राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर। नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को समय-समय पर वर्दी, साड़ी, रैन कोट के अलावा अन्य सुरक्षागत सामग्री का वितरण किया जाता है। इसी कडी में गुरुवार को तीजा त्यौहार के पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार की उपस्थिति में नगर निगम के महिला सफाई कर्मियों को साड़ी एवं पुरूष सफाई कर्मियों को वर्दी का वितरण किया।
महापौर देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार तीजा के पूर्व सफाई कर्मियों को साड़ी एवं वर्दी का वितरण किया जा रहा है। सफाई कर्मी नगर निगम की प्रमुख कड़ी है, इनके कारण ही हमारा शहर स्वच्छ एवं साफ रहता है और हम स्वच्छ वातारण में निवास करते हैं।
उन्होंने सभी महिला सफाई कर्मियों को तीज पर्व की बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आयुक्त गुप्ता ने कहा कि सफाई मित्रों के सफाई कार्य को देखते इनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इन्हें साड़ी, वर्दी, रैनकोट, बूट तथा अन्य सुरक्षा सामग्री का वितरण नगर निगम द्वारा समय समय पर किया जाता है, ताकि ये अपने दायित्वों का बिना कोई परेशानी के कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सके।
प्रभारी सदस्य गणेश पवार ने कहा कि सफाई कर्मी अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वाहन करें।
इस अवसर पर प्र.कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव सहित महिला-पुरूष सफाई कर्मी उपस्थित थे।