राजनांदगांव
देवडोंगर के ग्रामीणों ने मछली पालन कृषक के खिलाफ प्रशासन से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर। घुमका क्षेत्र के देवडोंगर के ग्रामीणों ने गांव के पत्थर खदान में भरे पानी में मुर्गी दाना डालने से फैले प्रदूषण को लेकर प्रशासन से मछली पालन करने वाले कृषक के खिलाफ लिखित में शिकायत की है। बुधवार को बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं और अन्य लोगों ने प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कृषक के खिलाफ पानी को दूषित करने का आरोप लगाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक देवडोंगर के पत्थर खदान में पानी भरा हुआ है। जिसके जल का ग्रामीण निस्तारी और अन्य कार्य के लिए उपयोग करते हैं। गांव के कृषराम नेताम द्वारा लीज में मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। मछलियों को कुकुट आहार देने से पानी उपयोग करने लायक नहीं रह गया है।
इस संबंध में गांव में 4 बार बैठक कर कृषक को समझाईश दी गई। कृषक अपने रवैये को लेकर अडिग है। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से कृषक के खिलाफ शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि कृषराम नेताम द्वारा मुर्गी खाद डाला गया है। जिसके कारण जल दूषित हो गया है। जिससे ग्राम का हैंडपंप, बोर, कुंआ में दूषित पानी का श्रोत जा रहा है। जिसके कारण जल पीने योग्य नहीं होने के कारण ग्रामीण पीने के लिए पानी व निस्तारी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कृषराम नेताम के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत करने के दौरान संतोषी दुबे, दुर्गाबाई, मीराबाई, मीना नेताम, अनिता साहू, बसंती, पदमा राजपूत, मेहतरीन, रोहनी, डागेश्वर, कोमल, कलेश, परमानंद समेत बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण शामिल थे।


