राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर। धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़े होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार स्टेशनपारा निवासी प्रिंस प्रशांत हाथीबेड ने मंगलवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि व्हाट्सअप के माध्यम से पता चला कि पुराना ढाबा में तालाब के पास एक धार्मिक भावना स्थल सार्वजनिक रूप से निर्माण कराया गया था, जिसमें लोग पूजा-अर्चना करते हैं, जिसे आरोपी तरूण साहू निवासी बागतराई द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाते 2 से 3 तारीख के दरम्यानी रात्रि में उसे तोड़ दिया है।
रिपोर्ट पर धारा 298 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उक्त घटना धार्मिक भावनाओं से जुड़े होने व घटना की गंभीरता को देखते घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया एवं एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में घटना आमजनों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने एवं घटनास्थल के आसपास के लोग आकोशित होने तथा लोक शांति भंग होने की पूर्ण संभावना होने से कार्रवाई करते आरोपी तरुण साहू को तत्काल गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया। बाद में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।