बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 4 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार क़ो विकासखंड कसडोल के दौरे पर निकले।
इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी ‘ब ’ का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भवन में जगह -जगह टूट -फूट होने और स्लैब के धंसने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीज़ीएमसी के इंजीनियर क़ो तकनीकी परीक्षण कराकर रिपोर्ट उच्च कार्यालय क़ो प्रेषित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने अस्पताल के चिकित्सक क़क्ष, एक्सरे रूम, महिला वार्ड, दवा वितरण क़क्ष, नेत्र परीक्षण क़क्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया।
उन्होने अस्पताल में स्टॉफ की संख्या, उपस्थिति, माह में डिलीवरी की संख्या, दवाईयो की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। ईलाज के लिए आने वाले ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार तथा अस्पताल की साफ सफाई पर ध्यान देने कहा
बताया गया कि पीएचसी भवन अर्जुनी का निर्माण सीज़ीएमएससी द्वारा वर्ष 2018 में किया गया है लेकिन तकनीकी खामी के कारण भवन के फर्श, दीवाल व स्लैब खराब हो रहे हैं। 10 बिस्तरीय अस्पताल में आरएमओ सहित कुल 9 स्टॉफ पदस्थ हैं। इस अस्पताल में हर माह लगभग 12 से 14 डिलीवरी होता है।
बरबसपुर में उल्टी -दस्त प्रभावितो का लिया जायजा
कलेक्टर श्री सोनी ने ग्राम बरबसपुर पहुंचकर उल्टी -दस्त से पीडि़त ग्रामीणों का हाल- चाल जाना और स्वास्थ्य के बारे में पूछ -ताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि 4 लोगों क़ो उल्टी- दस्त की शिकायत थी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया था। एक मरीज सीएचसी पलारी में भर्ती है। सभी की स्थिति अब ठीक है। कलेक्टर ने ग्रामीणों क़ो ताजा भोजन ग्रहण करने, पानी उबाल कर पीने तथा दूषित भोजन का परहेज करने की समझाईश दी। इस दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत पीएचई द्वारा बनाये गए पानी टंकी एवं बोर का भी अवलोकन किया और टंकी में पानी भरने व घर तक सप्लाई शुरु करने अधिकारियों क़ो निर्देशित किया।उन्होंने गांव के महामाया तालाब क़ो अमृत सरोवर के तहत विकसित करने सौन्दर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार करने कहा।
इस दौरान एसडीएम आर. आर.दुबे, सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी, बीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।