बलौदा बाजार

श्री सीमेंट संयंत्र के रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण पर किसानों ने जताई आपत्ति
05-Jul-2025 7:04 PM
श्री सीमेंट संयंत्र के रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण पर किसानों ने जताई आपत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 जुलाई। ग्राम सुहेला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा पिछले दिनों श्री सीमेंट लिमिटेड खपराडीह के लिए रेलवे लाइन हेतु क्षेत्र के नवापारा, बिटकुली, बासीन, बुडग़हन आदि गांव की भूमि को अधिग्रहण करने संबंधित अधिसूचना प्रकाशित की गई थी। जिस पर बासीन गांव के किसानों ने सिमगा एसडीएम के कार्यालय में जाकर सशर्त आपत्ति दर्ज कराई है।

आपत्ति करने वाले ठाकुर राम वर्मा, राम सिंह, बलिराम साहू, बिहारी लाल, चंद्र प्रकाश सहित किसानों ने अपनी भूमि पर कृषि कार्य कर जीवकोपार्जन करने तथा रेलवे लाइन निकल जाने से जीवकोपार्जन में कठिनाई होना बताते हुए कहा कि हमारे गांव से अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए रेलवे लाइन गई है जिसके आजू-बाजू से उक्त संयंत्र हेतु भी रेलवे लाइन निकल जा सकती हैं। लोगों ने रेलवे द्वारा अधिग्रहित खसरा नंबर की पूरी भूमि खरीदने प्रभावित कृषक परिवार से एक व्यक्ति को योग्यता अनुसार स्थाई रोजगार और प्रभावित होने वाले सहित सभी कृषकों के कृषि कार्य हेतु आने-जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग बनने की मांग की हैं।

 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूतेश्वर वर्मा ने खिलौरा, केसली, नवापारा, बिटकुली के किसानों द्वारा भी आपत्ति दर्ज करने की जानकारी देते हुए कहा कि सैकड़ो किसानों की भूमि अधिग्रहण प्रभावित करने के बजाय अल्ट्राटेक संयंत्र के लिए रेलवे लाइन के किनारे किनारे श्री सीमेंट के लिए भी रेलवे लाइन बिछाई जा सकती है, परंतु शासन प्रशासन द्वारा एक उद्योगपति को लाभ दिलाने से अनेक किसानों के कृषि फार्म सिंचाई बांध नवापारा गांव दो भागों में बट जाएंगे वहीं इसकी जद में शासकीय पशु औषधालय  आंगनबाड़ी जैसे भवन भी आ रहे हैं।


अन्य पोस्ट