बलौदाबाजार, 27 दिसंबर। बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलकुंडा में कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु एवं जनपद सदस्य श्रीमती ललिता यदु ने मंगलवार को 11.26 लाख रु की लागत से गौठान एवं 6.90 लाख रु की लागत से चारागाह का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सरपंच रामकल्याण देवदास, उपसरपंच कामता प्रसाद पटेल, सचिव सुरेश कुमार निषाद, रोजगार सहायक बलराम पटेल, गुंजार पटेल, नेतराम पटेल, महावीर धु्रव, अरुन पटेल, सुखराम निषाद, जयराम धु्रव, कमल यादव, रामप्रकाश यादव, दुलारू पटेल, तरुण यादव, नरेंद्र साहू, कुलदीप साहू, विनय वर्मा, राजू पटेल आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।