पहले ही और लगभग 45 चबूतरे बनाये, इस तरह कुल चबूतरों की संख्या लगभग 200 के पास पहुंच गयी, मगर अभी हालत यह है कि चबूतरे फिर से खाली पड़े हैं और सडक़ों पर व्यापारी दिख रहे हंै। सभी चबूतरा का आवंटन भी कर दिया गया है।
नगर पालिका को आय का स्रोत बनाने की जरूरत
नगर पालिका के पास आमदनी का ठोस कोई ठोस स्रोत नहीं है। पुरानी व्यवस्था के तहत गृहकर, जलकर ही आमदनी का मुख्य साधन है। नगर पालिका अपने कर्मचारियों को हार मान वेतन के रूप में 25 लाख रुपए खर्च करती है। इसमें सफाई कर्मियों से लेकर सीएमओ तक शामिल है। वहीं अगर नगर पालिका की कमाई का हिसाब लिया जाए तो सालाना आमदनी औसतन 2 करोड़ की है। उसे आय का स्रोत बढ़ाने की जरूरत है।
अतिक्रमण से अटा है मुख्य मार्ग
कुछ माह पहले ही नगर पालिका ने पैदल मुसाफिरों के लिए हो पौने दो करोड़ की लागत से पाथवे बनवाया मगर लगता है यह पाथवे भी उन अतिक्रमणकारियों को थाली में सजाकर सौंप दिया हैं। रंग बिरंगी लाइटों से सजी आइसक्रीम की बड़ी-बड़ी गाडिय़ां 10 से 15 फीट तक फैले फलों सब्जियों और कपड़ों के लंबे चौड़े स्टॉल फुटपाथ पर लगे हैं।
योजनाओं पर जल्द काम शुरू करेंगे -अध्यक्ष अशोक जैन
इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि शहर की प्रमुख समस्याओं जैसे तालाबों की सफाई मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण सब्जी बाजार की व्यवस्था पब्लिक टॉयलेट और पार्किंग की सुविधा को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। जल्द ही इस योजनाओं पर अमल शुरू किया जाएगा।
तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने निर्देश
बलौदाबाजार, 21 मार्च। सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल ने गत दिवस बलौदाबाजार जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकड़ी और दशरमा क़ा दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण) अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों एवं सम्बंधित कर्मचारियों क़ो तेजी से आवास निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।सीईओ जिला पंचायत के द्वारा हितग्राही सोहन दास, सेवती बाई, जोधराम, सेवक राम मानिकपुरी के द्वाराप्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाए जा रहे आवासो का निरीक्षण किया गया। पंचायतों में कुछ हितग्राहियों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सेंट्रिंग प्लेट प्रदान किया गया है । इस दौरान जनपद सीईओ फकीरचरण पटेल, कार्यक्रम अधिकारी अविनाश पैंकरा, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पूजा केरकेट्टा, सब-इंजीनियर, तकनीकी सहायक, सरपंच,रोजगार सहायक,आवासमित्र, सक्रिय महिला उपस्थित रहे।
टोकन सिस्टम के जरिए भारी वाहनों को बेरोकटोक परिवहन की अनुमति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, जिला राजस्व वसूली के मामले में अग्रणी है, चाहे वह खनिज विभाग हो, यातायात विभाग या आबकारी विभाग। राज्य की आय में जिले का महत्वपूर्ण योगदान है। पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का दावा किया जाता है, लेकिन यह कार्रवाई ज्यादातर मोटरसाइकिल और छोटे वाहन चालकों तक सीमित रहती है, जबकि टोकन सिस्टम के जरिए भारी वाहनों को बेरोकटोक परिवहन की अनुमति दी जा रही है।
क्या है टोकन सिस्टम?
सूत्रों के अनुसार, जिले में वाहनों के निर्बाध आवागमन के लिए एक ‘टोकन सिस्टम’ चलाया जा रहा है। इस प्रणाली में छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग रंग के टोकन जारी किए जाते हैं, जो एक निश्चित राशि अदा करने के बाद मिलते हैं। यह टोकन पुलिस और परिवहन विभाग की अनुमति के समान काम करता है, जिससे वाहन चालक बिना किसी रोक-टोक के जिले में आवागमन कर सकते हैं। कुछ वाहन चालकों ने गोपनीयता की शर्त पर स्वीकार किया कि यह टोकन उन्हें निर्बाध परिवहन की सुविधा देता है। जिले में संचालित सीमेंट फैक्ट्रियों और रेत खदानों से रोजाना हजारों ओवरलोड वाहन गुजरते हैं, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
बड़े वाहन चालकों पर कार्रवाई क्यों नहीं?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस केवल ग्रामीण मोटरसाइकिल चालकों पर सख्ती दिखा रही है, जबकि ओवरलोड ट्रक और बड़े वाहन आसानी से गुजर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले बड़े वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, जबकि रोजी-रोटी के लिए शहर आने वाले बाइक सवारों को निशाना बनाया जाता है।
व्यापार पर भी पड़ रहा असर
व्यापारियों के अनुसार, पुलिस की सख्ती से गांव से आने वाले लोगों की संख्या घट रही है, जिससे बाजारों की बिक्री प्रभावित हो रही है। लोग शहर आने से बच रहे हैं, क्योंकि जितने का सामान खरीदने आते हैं, उससे ज्यादा का चालान भरना पड़ता है।
इस मामले में जब यातायात डीएसपी अमृत कुजुर से बात की गई तो उन्होंने पहले ऐसी किसी भी व्यवस्था से इंकार किया, लेकिन जब भाटापारा में शिकायत की बात कही गई तो उन्होंने जांच जारी होने की बात कही। हालांकि, यह बयान स्पष्ट रूप से इस टोकन सिस्टम की मौजूदगी की ओर इशारा करता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 मार्च। विधानसभा के सुहेला तहसील के ग्राम बुडग़हन के किसान हीरालाल साहू द्वारा तहसील कार्यालय में तहसीलदार के सामने जहर सेवन मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के संयोजन में गठित जाँच समिति के सदस्य पूर्व विधायक जनकराम वर्मा,कृषक कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, पूर्व जि़लाध्यक्ष दिनेश यदु, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर,सुहेला ब्लॉक के अध्यक्ष भूनेश्वर वर्मा ने कलेक्टर दीपक सोनी से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए किसान के उपचार के लिए समुचित व्यवस्था करने तथा जिले के राजस्व विभाग में व्याप्त मनमानी सहित किसानों को शीघ्र न्याय मिलने सहित अनेक बिंदुओं पर माँग सुझाव सहित चर्चा की गई।
कांग्रेस नेताओं ने अपनी जाँच की जानकारी देते हुए बताया कि बुडग़हन के किसान हीरालाल साहू का राजस्व प्रकरण तहसीलदार सुहेला में विचाराधीन था। होरीलाल साहू तहसीलदार के कार्य और व्यवहार से क्षुब्ध था।
घटना के दिन तहसीलदार द्वारा होरीलाल साहू को उसके पुत्र और पुत्री के सामने अपमानित किया गया। पीडि़त द्वारा आत्महत्या कर लेने की बात कहने पर संबंधित अधिकारी द्वारा जाओ मर जाओ कहा गया, जिसके कारण उसने तहसील कार्यालय में सबके सामने जहर पी लिया,उस दौरान किसी ने बीच बचाव का प्रयास नहीं किया गया। सुहेला और बलौदाबाजार के अस्पताल में चिकित्सा संतोषजनक नहीं होने के कारण उसके परिजन एक निजी अस्पताल में ईलाज करा रहें हैं,जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जांच समिति के सदस्य कांग्रेस नेताओं ने जनसामान्य से की गई जानकारी के अनुसार कलेक्टर से हीरालाल साहू के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करे और पीडि़त किसान को मुआवज़ा दे। हीरालाल साहू के समस्त प्रकरण पर अविलंब निराकरण हो। आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले अधिकारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण चलाकर उसे दंडित किया जाए ताकि बाकी अधिकारी उससे सीख ले सके।
किसानों के लंबित राजस्व प्रकरण निर्धारित समय पर निराकृत किया जाना सुनिश्चित किया जाये। ऑनलाइन करने में जो त्रुटि हुई है उसे संबंधित लोग स्वयं संज्ञान लेकर ठीक करें,क्योंकि उस त्रुटि के लिए भूमिस्वामी जि़म्मेदार नहीं है। राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और मनमानी पर लगाया जाये। कलेक्टर ने कहा कि पूरी घटना पर प्रशासन की नजर है,मैं स्वयं भी अस्पताल जाकर किसान के स्वास्थ्य की जानकारी लिया था। किसान की चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी।प्रशासन किसी से कोई भेदभाव नहीं करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 मार्च। जिले के ग्राम कासियारा में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। भवन निर्माण कार्य के दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से दोनों भाई हादसे का शिकार हो गए। यह घटना लवन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9. 30 बजे सोमनाथ पटेल (26) और तुकाराम पटेल (42) पिता द्वारिका पटेल मकान की छत पर काम कर रहे थे।
इस दौरान लोहे का सरिया उनके हाथ में था, जिसका एक सिरा अचानक छत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट का तेज झटका लगते ही दोनों भाई छत से नीचे गिर पड़े।
घटना के समय वहां एक 10 साल की बच्ची भी मौजूद थी, जो बाल-बाल बच गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे दोनों भाइयों को तुरंत जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी के बंगले के पास लगी नर्सरी में देर रात अचानक आग की लपटें उठते ही फैलने लगी, जिससे आसपास रहने वाले लोगों में हडक़ंप मच गया। वहीं कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने रात्रि गश्त के दौरान इसे देखा और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना रात लगभग दो बजे के आसपास की है। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चला है, पर यह कयास लगाया जा रहा है कि मुख्य मार्ग में यात्री प्रतीक्षालय है, जहां देर रात तक कुछ युवा बैठे रहते हैं तथा धूम्रपान आदि करते हैं। हो सकता है कि किसी ने जलती हुई सिगरेट फेंक दी हो और पतझड़ के कारण सूखे पत्तों में आग लग गई हो।
फिलहाल, कोतवाली पुलिस की जागरूकता व दमकल की मुस्तैदी से आग पर काबू पाने से लोगों ने राहत की सांस ली है और एक बड़ी घटना टल गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा,19 मार्च। सरयूपारीण ब्राम्हण समाज एवं अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति नारी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सरयू सदन में भव्य रंगोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या मे सभी ब्राम्हण प्रकोष्ठ के महिलाओ की भागीदारी रही।
आयोजन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन सहित समस्त मातृशक्तियों द्वारा भगवान परशुराम राधा कृष्ण की पूजा-अर्चना से हुआ। अतिथि स्वागत की कड़ी मे उपस्थित अतिथियों में अखंड ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ मार्गदर्शिका सीमा शिवरतन शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष उषा मिश्रा, प्रांतीय महासचिव चन्द्रकिरण शर्मा, आशा शर्मा, गौड़ ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बबीता भृगु का स्वागत समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं तिलक सहित होली प्रतीक अर्पित कर स्वागत किया गया।
अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति नारी प्रकोष्ठ भाटापारा ईकाई अध्यक्ष कविता शर्मा के सफल संचालन मे आयोजित भव्य रंगोत्सव मे विविध परिधानों से सज्जित महिलाओं द्वारा उल्लास उमंग के साथ भक्तिमय छटा बिखेरी गई। राधा कृष्ण की मनोरम झांकी प्रस्तुत करते हुए नृत्य गीत एवं भजन प्रस्तुति के साथ ही जमकर रंग गुलाल की छटा बिखरी। गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुई भजन की कड़ी के साथ ही सुमधुर फाग गीतों एवं मनोरम नृत्य की छटा रंगोत्सव को भव्य बना गयी कवियत्री वंदनागोपाल शर्मा द्वारा काव्यपाठ भी किया गया ।उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने उदबोधन मे समस्त सदस्यों को होली महापर्व की शुभकामनाएं दी गयी।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी द्वय ममता दीवान एवं सरिता शर्मा ने बताया कि रंगोत्सव आयोजन के तहत नृत्य गीत भजन एवं फाग गीतों की संपन्नता के पश्चात सम्मान की कड़ी प्रारंभ हुई जिसके तहत अधिवक्ता निशा शर्मा की संघर्षशीलता एवं शासकीय अधिवक्ता की उपलब्धि का सम्मान अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया,लालसोट ब्राम्हण महिला प्रकोष्ठ की नव मनोनीत अध्यक्ष नेहा अश्वनी शर्मा का सम्मान दुपट्टा एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया वहीं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रियंका तिवारी का सम्मान अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।
स्वल्पहार के पश्चात आयोजन का समापन हुआ, आभार प्रदर्शन सरयूपारीण ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा निशा शर्मा द्वारा किया गया, आयोजन को सफल बनाने मे समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यो जिनमे सुषमा मिश्रा,भावना शुक्ला सीमा तिवारी,उमा शर्मा,मीता शर्मा,किरण उपाध्याय,श्वेता मिश्रा, लता शर्मा,शशि पाण्डेय,डॉ सीमा अवस्थी,स्वर्णलता त्रिवेदी,किरण तिवारी,शिवानी शर्मा,,रोमा शर्मा,तृप्ति शुक्ला,शालिनी तिवारी, अनिता दुबे, रश्मि तिवारी,अंजलि दुबे,रितु तिवारी,सुनीला पाण्डेय,संध्या तिवारी,मिनाक्षी शर्मा आदि की अहम भागीदारी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 मार्च। जनपद पंचायत बलौदाबाजार परिसर में रविवार, 16 मार्च को नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित कई बड़े नेता, अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिसर की सफाई को लेकर जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आ रही है।
दो दिन बीत जाने के बावजूद जनपद पंचायत परिसर में फैली गंदगी को हटाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई है, जिससे आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
गंदगी बनी खतरा, मवेशियों की जान पर बन आई
जनपद पंचायत बलौदाबाजार परिसर में शपथ ग्रहण समारोह के बाद फैली गंदगी अब मवेशियों के लिए खतरा बन गई है। परिसर में बिखरे पत्तल, डिस्पोजल और पन्नियों को गाय-भैंस जैसे आवारा मवेशी खा रहे हैं, जिससे उनकी सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है। प्लास्टिक और पन्नी खाने से मवेशियों के बीमार होने और यहां तक कि जान जाने का खतरा बना रहता है। जिम्मेदारों की लापरवाही न सिर्फ परिसर की स्वच्छता को प्रभावित कर रही है, बल्कि बेजुबान जानवरों के लिए भी घातक साबित हो रही है। अगर जल्द सफाई नहीं कराई गई, तो यह बड़ी समस्या बन सकती है।
गंदगी का अंबार, बदहाल व्यवस्था
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद जनपद पंचायत परिसर में जगह-जगह पत्तल, डिस्पोजल कप, पानी की बोतलें, नाश्ते के पैकेट की पन्नियां और पॉलिथीन बिखरी पड़ी हैं। पूरा परिसर कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुका है, जिससे वहां आने-जाने वाले लोग बेहद परेशान हैं। जनपद कार्यालय में प्रतिदिन अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं, लेकिन फैली गंदगी के कारण परिसर की सूरत बदहाल नजर आ रही है।
स्वच्छता विभाग के रहते भी सफाई का अभाव
जनपद पंचायत के अधीन बाकायदा एक स्वच्छता विभाग कार्यरत है, जिसका मुख्य कार्य क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है। इसके बावजूद, जनपद पंचायत कार्यालय में ही सफाई की अनदेखी की जा रही है। सवाल उठता है कि जब खुद पंचायत कार्यालय की यह स्थिति है, तो पंचायत क्षेत्र के अन्य गांवों में सफाई व्यवस्था कैसी होगी?
कार्यक्रम सफल, लेकिन सफाई की जिम्मेदारी किसकी?
यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी सरकारी कार्यक्रम के बाद कचरे की अनदेखी की गई हो। अकसर बड़े आयोजनों के बाद सफाई को लेकर प्रशासन की लापरवाही देखने को मिलती है। जनपद पंचायत का यह कार्यक्रम भले ही बड़े नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया, लेकिन कार्यक्रम समाप्त होते ही परिसर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी से सबने आंखें मूंद लीं।
कौन लेगा जिम्मेदारी?
जनपद पंचायत कार्यालय आने वाले लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि जब खुद जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रम के बाद सफाई नहीं की जा रही है, तो आम नागरिकों को
स्वच्छता का संदेश कैसे दिया जाएगा?
नागरिकों का कहना है कि एक तरफ सरकार ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर सरकारी संस्थानों में ही गंदगी का यह आलम है।
भाटापारा, 19 मार्च। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ भाटापारा के तत्वावधान में सुभाष बाजार स्थित पेंशनर भवन में होली मिलन समारोह हुआ। इसी दौरान वरिष्ठ पेंशनर कमल नारायण यदु का 71वां जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता एवं पार्षद नरेंद्र यदु मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ के प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण (सत्तू) पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश जाधव, पार्षद चंद्रशेखर चक्रधारी और वरिष्ठ पेंशनर जेएल शुक्ला उपस्थित थे।
ग्राम दतरेंगी से आई फाग गीतों की टोली ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी। नगाड़ों की थाप पर बुजुर्ग पेंशनर झूम उठे। फूलों की होली खेली गई। वरिष्ठ पेंशनर कमल नारायण यदु और पत्रकार सत्यनारायण पटेल ने मंच पर केक काटकर जन्मदिन मनाया।
सत्यनारायण पटेल ने कहा कि बुजुर्गों के सानिध्य में जन्मदिन मनाना सौभाग्य की बात है। नरेंद्र यदु ने कहा कि पेंशनर 62 वर्ष की उम्र के बाद भी समाज के लिए सक्रिय हैं, यह सराहनीय है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 मार्च। बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में हुए तोडफ़ोड़ और अग्निकांड मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में आम आदमी पार्टी का जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया भी शामिल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी है।
अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया, पुलिस ने अब तक इस मामले में 191 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। आरोपियों में बहुतों को न्यायालय से जमानत भी मिल चुकी है। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस अभी भी अग्निकांड में संलिप्त आरोपियों की तलाश कर रही है।
आरोपियों में दीपक धृतलहरे दशरमा, सुशील बंजारे भाटागांव, भुवनेश्वर सिंह डहरिया बलौदाबाजार हैं।
15 और 16 मई 2024 की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोडफ़ोड़ की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे, जिसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की, वहीं 10 जून को जैतखाम में तोडफ़ोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया. जहां प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।
इस हिंसक घटना में सरकारी संपत्तियों को 12.53 करोड़ रुपये का भारी नुकसान पहुंचा था। मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 43 मामलों में 187 लोगों को गिरफ्तार किया था।