राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर। नवीन शिक्षक संघ जिला इकाई राजनांदगांव के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल के हाथों ज्ञापन सौंपकर सहायक शिक्षक (एलबी) संवर्ग कर्मचारियों की प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया वेटिंग सूची से पुन: प्रारंभ किए जाने की मांग किया है ।
नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू एवं सचिव अजय कड़व ने संयुक्त रूप से बताया कि अभी हाल ही में सहायक शिक्षकों का प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति काउंसलिंग के माध्यम से हुआ है। जिसमें कई पदोन्नति प्राप्त सहायक शिक्षकों ने पदभार ग्रहण नहीं किया है। उन रिक्त पदों पर वरिष्ठता सूची के वेटिंग वाले सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति देने, प्रधान पाठक के रिक्त पदों को सार्वजनिक करने के साथ ही वरिष्ठता सूची में जिन स्थानांतरण एवं पदोन्नति से शिक्षक अलग-अलग जिला से आए हैं, उनका नाम जोडने मांग किया।
ज्ञापन में मांग किया गया है कि पूर्व में विकल्प पत्र के माध्यम से कला विषय के शिक्षकों का गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के रिक्त पर पदोन्नति दिया गया है । संघ ने मांग किया है कि इन विषयों के पद को रिक्त पद माना जाए। जिससे सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक पदोन्नति में सहायक शिक्षक (एलबी) संवर्ग कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। इसी तरह सर्विस बुक संधारण समय-समय पर पूर्ण करने, सर्विस बुक की द्वितीय प्रति इन्द्राज करने, संविलियन पूर्व समयमान वेतनमान व परिवीक्षा अवधि के समस्त देय राशि का शीघ्र भुगतान किए जाने, जीपीएफ पासबुक प्रदान किए जाने, ऑनलाइन आकस्मिक, अर्धदिवसीय अवकाश एवं एच्छिक अवकाश को पूर्व की भांति ऑफलाइन किए जाने की मांग किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू, जिलासचिव अजय कड़व, गुरूदत्त सिन्हा, महेश कुमार ठाकरे, प्रमोद कुमार साहू, अर्जुन कुमार सेन, धनेश नेताम, कन्हैया लाल कुंजाम, राजीव यादव, लोकेश साहू, अचल वैष्णव, भेष कुमार साहू, जनकदास साहू, अशोक पिस्दा, चैनदास डहरे आदि शामिल थे।