राजनांदगांव

राजनांदगांव, 5 सितंबर। मध्यप्रदेश निर्मित 300 गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब एवं एक चार पहिया वाहन को पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की। डोंगरगढ़ पुलिस ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को पकड़ा है। गिरफ्तार एक आरोपी के विरूद्ध थाना में कई मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को डोंगरगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि ग्राम घोटिया-ढारा की ओर से मारूति रिट्स कार में दो व्यक्ति मध्यप्रदेश निर्मित शराब लेकर अवैध रूप से परिवहन करते ग्राम बेलगांव की ओर आ रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल ग्राम कोलेन्द्रा के पास घेराबंदी कर एक कार को रोककर पकड़ा। उसमें बैठे दो व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम द्वारका वर्मा उर्फ राजू और कालेश्वर वर्मा उर्फ कैलाश बताया।
वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कुल 6 कार्टून में 50-50 गोवा स्पेशल ऑफ स्मुथनेंस अंग्रेजी शराब मिलने पर दोनों व्यक्तियों से छत्तीसगढ़ में नॉन ड्यूटी पेड शराब रखने, बिक्री करने व परिवहन करने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं देने व दस्तावेज पेश नहीं करने पर कुल 6 कार्टून में 50-50 नग गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 300 नग पौवा एवं मारूति रिट्स कार को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी द्वारका वर्मा उर्फ राजू आतदन अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इसके पूर्व में थाना डोंगरगढ़ में अवैध शराब बिक्री/तस्करी के मामला दर्ज है।