राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के मार्गदर्शन एवं केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में 218 स्थानों पर एक साथ समर्थ साइबर जागरूकता का आयोजन किया गया, जिसमें 35 हजार 130 छात्र-छात्राओं व आमजनों को जागरूक किया गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा द्वारा केसीजी पुलिस को वल्र्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के मार्गदर्शन में केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में समर्थ साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत ऐतिहासिक अभिनव पहल करते जिले के आमजन को साइबर फ्रॉड से बचाने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पुलिस केसीजी द्वारा एक ही दिन 218 अलग-अलग स्थानों में एक साथ वर्तमान परिदृश्य में सबसे अधिक सामने आने वाले साइबर अपराध से संबंधित जानकारी, अपराध के तरीके एवं उनसे रोकथाम, बचाव के संबंध में आमजन को आसानी से समझ में आए ऐसी भाषा तरीके एवं नाट्य रूपान्तरण के माध्यम से जागरूक किया गया।
बुधवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के मध्य अलग-अलग साइबर से संबंधित जानकारी रखने वाले प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी-कर्मचरियों को 75 टीम तैयार कर संबंधित स्थलों पर भेजा गया था। उक्त टीमों द्वारा उक्त 218 स्थानों पर आमजन को जॉब फ्रॉड, फेंक अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्सन आदि विभिन्न प्रकार के बिन्दुओं पर हो रहे साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई। किसी भी प्रकार से ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930/ साइबर पोर्टल/ऑनलाइन संबंधी फ्रॉड करने के प्रयास पर चक्षु पोर्टल पर दर्ज करने जागरूक किया गया। जिसमें कुल 35130 आमजन तक एक ही दिन जागरूकता अभियान के माध्यम से केसीजी पुलिस पहुंची।
उक्त कार्यक्रम का समापन डॉ. नरेन्द्र देव प्रेक्षागृह संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में आयोजन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि दुर्ग संभाग आयुक्त एसएन राठौर, पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, जिलाधीश चन्द्रकांत वर्मा, जिला न्यायधीश चन्द्रकुमार कश्यप, वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा एवं उनकी टीम एवं आमजन, छात्र-छात्राएं, मीडियाकर्मी की उपस्थिति में जिला पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल को उनके ऐतिहासिक अभिनव पहल के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदाय किया गया।