बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 4 जुलाई। लोगों कि समस्याओं का त्वरित निरारण गांव में ही करने के उद्देश्य से बुधवार क़ो दूरस्थ वनांचल के विशेष पिछडी कमार जनजाति बाहुल्य ग्राम बल्दाकछार में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी, डीएफओ गणवीर धम्मशील, जनपद अध्यक्ष कुसुम पैकरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शिविर में शामिल हुए।शिविर में लोगों की समस्या सुनने के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों से प्राप्त लगभग 109 आवेदनों में से अधिकांश का निराकरण शिविर में ही किया गया। विभिन्न योजना के तहत हितग्राहियों क़ो लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि बल्दाकछार व अवऱई विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य गांव है जहाँ लोगों क़ो शासकीय योजनाओं का लाभ देने समय -समय पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार अंतर्गत औचक निरीक्षण में यहां आए थे और अनेक सौगात दिये थे। मुख्यमंत्री की घोषणा और निर्देशों का जिला प्रशासन द्वारा द्रुत गति से अनुपालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बांस शिल्प हेतु वन विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में बांस उपलब्ध कराया गया है। बांस से बने सामग्री विक्रय के लिए मार्केट उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। रोजगार की मांग पर निर्देशानुसार टिकेश्वर कि रोजगार दिलाया गया है। नदी में तटबंध निर्माण के लिए शासन क़ो प्रस्ताव भेजा गया है। गांव में 2 स्थानों पर सोलर हाई मास्ट लाईट लगाया जा रहा है। जंगल सफारी के लिए वाहन चलाने हेतु 30 युवाओ क़ो प्रशिक्षण एवं लाइसेंस दिया गया है।
अस्पताल व कॉलेज के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। लोगों क़ो शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए शासन -प्रशासन प्रतिबद्ध है। कलेक्टर ने सरपंच की मांग पर वार्ड क्रमांक 4 में सीसी रोड एवं ग्राम खैरा में रोड मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार करने कहा। इसके साथ ही हायर सेकेण्डरी स्कूल में हिन्दी एवं गणित विषय के व्यख्याता की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी क़ो निर्देशित किये।
शिविर में अतिथियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 हितग्राहियों क़ो आवास की चाबी सौंपी गई। इसके साथ ही क़ृषि विभाग द्वारा 6 किसानों क़ो स्पेयर पंप, उद्यानिकी विभाग द्वारा हंस वाहिनी स्व सहायता समूह क़ो 1 नग पावर स्पेयर पंप व पौधा वितरण, 3 लोगों क़ो मनरेगा जॉब कार्ड, सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत 15 छात्राओं क़ो एक -एक नग सायकिल, समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 नग व्हील चेयर व 2 नग छड़ी, 3 बुजुर्गों क़ो पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म किया गया।
इस अवसर पर सरपंच रमेश कुमार ध्रुव, सरपंच संघ उपाध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम आर. आर. दुबे विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।