छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार समारोह 2020 में राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल मोड में प्रदेश के शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिले के दो शिक्षक को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में व्याख्याता एलबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा मोहम्मद सईद कुरैशी और शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दीवानभेड़ी शशिकला कठोलीया को 21 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम द्वारा वर्ष 2020 में राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा की गई। जिसमें राजनांदगांव के दो शिक्षक शीला सोनी प्रधानपाठक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घुमका और विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दीवानभेड़ी शामिल है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, सहायक संचालक शिक्षा विभाग संगीता राव, साक्षरता अभियान से रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशु मुक्त एवं शहर को साफ -सुथरा व स्वच्छ रखने के साथ-साथ दुर्घटना मुक्त रखने हेतु 1 जुलाई से रोका-छेका संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पशुपालकों से इस हेतु संकल्प पत्र भी भराया जा रहा है। नगर निगम सीमाक्षेत्र में संकल्प अभियान चलाने निगम आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है। निगम के कर्मचारी प्रतिदिन घुमंतू मवेशी पकडऩे एवं संकल्प पत्र भराने का कार्य कर रहे है। गुरुवार को तक 586 संकल्प पत्र निगम क्षेत्र के पशुपालकों से भराए गए तथा 20 घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ की गयी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने तथा दुर्घटना मुक्त रखने, रोका-छेका संकल्प अभियान निगम सीमाक्षेत्र में चलाया जा रहा है। अभियान में लगे कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन आवारा पशुओं को पकडऩे तथा संकल्प पत्र भराने का कार्य किया जा रहा है। जिसके प्रतिदिन घुमन्तू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को नंदई हाट बाजार, भारत माता चौक, कामठी लाइन, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, इमाम चौक से 20 घुमन्तू मवेशियों को पकड़ा गया। गत् दिनों 12 मवेशी पकड़े गए थे और आज तक निगम सीमाक्षेत्र के 8359 मवेशी संख्या के 586 संकल्प पत्र मवेशी मालिकों से रोका- छेका संकल्प पत्र भराया गया। जिसमें सभी पशु मालिक अपने पालतू मवेशियों को अपने स्थान पर रखने, सडक़ों पर आवारा घूमने, खुला नहीं छोडऩे तथा फसलों व उद्यानों में पालतू मवेशियों का प्रवेश स्वयं रोकने संबंधी संकल्प पत्र भराया जा रहा है। यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। उन्होंने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिक अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांधकर रखने तथा चौक-चौराहों व सडक़ों पर घूमने पशुओं को खुला न छोडऩे की अपील की है। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों व सडक़ों पर खुला घूमते पाए जाने पर पशुओं को नगर निगम अमला द्वारा पकडक़र कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना का भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौंपा जाएगा।
लखोली वार्ड के संतोषी नगर के बाशिंदों ने मांगा 30 साल का पट्टा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। शहर के लखोली वार्ड के संतोषी नगर के सैकड़ों बाशिंदों ने शुक्रवार को नगर निगम के मुख्य द्वार पर नियमित पट्टे की मांग लेकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से वार्ड के बाशिंदे अस्थाई रूप से निवासरत हैं। लगातार प्रशासन की ओर से बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है। ऐसे में संतोषी नगर के सैकड़ों बाशिंदों ने 30 साल के लिए स्थाई पट्टा दिए जाने की मांग लेकर प्रदर्शन किया।
वहीं पट्टा नहीं दिए जाने की सूरत में वार्डवासियों ने एकमत होकर अन्यत्र विस्थापन का विरोध करने का निर्णय लिया है। वार्डवासियों का कहना है कि जिस जगह सालों से बस्ती बसी हुई है, वहां से दूसरे जगह जाना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। नगर निगम आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि निगम प्रशासन मौजूदा स्थल में ही सभी के स्थाई बसाहट पर ध्यान दे। इधर सैकड़ों बाशिंदों ने नारेबाजी करते हुए निगम के सामने हंगामा किया। 30 साल के लिए पट्टा जारी करने की मांग करते बाशिंदों ने कहा कि कई परिवार में छोटे बच्चे से लेकर उम्रदराज निवासरत हैं। ऐसे में दूसरे स्थान में शिफ्ट होने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। भाजपा नेता की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूष शामिल थे।
पार्षद के प्रयास से हमालों को मिला न्याय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। पार्षद गगन आईच के सार्थक प्रयास से उन 15 हमालों को पुन: रोजगार में लौटने का मौका मिला, जिन्हें ठेकेदार द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य से बेदखल कर दिया गया था।
ज्ञात हो कि विगत 22 वर्ष से एफसीआई में लगातार काम करने वाले उन 15 हमालों को ठेकेदार द्वारा हाल ही में बिना किसी नोटिस व पूर्व सूचना के बेवजह काम से निकाल दिया गया। जिसकी वजह से कोरोना काल के इस विपरीत हालात में अचानक उनके सामने परिवार पालने की एक विकट समस्या खड़ी हो गयी। वे पुन: रोजगार में लौटने के लिए हरसंभव प्रयास किए। शिकायत भी किए, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन सभी हमालों ने पार्षद गगन आईच को अपनी आप बीती बतायी, फिर गगन आईच ने तत्काल अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष उन सभी हमालों के साथ जाकर पूरे मामले से अवगत कराया।
एसडीएम ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगायी और सख्त लहजे में चेतावनी देते कहा कि उन सभी हमालों को बिना नोटिस के नहीं निकलना है तथा उन सभी के लिए तात्कालिक वैकल्पिक कार्य व्यवस्था तैयार करें। एसडीएम ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि भविष्य में सभी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा ठेकेदार को सभी का पंजीयन कराने कहा।
एसडीएम द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई और हमालों को पुन: रोजगार और अपार खुशी मिली। वे सभी बेहद खुश दिखे, इस प्रयास के साथ-साथ उन्हें न्याय दिलाने के लिए उन सभी ने पार्षद गगन आईच की प्रशंसा करते धन्यवाद ज्ञापित करते अनुविभागीय दंडाधिकारी के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। 18 सीनियर पुरूष/महिला छग प्रदेश वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप नगर पालिका वेटलिफ्टिंग संघ दल्ली राजहरा बालोद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 23, 24 एवं 25 जुलाई को हिस्सा लेने राजनांदगांव की टीम रवाना हुई।
राजनांदगांव जिला भारोत्तोलन संघ व जय भवानी व्यायाम शाला के संरक्षक पुरूषोत्तम आजमानी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के जिले के टीम का गठन किया गया। पुरूष वेटलिफ्टर खिलाड़ी मौलेश यादव, तुषार सोनी, रितेश यादव, मिथलेश सोनकर, गौरव सोनकर, अनंत मंडावी, वैभव देवांगन व महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव, रंजना यादव, अंजली सिन्हा, मानसी यादव, सोनली यदु, दामनी सिन्हा, कोमल गुप्ता, नेहा सोनकर, एकता बंजारे व रिमझिम मैगी शामिल हंै।
श्री आजमानी ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के लिए खिलाडिय़ों का चयन जिला स्तरीय भारोत्तोलन चयन स्पर्धा से किया गया है। इस टीम के कोच अजय लोहार व मैनेजर अशोक श्रीवास है। इस सभी खिलाडिय़ों की सफलता व चयन पर जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रशिक्षक, कार्यकारिणी सदस्यों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी है। उक्त जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।
ज्ञापन सौंपकर पूर्व सीएम के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। पेगासस मामले में राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की शिकायत करते कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
महापौर का आरोप है कि 2017 में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से इजराईल से आए प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की थी। इजराईल की सर्विलांस कंपनी एनएसओ ग्रुप साफ्टेवयर पेगासस का उपयोग करती है, जिसके जरिये देशी-विदेशी पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की जासूसी करने की नियत से फोन टेपिंग की गई।
महापौर श्रीमती देशमुख का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भी डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर फोन टेपिंग की गई है, इसलिए जांच कराने के लिए पुलिस से शिकायत की गई है।
महापौर का यह भी कहना है कि निजता की उल्लंघन के तहत पूर्व सीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। इस दौरान आसिफ अली, सिद्धार्थ डोंगरे, विनय झा, मधुकर बंजारी, चंपू गुप्ता, पूर्णिमा नागदेवे समेत नगर निगम के अन्य पार्षद व कांग्रेस संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।
लखोली वार्ड के संतोषी नगर के बाशिंदों ने मांगा 30 साल का पट्टा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। शहर के लखोली वार्ड के संतोषी नगर के सैकड़ों बाशिंदों ने शुक्रवार को नगर निगम के मुख्य द्वार पर नियमित पट्टे की मांग लेकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से वार्ड के बाशिंदे अस्थाई रूप से निवासरत हैं। लगातार प्रशासन की ओर से बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है। ऐसे में संतोषी नगर के सैकड़ों बाशिंदों ने 30 साल के लिए स्थाई पट्टा दिए जाने की मांग लेकर प्रदर्शन किया।
वहीं पट्टा नहीं दिए जाने की सूरत में वार्डवासियों ने एकमत होकर अन्यत्र विस्थापन का विरोध करने का निर्णय लिया है। वार्डवासियों का कहना है कि जिस जगह सालों से बस्ती बसी हुई है, वहां से दूसरे जगह जाना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। नगर निगम आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि निगम प्रशासन मौजूदा स्थल में ही सभी के स्थाई बसाहट पर ध्यान दे। इधर सैकड़ों बाशिंदों ने नारेबाजी करते हुए निगम के सामने हंगामा किया। 30 साल के लिए पट्टा जारी करने की मांग करते बाशिंदों ने कहा कि कई परिवार में छोटे बच्चे से लेकर उम्रदराज निवासरत हैं। ऐसे में दूसरे स्थान में शिफ्ट होने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। भाजपा नेता की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूष शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि चेम्बर के कार्य में सहयोग करने एवं गतिशील बनाने चेम्बर में पदधिकारियों का विस्तार करते राजनांदगांव जिला इकाई हेतु संरक्षक, अध्यक्ष, महामंत्री, कार्यकारी महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रवक्ता, सलाहकार एवं कार्यकारिणी सदस्य आदि पदों पर मनोनयन किया गया है।
इसमें संरक्षक श्रीकिशन खंडेलवाल, संतोष अग्रवाल, बहादुर अली, गुरमुखदास वाधवा, सूर्यकांत चितलांग्या, सलाहकार सुशील पसारी, सुनील अग्रवाल, जरनैल सिंह भाटिया, रूबी गरचा, ओमप्रकाश कांकरिया, किशोर बेलावाला, सुनील मुंदड़ा, संतोष सावा, गिरीश सोनछत्रा, अशोक मोदी, शरद अग्रवाल, रईस अहमद शकील, राजेन्द्र जैन, गिरधारी तलरेजा, कुलबीर सिंह छाबड़ा, कोमल सिंह राजपूत, जितेन्द्र मुदलियार, श्रीचंद आहूजा, नथमल कोटडिय़ा, राजा भोजवानी, राजेश बैद, रामकुमार गुप्ता, दशरथ शर्मा, अशोक तेजवानी, शाहिद भाई, विक्रांत सिंह, दीपक भाटिया, अध्यक्ष शरद अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज खंडेलवाल, महामंत्री संजय रिजवानी, कार्यकारी महामंत्री रेखचंद जैन, कोषाध्यक्ष आनंद चोपड़ा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भूतड़ा, भागचंद गिडिय़ा, पवन डागा, संजय तेजवानी, गिरधारी पंजवानी, आलोक बिंदल, रमेश डागा, संजय बहादुर सिंह, राजू भंसाली, घनश्याम नी, मंत्री अशोक अग्रवाल, अर्जुन वाधवानी, सिद्धेश बरडिय़ा, रियाज अब्बासी, प्रतीक अग्रवाल, सैय्यद मतीन अहमद, विमल अग्रवाल, आलोक तिवारी, पवन गणशानी, कुणाल शर्मा, सुशील माहेश्वरी, गौरव खंडेलवाल, प्रवक्ता विनेश चोपड़ा, मीडिया प्रभारी संजय लढ्ढा, ग्रीटर कमेटी गोवर्धन ललवानी, संजय छाजेड़ को शामिल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते यह उम्मीद की है कि सभी पदाधिकारी प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के हित में कार्य करते छत्तीसगढ़ चेम्बर को एक नयी ऊचाईयों पर लेकर जाएंगे। चेंबर के प्रदेश संरक्षक अनिल बरडिया व प्रदेश मंत्री राजा माखीजा ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है।
राजनांदगांव, 22 जुलाई। भाजयुमो जिला मंत्री गोलू सूर्यवंशी की माता गोदावरी देवी सूर्यवंशी का गत् दिनों निधन हो गया था। पूर्व आरडीए अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश वक्ता संजय श्रीवास्तव अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान शोक संतप्त परिवार से मिलने जमातपारा स्थित निवास पहुंचे। श्री श्रीवास्तव ने स्व. गोदावरीदेवी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मृतात्मा की शांति के लिए कामना करते शोक परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर बलविंदर सिंग भाटिया, दुर्गेश यादव, अनुराग चौरसिया, विवेक शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
राजनांदगांव, 22 जुलाई। वार्ड नं. 29 लखोली नाका चंडी मंदिर के पास विधायक निधि अंतर्गत 3 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का महापौर हेमा देशमुख ने आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, मधुकर वंजारी, गणेश पवार, उत्तरा अरूण दामले, गप्पू सोनकर, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, रानू जैन, गगन आईच, आशीष डोंगरे समेत अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के प्रकाश यादव, कैलाश शर्मा, दिनेश शर्मा, पप्पू मरकाम, आशीष श्रीवास्तव, मनीष यादव, विनोद यादव, टीकम मिश्रेकर, अभिषेक शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण हो जाने से क्षेत्रवासियों को आयोजनों में सुविधा होगी। प्राथमिकता के आधार पर इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व उप अभियंता आयुषी सिंह एवं निगम का अमला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 22 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ्लैगशिप योजना नरवा, घुरवा, गरूवा, बाड़ी के लिए सभी संबंधित विभाग कृषि, उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय, हथकरघा, मछली पालन एवं पशु पालन विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन करें। गौठान में सभी विभागों की सहभागिता एवं सक्रियता दिखनी चाहिए। कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि महाविद्यालय किसानों को कृषि की वैज्ञानिक तरीकों से अवगत कराने मॉडल प्रस्तुत करें। सभी विभाग किसानों की आजीविका तथा उनकी आय बढ़ाने की गतिविधियों पर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने कहा कि मुनगा पौष्टिक तत्वों से भरपूर है और इसके अन्य उत्पाद भी बनाए जा सकते हैं। मुनगा सभी पोषण वाटिका में प्राथमिकता से लगाएंं। जिससे आंगनबाड़ी में बच्चों को सहज उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र एवं उद्यानिकी विभाग को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं गौठानों में व्यापक पैमाने पर मुनगा लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रागी, कोदो, कुटकी की फसल लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। उक्त बातें उन्होंने गौठान के लिए कृषि, उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय, मछली पालन, पशुपालन एवं हथकरघा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में कही।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि सभी संबंधित विभाग किसानों के हित में कार्य करें और उन्हें जितना हो सके प्रशिक्षित करें और बताएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि फिल्ड में जाए और किसानों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी देकर प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि महाविद्यालय शैक्षणिक संस्थान है और उनके द्वारा किफायती तकनीक का उपयोग करते हुए कृषि का अच्छा प्रदर्शन करने से किसान प्रोत्साहित होंगे।
इस अवसर उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. देवरस, सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा, सहायक संचालक कृषि टीकम ठाकुर, सहायक संचालक मत्स्य पालन गीतांजलि गजभिए, सहायक संचालक इंद्रराज, आत्मा योजना के राजू एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कहा-समस्या का निराकरण नहीं होने पर सडक़ में आने की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 22 जुलाई। शहरीय क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के लिए यदि ग्रामीण क्षेत्रों में जानबूझकर पॉवर कट कर सप्लाई रोकी गई तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो फिर किसानों व ग्रामीणों को लेकर सडक़ पर आउंगी और इसके लिए केवल अफसर ही जिम्मेदार होंगे। सप्ताहभर से चल रहे पावर कट व लो-वोल्टेज से परेशान क्षेत्रवासियों ने खुज्जी विधायक छन्नी साहू को अपनी पीड़ा बताई तो विधायक श्रीमती साहू ने मंगलवार को बिजली कंपनी के ईडी को मोबाइल पर कहा कि यदि शहरी क्षेत्रों में बिजली बहाली के लिए यदि जानबूझकर अंबागढ़ चौकी व छुरिया ब्लॉक में सप्लाई रोका गया तो वे परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
सप्ताहभर से क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस मुद्दे को लेकर अब ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को घेरना शुरू कर दिया है। शिकायतों और समस्याओं को लेकर विधायक श्रीमती साहू ने मंगलवार को विद्युत कंपनी के ईडी टीके मेश्राम से मोबाइल में सवाल-जवाब किया।
विधायक ने नाराजगी जाहिर करते कहा कि शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पॉवर कट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जानबूझकर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रोकी गई तो यह उचित नहीं होगा। विधायक ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के साथ है और उनकी जनता परेशान हुई तो वे सभी को साथ लेकर सडक़ में आ जाएंगी। इसके लिए कंपनी ही जिम्मेदार होगी। विधायक श्रीमती साहू ने चीफ इंजीनियर से कहा कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण कराए।
सत्ता पक्ष कर रहा है गांधीगिरी तो विपक्ष दे रहा है अल्टीमेटम
बिजली गुल व लो-वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए जहां सत्ता पक्ष से जुड़े कांग्रेस नेता व पदाधिकारी जहां गांधीगिरी कर व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे हैं। वहीं विपक्ष के प्रतिनिधि अल्टीमेटम व ज्ञापन सौंपकर बिजली कंपनी से व्यवस्था को बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में जहां कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी बिजली कंपनी के अधिकारियों को गुलदस्ता व फूल भेंटकर बिजली आपूर्ति को नियमित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं भाजपा के पदाधिकारी बिजली अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर उन्हें चेतावनी दे रहे हैं कि यदि जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे आंदोलन के लिए सडक़ पर आएंगे। इधर बिजली मुद्दे को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। सत्ता पक्ष व विपक्ष इस मुद्दे को लेकर अब सडक़ में आने लगे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गुरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र मानपुर के ग्राम बसेली का मॉडल गौठान मल्टी एक्टीविटी केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा है। इस गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाएं विभिन्न गतिविधियों से आत्मनिर्भर बन रही है। इसके साथ ही वनांचल क्षेत्र की महिलाओं को गौठान में रोजगार मिल रहा है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने ग्राम बसेली के मॉडल गौठान में की जा रही विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने गौठान के महिलओं से चर्चा कर उनके कार्यों की जानकारी ली और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाएं आर्र्थिक गतिविधियां कर आत्मनिर्भर हो रही है। यह गौठान अन्य गौठानों के लिए आदर्श गौठान है। उन्होंने गौठान में वर्मी कम्पोस्ट, बाड़ी, चारागाह, पौधरोपण के साथ महिलाओं द्वारा किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गौठान में फलदार पौधा, सहजल, अदरक एवं हल्दी का पौधा लगाएं।
कलेक्टर सिन्हा ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गौठान के प्रत्येक समूह अलग-अलग कार्य करें। समूह की सभी महिलाओं को आय प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही कार्य सतत रूप से चलना चाहिए। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट का निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट पैकेजिंग के पैकेट में स्वसहायता समूह का नाम जरूर लिखे। उन्होंने गौठान में संधारित रजिस्टर का अवलोकन कर कहा कि अन्य गौठानों द्वारा इसका अनुकरण किया जाए। गौठानों में चल रहे कार्यों का हिसाब-किताब जरूर रखें। ग्राम सचिव रेणुका बारसागढ़े ने बताया कि गौठान में 164 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट निर्माण किया जा चुका है और सभी का विक्रय कर दिया गया है।
कलेक्टर सिन्हा ने ग्राम सरखेड़ा के गौठान का निरीक्षण कर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में तेजी लाएं। उन्होंने गौठान में शेड निर्माण के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करें और स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए कार्य प्रारंभ कराएं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम मानपुर राहुल रजक, जनपद सीईओ डीडी मंडले, तहसीलदार सुरेन्द्र उर्वशा, नायब तहसीलदार श्रेजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। सांसद संतोष पांडेय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि राजनांदगांव जिले सहित वनांचल के भोले-भाले वनवासियों को सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा षडयंत्रपूर्वक परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले जानबूझकर सोसायटियों में कम खाद भेजकर केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई, जो भूपेश सरकार पर उल्टा भारी पड़ गया। जबकि रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से बात करने पर मंत्री द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि मांग के अनुसार केंद्र ने डीएपीए यूरिया और अन्य जरूरी खाद छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध करा दिए हैं। वनांचल के मटिया, सोमाटोला, मटेवा, हनईबन में ऑनलाइन एंट्री को बहाना बनाकर स्थानीय विधायक ने सरकार और अपनी कमजोरी को छुपाने का प्रयास किया है।
उपलब्ध खाद में से प्रत्येक किसान को दो-दो बोरी खाद का फरमान स्थानीय विधायक ने किस तकनीकी के सहारे जारी कर दिया, समझ से परे है। उन्हें इतना ज्ञान होना चाहिए कि खाद का संबंध रकबा से है, प्रति किसान से नहीं।
सांसद ने कहा कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विषय मेरे संज्ञान में लाने पर उनके द्वारा कलेक्टर राजनांदगांव से बात की गई है। केन्द्रीय सहकारी बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले एक हफ्ते के बाद ही खाद सोसायटी तक पहुंचेगी, जो सरकार की अकर्मण्यता तथा किसानों के प्रति उदासीनता, संवेदनहीनता की निशानी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव एवं उनसे संबद्ध जिले के विभिन्न 23 मान्यता प्राप्त कर्मचारी-अधिकारी संघो/संगठनों के अनुरोध पर कलेक्टर ने 20 जुलाई को जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत की।
बैठक के प्रारंभ होने के पूर्व फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को कर्मचारियों के हित में प्राथमिकता से आहूत करने पर कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट करते आभार जताया। तत्पश्चात फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. टांडेकर ने सभी संगठनों से प्राप्त शासकीय सेवकों की समस्याओं से संबंधित पत्रों की नस्ती संलग्र कर प्रस्तुत की। फेडरेशन के जिला महासचिव श्री ब्यौहरे ने कलेक्टर को बैठक के एजेंडा में शामिल करने कर्मचारियों के हित से जुड़े चर्चा के बिंदुओं की सूची सौंपी, जिन्हें कलेक्टर ने पढक़र सभी बिंदुओं को एजेंडा में लेने उपयुक्त एवं आवश्यक बताते इन्हीं बिन्दु पर चर्चा प्रारंभ की।
बैठक में पूरनलाल साहू, बीएस मंडावी, सीएल चंद्रवंशी, रफीक खान, संतोष चौहान, मुकुल साव, पीआर झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, पीएल साहू, हरीशचंद यादव, लेखराम मात्रा, भीषम ठाकुर, सुदेश यादव, गीता जुरेशिया, बीपी चंद्राकर, अरूण देवांगन, उत्तम फंदियाल, एनएल देवांगन, राघवेन्द्र सिंह, संजय सिंह, रामनारायण सिंह बघेल, महेश साहू, उपेन्द्र रामटेके, अजीत दुबे, सिद्धार्थ चौरे, ब्रिजभान सिन्हा, आनंदीराम रावटे, शरद शुक्ला, शिव देवांगन, शंकर साहू समेत लोकेश चंद्राकर, दीप्ती वर्मा, श्री मारकंडे, मिथिलेश चौधरी, एचआर सोम, उषाकिरण एवं अन्य उपस्थित रहे।
तैयारिया को लेें कलेक्टर ने ली बैठक
राजनांदगांव, 22 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 को जिला स्तरीय मुख्य समारोह सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बैठक में आयोजन से संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने कहा।
कलेक्टर ने बैठक में ध्वजारोहण, पुरस्कार वितरण एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आयुक्त नगर पालिक निगम को समारोह स्थल में विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने एवं दर्शकों की बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, माईक व पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल में मंच का निर्माण करने पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम को आवश्यक साज-सज्जा तथा वन विभाग को बेरिकेट्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सीएसईबी को विद्युत व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था तथा एसडीएम को बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेयजल, सुरक्षा, ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी संजय यादव, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह की नोडल अधिकारी इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, एसडीएम मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 22 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जिला स्तरीय पर्यवेक्षण एवं शिकायत समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख 58 हजार किसानों ने बीमा कराया है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पहले के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न हो इसके लिए सभी संबंधित अमले को प्रशिक्षण दें और पुस्तक एवं ब्रोशर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।कलेक्टर ने संवेदनशीलता से किसानों की शिकायत का इस माह के अंत तक निराकरण करने के निर्देश दिए। किसानों को योजना के नियम से संबंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए।
इसके लिए स्थानीय सरल भाषा का उपयोग करते जानकारी दें। कलेक्टर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 1 जून से 30 सितंबर तक कृषक पंजीयन करा सकते हंै। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। खरीफ 2021 से धान के साथ खरीफ की प्रमुख फसल मक्का, कोदो, कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को प्रति वर्ष 9 हजार प्रति एकड़ आदान सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत फसल विविधिकरण को प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि शासन या अन्य विभाग एवं संस्थाओं द्वारा अनावारी, सूखा, बाढ़, अकाल क्षेत्र घोषित किए जाने पर बीमा दावा देय नहीं होगा। जबकि बीमा दावा गणना आयुक्त भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में रैंडम नंबर के आधार पर आयोजित फसल कटाई प्रयोग मुख्य एवं अन्य अधिसूचित फसल हेतु 2 पटवारी एवं 2 ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी से प्राप्त वास्तविक उपज के आंकड़ों से की जाएगी। फसल उत्पादन के आंकलन के लिए अधिसूचित बीमा इकाई ग्राम में फसल कटाई प्रयोग आयोजित करने के उपरांत प्रयोग से प्राप्त वास्तविक उपज, थ्रेस-होल्ड उपज से कम प्राप्त होने पर बीमित किसानों को बीमित राशि के आधार पर दावा भुगतान किया जाएगा। वास्तविक उपज, थ्रेसहोल्ड उपज से अधिक होने पर दावा भुगतान की पात्रता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को यह जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने खरीफ 2020 में दावा भुगतान एवं लंबित भुगतान, रबी 2020-21 में फसल बीमा की अंतिम प्रगति एवं दावा गणना की अंतिम स्थिति, शत-प्रतिशत किसानों को फसल बीमा आवरण में लाने के संबंध में चर्चा की। इस अवसर जीएस धु्रर्वे, राजेश शर्मा, टीकम ठाकुर, राजू सहित कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं बीमा कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की प्रथम बैठक 20 जुलाई को रायपुर के कुशाभाउ ठाकरे परिसर में संपन्न हुई। बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता विधायक कुरूद अजय चंद्राकर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, भाजयुमो प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव, सह प्रभारी ओपी चौधरी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, प्रदेश महामंत्रीद्वय रितेश गुप्ता, टिकेश्वर जैन सहित वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन व अनुभव प्राप्त हुआ।
संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई तथा आने वाले दिनों में भाजयुमो को जमीन स्तर पर कांग्रेस सरकार की कुनीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करना है। इस बीच समस्त पदाधिकारियों से परिचय व संगठनात्मक परिचर्चा में राजनांदगांव जिले से भाजयुमो प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा, प्रदेश कन्याशक्ति संयोजिका मणिभास्कर गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक श्रोती, प्रदेश नरेंद्र हंसा, अनुराग चौरसिया, गोलू सूर्यवंशी उपस्थित थे।
कलेक्टर के हाथों मो. सईद और शशिकला को मिला पुरस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच शिक्षा के प्रति अलख जगाने वाले जिले के दो शिक्षकों को राज्यपाल ने सम्मानित किया है। गुरुवार को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मोहला ब्लॉक के अंग्रेजी व्याख्याता मो. सईद और दिवानभेड़ी की शिक्षिका शशिकला कठोलिया को पुरस्कृत कर उन्हें बधाई दी।
दोनों ने ऑनलाइन क्लासेस के जरिये विद्यार्थियों को पूरे कोरोनाकाल में नियमित तौर पर तालिम दी। मो. सईद मोहला ब्लॉक के एक कर्मठ शिक्षक माने जाते हैं। उनकी शिक्षा के प्रति लगन इस बात से साबित होती है कि उन्होंने शैक्षणिक कार्य के लिए अपनी 20 डिसमिल निजी जमीन को दान में प्रशासन को सौंप दिया। वहीं वह साइकिल से नक्सलग्रस्त वासड़ी और अन्य स्कूलों में जाकर अंग्रेजी से विद्यार्थियों को दक्ष करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसी तरह शशिकला कठोलिया भी एक समर्पित शिक्षिका के रूप में पहचान बना चुकी है। वह अशिक्षा के प्रति महिलाओं को प्रेरित करने के लिए पूरी सिद्दत के साथ कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों को उनकी अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए राज्यपाल ने सम्मानित किया है। कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने बधाई दी।
24 को आडिटोरियम में भव्य समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मनोनीत अध्यक्ष के रूप में नवाज खान 24 जुलाई शनिवार को वन मंत्री मोहम्मद अकबर और प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के विशेष आतिथ्य में विधिवत रूप से पदभार सम्हालेंगे। बताया जा रहा है कि खान शनिवार को एक समारोह में स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान होंगे। उनकी नियुक्ति को राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। राज्य सरकार की किसान केन्द्रित योजनाओं का क्रियान्वयन सहकारी बैंक के जरिये होना है।
बताया जा रहा है कि किसानों को लाभान्वित करने की योजनाओं को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप देने के इरादे से राज्य सरकार ने खान को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हितों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। बैंक अध्यक्ष के नाते खान किसानों को सरकार से जोडऩे के लिए काम करेंगे। बताया जा रहा है कि वन मंत्री अकबर और प्रभारी मंत्री अमरजीत के अलावा जिलेभर के दिग्गज कांग्रेसी नेता समारोह में उपस्थित रहेंगे। यह भी चर्चा है कि सहकारी नीतियों को लेकर वन मंत्री अकबर ने खान को पिछले दिनों रायपुर में मुलाकात के दौरान अहम सुझाव दिए हैं। उन्होंने अपनी सलाह में कहा कि मुख्यमंत्री के सोच के अनुरूप योजनाएं और कार्य संपादित करने की जिम्मेदारी खान पर होगी।
बताया जा रहा है कि अकबर सहकारी नीतियों के अच्छे जानकार माने जाते हैं। उनकी समझ अन्य नेताओं की तुलना में सहकारिता को लेकर काफी गहरी है। यही कारण है कि खान ने नियुक्ति होने के फौरन बाद अकबर से मुलाकात की है। वहीं उन्होंने अमरजीत भगत से भेंटकर समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है। यह तय है कि सहकारिता के मामलों में राज्य सरकार के प्रतिनिधित्व के तौर पर खान पर किसानों के बीच सकारात्मक माहौल बनाने की भी एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। बहरहाल 24 जुलाई को दोपहर बाद खान अध्यक्ष पद सम्हालेंगे। उनके समर्थक को लेकर व्यापक तैयारी करते हुए समारोह को यादगर बनाने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।
संगठनों की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध जिले के विभिन्न संघ एवं संगठनों की समस्याओं का निराकरण के संबंध में परामर्शदात्री समिति की बैठक ली।
कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सेवा में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक ही प्रक्रिया से गुजरते हैं। इनके वेतन वृद्धि, क्रमोन्नति, पदोन्नति, ग्रेच्युटी एवं पेंशन जैसे प्रकरण के लिए किसी को भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि सभी अधिकार एवं कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करें। पेंशन, जीपीएफ की राशि के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है इसमें सुधार करने की दिशा में कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग में समस्याओं को दूर करने के लिए आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कर्मचारियों के कल्याण के लिए सहायक संचालक शिक्षा को दायित्व सौंपने के निर्देश दिए एवं 15 दिन में प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा को इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी के वेतनमान, क्रमोन्नति, पदोन्नति समय पर होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सेवकों की समस्याओं का समुचित निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर सिन्हा ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सेवा पुस्तिका संधारण, जीपीएफ अग्रिम, प्रतिमाह वेतन पर्ची, कर्मचारियों की पदोन्नति के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने पटवारी प्रतिनिधि से कहा कि पटवारी आम जनता से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़े होते हैं। आम जनता को राहत दिलाने के लिए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करें। बैठक में लोकेश चंद्राकर, सीएल मारकण्डेय, एचआर सोम, डॉ. केएल टांडेकर, सतीश ब्यौहारे, पूरनलाल साहू, रविकांत यादव, बीएस मंडावी, सीएल चंद्रवंशी, सिद्धार्थ चौरे, पीएल साहू, हरीशचंद्र यादव, शिव कुमार वैष्णव, रफीक खान आदि उपस्थित थे।
गांवों में मलेरिया उन्मूलन के लिए साझा अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार 22 जुलाई 2021 मलेरिया उन्मूलन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के विकासखंड खैरागढ़ एवं छुईखदान अंतर्गत मध्यप्रदेश बार्डर क्षेत्र में ग्राम स्तर पर मास स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम अंतर्गत दोनों क्षेत्रों के गांवों में घर-घर सर्वे कर मलेरिया की जांच एवं उपचार किया जाएगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव डॉ. मिथलेश चौधरी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट डॉ. मनोज पांडे के मार्गदर्शन में सर्वे दल द्वारा विकासखंड खैरागढ़ के 17 ग्रामों एवं छुईखदान के 7 ग्रामों तथा मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र विकासखंड लांजी के 3 व बिरसा के 11 ग्रामों में मलेरिया मास स्क्रीनिंग कर का शत-प्रतिशत ग्रामीणों का रक्त जांच किया जाएगा। मलेरिया जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मरीजों का उपचार किया जाएगा एवं ग्रामीणों को मलेरिया से रोकथाम के लिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विकासखंड स्तर पर सर्वे दल का गठन किया गया है। सर्वे दल द्वारा गृह भेंट कर मास स्क्रीनिंग, दीवार लेखन एवं विभिन्न प्रचार-प्रसार की गतिविधियां की जाएगी। ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के लिए उपाय बताए जाएंगे। खंड चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि मच्छरदानी का उपयोग करने, फूल बाजु के कपड़े पहनने, अपने घरों के आसपास सफाई रखने से मलेरिया बचा जा सकता है।
कूलर, छत पर खुली पानी की टंकिया, फटे पुराने टायर ट्यूब, टूटे-फूटे मटके, बाल्टी, टीन एवं प्लास्टिक के डिब्बे, घर के सजावटी गमलों में पानी में, मनी प्लांट के पॉट के पानी में, मंदिर में कलश में बहुत दिनों से रखे पानी में, फ्रीज के नीचे ट्रे जहां पानी जमा होता है, नारियल के टूटे हुए टुकड़े जिसमें पानी जमा हो, कच्चे नारियल का पानी पीने के बाद फेक दिया जाता हैं, उसके अंदर बारिश का पानी जमा होने पर उसमें मच्छर की उत्पत्ति होती है। मच्छर उत्पत्ति क्षेत्रों को नष्ट करने से मलेरिया से बचा जा सकता है।
राजनांदगांव, 21 जुलाई। ढाबा रोड में बरबट्टी कुंआ के पास स्थापित ट्यूबलर पोल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटकर चोरी करने पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने चिखली पुलिस चौकी में एफ.आईआर दर्ज कराया है। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि अज्ञात तत्वों द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की दृष्टि से ढाबा रोड स्थित ट्यूबलर पोल को काटकर चोरी कर लिया गया है। जिससे नगर निगम को अनुमानित राशि 25 हजार रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। जिसके लिए अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध चिखली पुलिस चौकी में एफ.आईआर दर्ज कराया गया है।
पुलिस अफसरों को ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 21 जुलाई। मंगलवार को गंडई के पत्रकारों पर अचानकपुर पंचायत के तालाब में जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध उत्खनन की रिपोर्टिंग करते देख सरपंच और उनके गुर्गों ने हमला बोल दिया। उक्त मामले को लेकर गंडई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, वहीं पत्रकारों ने पुलिस अफसरों को कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर थाना घेराव कर सकते हैं।
बताया जाता है कि गंडई प्रेस क्लब के तीनों पत्रकार समाचार कवरेज करने के लिए ठाकुरटोला बीट जा रहे थे। उसी दौरान तालाब में अवैध उत्खनन देखकर तीनों रिपोर्टिंग करने तस्वीर ले रहे थे। इसी बीच मोहगांव सरपंच जगन्नाथ वर्मा और अचानकपुर सरपंच नरसिंग साहू एवं उनके 20 गुर्गों द्वारा पत्रकारों से डंडे से मारपीट करते जान से मारने की धमकी दी गई।
मारपीट में पत्रकार रवि रजक, नंदकिशोर साहू और रत्नेश कुलदीप को चोंटे आई। आनन-फानन में तीनों पत्रकारों को पैलीमेटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रवि रजक की गंभीर स्थिति को देखते उन्हें गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 से रिफर किया गया, जहां उपचार के बाद रवि रजक की हालत में सुधार आया। उक्त मामले को लेकर गंडई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिसमें धारा 294, 323, 34, 427, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते कार्रवाई के लिए जिला पत्रकार महासंघ राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार टीम के साथ पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। वहीं गंडई के पत्रकारों ने भी एसडीओपी को कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। बताया जाता है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं किया जाता तो गंडई थाना का घेराव स्थानीय सहित जिलेभर के पत्रकार कर सकते हैं। इस घटना की पत्रकार हरीशंकर साहू, विनोद नामदेव, रोहित देवांगन, सुखनंदन चतुर्वेदी, अवधेश मिश्रा, सौरव अग्रवाल, दामोदर वैष्णव, संजय नामदेव, मयंक सुराना ने कड़ी निंदा की।
एसडीओपी राजेश जोशी गंडई ने बताया कि जांच मोहगांव थाना के एसआई महेंद्र यादव द्वारा किया जा रहा है। पीडि़तों का बयान लिया जाएगा। पूरे मामले पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
राजनांदगांव, 21 जुलाई। शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में 19 से 25 जुलाई तक वन विक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम जिसका विषय इनकम टैक्स प्लानिंग विथ रेस्पेक्ट टू इन विजुवल एसेस विषय पर वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 19 जुलाई को किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निवेदिता ए. लाल के ने किया।
प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने अतिथि सीए अमिताभ दुबे एवं प्रमुख वक्ता सीए विवेक गोलछा तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते आयकर के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. लाली शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य की जानकारी दी।
कार्यक्रम की संचालिका डॉ. निवेदिता ए. लाल ने मुख्य अतिथि अमिताभ दुबे का स्वागत व अतिथि परिचय दिया गया। श्री दुबे ने पांच शीर्षक के अंतर्गत आय की जानकारी देते प्रतिभगियों को कार्यक्रम में शामिल होने की प्रेरणा प्रदान की। तत्पश्चात डॉ. नीता एस. नायर द्वारा प्रमुख वक्ता का परिचय दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में सीए विजय गोलछा को आमंत्रित किया गया। प्रमुख वक्ता द्वारा प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर की अवधारणा को बताया। आयकर के महत्व व उपयोगिता को बताया। करदाता की निवासीय स्थिति संबंधी नियमों को बताते बताया कि किन परिस्थितियों में भारतीय निवासी है एवं अनिवासी है इसकी जानकारी प्रदान की। आयकर के मुख्य 5 शीर्षक की आय तथा वेतन से आय, मकान संपत्ति से आय, व्यापार पेशे से आय, पूंजी लाभ एवं अन्य साधनों से आय संबंधित जानकारी प्रदान की।
उन्होंने आयकर मूलभूत नियमों से अवगत कराते गत वर्ष कर निर्धारण वर्ष, अग्रिम कर आदि महत्त्वपूर्ण संबंधित जानकारी प्रदान की। छात्राओं एवं अन्य उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का विजय गोलछा द्वारा उत्तर दिया गया। अंत में डॉ. लाली शर्मा विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग द्वारा अतिथि, प्रमुख वक्ता, प्राचार्य, कार्यक्रम की संचालनकर्ता, समस्त महाविद्यालय परिवार एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।