राजनांदगांव

राजनांदगांव, 4 सितंबर। मानसिक रूप से कमजोर युवती को घर में अकेली पाकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना में एक सितंबर को प्रार्थिया ने अपने बेटी के साथ दुष्कर्म होने की लिखित आवेदन करने पर अपराध धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते त्वरित कार्रवाई करते तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उनका पीडि़ता के घर आना-जाना लगा रहता था। पीडि़ता कमजोर दिमाग होने व घर में अकेली पाकर पीडि़ता को डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बलात्कार किया एवं घटना के संबंध में किसी अन्य को बताने पर जान से मारने की धमकी देना जुर्म स्वीकार किया।
प्रकरण में प्रार्थिया को पीडि़ता के तबियत ठीक नहीं होने से डॉक्टरी इलाज के दौरान 5 माह की गर्भवती बताने पर घटना का खुलासा हुआ। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रकरण के आरोपी भैरोलाल साहू को धारा-376 (2) (एल) (एन), 450, 506 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।