बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 जुलाई। कहते है कुछ कर पाने की लगन हो तो कामयाबी आपके कदम छू लेगी और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है,एक छोटे से गांव के शिवम ध्रुव ने, जिन्होंने बनारस हिंदू विश्व विद्यालय से आईआईटी में सलेक्ट हुए, उनकी इस सफलता पर विधायक इन्द्र साव ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिवम ध्रुव और उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामना दी है।
उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि कागज अपनी किस्मत से उड़ता है लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से,किस्मत साथ ना दे, लेकिन काबिलियत हमेशा साथ देती है,ऐसे ही जुनून के साथ एक छोटे से गांव के रहने वाले शिवम ध्रुव ने अपनी काबिलियत के दम पर बनारस हिंदू विश्व विद्यालय में पढ़ाई कर आईआईटी में सलेक्ट हुए है।
शिवम शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे है,उनकी माता ललिता ध्रुव,पूर्व माध्यमिक शाला टोनाटार में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है।विधायक श्री साव ने शिवम को उसकी सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।