छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आंदोलनरत सरकारी कर्मियों के पक्ष में जिले के तीन विधायकों ने पत्र जारी कर मुख्यमंत्री से उनकी मांगों पर गौर फरमाने का आग्रह किया है। उनके पत्र को लेकर कांग्रेस संगठन में फुसफुसाहट शुरू हो गई है। एक धड़ा पत्र को सरकार के खिलाफ मान रहा है।
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक छन्नी साहू और खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने अपने पत्रों में फेडरेशन के मांगों पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री से गुजारिश की है। तीनों का लिखा पत्र वायरल हो गया है। उनके लिखे पत्रों को लेकर कांग्रेस के कई नेता अचरज में है। मुख्यमंत्री के नाम सीधे तीनों ने फेडरेशन के मांगों को लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है। फेडरेशन ने विधायकों के लेटर को लेकर एक तरह से यह संकेत दिया है कि सरकार के भी नुमाईंदे हड़ताल को न्यायोचित मान रहे हैं।
दलेश्वर साहू ने मुख्यमंत्री से गृृहभाड़ा और डीए बढ़ाने का आग्रह करते पत्र में लिखा है कि व्यक्तिगत मुलाकात कर फेडरेशन ने समर्थन मांगा था। उनकी मांगों को सुनकर मुख्यमंत्री के नाम दलेश्वर ने पत्र जारी कर दिया है। इसी तरह खुज्जी विधायक छन्नी साहू और खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा भी हड़ताली कर्मियों के समर्थन करती नजर आ रही है।
कांग्रेसी विधायकों के अलावा प्रदेश के अन्य विधायकों ने भी पत्र लिखा है। विधायकों के सामने खड़े हुए प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांग को पूरी तरह से जायज ठहराया। तीनों विधायक का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विधायकों के इस समर्थन पत्र को लेकर कांग्रेस संगठन पेशोपेश में दिख रही है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष छाबड़ा ने भाजपा शासन में बढ़े दामों का किया आंकड़ा पेश
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। महंगाई की मार से परेशान लोगों के पक्ष में कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है। रविवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा समेत अन्य नेताओं ने गुजरे सालों में बे-भाव बढ़े कीमतों से जुड़े आंकड़ों का एक ब्यौरा प्र्रस्तुत किया है। जिसमें बताया गया है कि सत्ता में आने के बाद से भाजपा ने पेट्रोल-डीजल समेत घेरलू सामानों की कीमतों लगातार बढ़ोत्तरी की है।
एक आंकड़ा प्रस्तुत करते पत्रकारवार्ता में छाबड़ा एवं कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि 2014 से 2022 के बीच कीमतें आसमान में पहुंची है। घरेलू गैस सिलेंडर 156 प्रतिशत तक बढ़ गया है। जबकि 2014 में घरेलू गैस की कीमत 410 रुपए प्रति सिलेंडर थी। वर्तमान में सिलेंडर के दाम 1053 रुपए तक पहुंच गया है। इसी तरह 71 रुपए प्रति लीटर से पेट्रोल 100 रुपए पार हो गया है। यानी पेट्रोल की कीमतें भी 40 प्रतिशत बढ़ी है। डीजल में 75 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई है।
2014 में डीजल की कीमत प्रति लीटर 57 रुपए थी। खाद्य पदार्थों की हालत सबसे खस्ता है। यानी लोगों को सरसो तेल 200 रुपए के भाव में खरीदने पड़ रहे हैं। रिकार्डतोड़ बढ़ोत्तरी के साथ सरसो तेल 122 फीसदी पहुंच गया है। आटा और दूध में क्रमश: 81 और 71 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश बेतहाशा महंगाई से त्रस्त है। हर भाषण में महंगाई और बेरोजगारी खत्म के दावे किए जाते रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि हरी सब्जियों की कीमतें भी अछूती नहीं है। सब्जी तरकारी के भाव भी 35 फीसदी बढ़े हुए हैं। दाल की कीमत भी आसमान छू रही है। कांग्रेस का आरोप है कि देश में बुनियादी जरूरतों पर सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। सिर्फ राजनीतिक लक्ष्य हासिल करने के इरादे से जुमलेबाजी कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। श्री छाबड़ा ने कहा कि इस बेहिसाब महंगाई को सम्हालना अब लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब और गरीब होता जा रहा है। जबकि अमीरों को पालने-पोसने से भाजपा शासन में अमीरों की संपत्ति में लगातार वृद्धि हो रही है। पत्रकारवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, पूर्व जिपं सदस्य कांति बंजारे, सूर्यकांत जैन, अमित चंद्रवंशी व अन्य कांग्रेसी शामिल थे।
सहेली के घर दुराचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। शहर कोतवाली में एक युवती ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है। युवती शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली है। वहीं आरोपी युवक भी पीडि़ता घर के नजदीक का रहने वाला है। आरोपी युवक को पीडि़ता राखी बांधती थी। मौका देखकर उसने युवती को अपने हवस का शिकार बना लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को स्थानीय कमला कॉलेज चौक में आयोजित दही-लूट प्रतियोगिता को देखने के लिए पीडि़ता अपने सहेली के संग गई थी। वापसी में उसकी सहेली भीड़ के चलते अलग हो गई। अकेले पैदल जाते देखकर मोनू यादव नामक युवक ने पीडि़ता से घर छोडऩे का प्रस्ताव रखा। युवती ने घर के बजाय मानव मंदिर चौक स्थित सहेली के घर आरोपी को छोडऩे को कहा। वहां जाकर आरोपी ने युवती का रेप कर दिया और वहां से फरार हो गया। युवती ने परिजनों के साथ पहुंचकर कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
कोतवाली थाना के प्रभारी एमएस सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछडऩे के कारण पीडि़ता की सहेली अपने घर नहीं पहुंची थी। इसका फायदा आरोपी ने उठाया और उसका बलात्कार कर दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने फौरन अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि रेप पीडि़ता आरोपी को राखी बांधती थी। जान-पहचान होने के चलते बिना डर के युवती आरोपी के संग मोटर साइकिल में बैठ गई। भरोसे का फायदा उठाते हुए आरोपी ने रेप कर रिश्तेदार को कलंकित किया।
शहर के अलग-अलग इलाकों में विभिन्न आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। पोला पर्व पर अंचल में हर्षोल्लास का माहौल रहा। घरों में जहां लोगों ने पशुधन की पूजा-अर्चना कर पारंपरिक रूप से व्यंजन अर्पित की। इधर पोला पर्व पर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने शहर के चिखली और गंज लाईन में आयोजित बैल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
गंज लाइन में बाल गणेशोत्सव एवं गंज लाईन संघर्ष समिति के तत्वावधान में इस वर्ष बैल दौड़ का आयोजन किया गया। बैल दौड़ स्पर्धा लखोली चौक से शुरू हुई। इस स्पर्धा में आसपास के ग्रामीण वार्ड लोग अपने बैलों की साज-सजावट कर स्पर्ध में हिस्सा लिया। वहीं चिखली इलाके में भी बैल दौड़ का आयोजन किया गया। दोनों ही क्षेत्रों में आयोजित बैल दौड़ स्पर्धा में ग्रामीण वार्ड के लोगों ने अपने बैलों को सजाकर हिस्सा लिया। दोनों क्षेत्रों में बैल दौड़ प्रतियोगिता होने के साथ ही मेला का माहौल रहा। ऐसे में इन क्षेत्रों में अलग-अलग दुकानें लगी हुई थी। वहीं बच्चे और युवतियां बैल दौड़ स्पर्धा देखने बड़ी संख्या में पहुंचे। वहीं खिलौनों और अन्य दुकानें भी लगी हुई थी। जिसमें लोगों की भीड़ भी उमड़ी।
बच्चों ने भी दौड़ाए मिट्टी के बैल
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार पोला पर्व पर घरों में मिट्टी से निर्मित बैल, जाता व पोरा की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद बच्चे पारंपरिक व्यंजन का स्वाद लेने के साथ ही मिट्टी से बने बैल और जाता-पोरा को खेलते नजर आए। पर्व के मौके पर ग्रामीण इलाकों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
गणेश समितियां अंतिम तैयारियों में जुटे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। सिद्धी विनायक भगवान श्रीगणेश यानी विघ्नहर्ता लंबोदर महाराज बुधवार को विराजेंगे। इसी के साथ ही संस्कारधानी में 11 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया जाएगा। शहर के अलग-अलग इलाकों में मूर्तिकार गणेशजी की मूर्तियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा आगामी दिनों शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मूर्तियों की बिक्री भी शुरू होगी। तीन दिन बाद 31 अगस्त को श्रीगणेश चतुर्थी पर्व को लेकर मूर्तिकारों ने भी श्रीगणेश की मूर्तियों को सजा ली है।
वहीं समितियों के पदाधिकारियों ने भी पंडालों और लोग घरों में भगवान श्रीगणेश की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने की तैयारी शुरू कर दी है। गणेश उत्सव के लिए शहर के प्रमुख समितियों की ओर से तैयारी कर ली गई है। शासन के निर्देशानुसार मूर्तियों की बिक्री शुरू हो गई है। आकर्षक एवं अलग-अलग रूपों में भगवान श्रीगणेश की मूर्तियों का लोग दर्शन करेंगे। शुरूआत के एक-दो दिन बाद विसर्जन तक शहर का वातावरण धार्मिकमय हो जाता है। इस बीच बुधवार को विघ्नहर्ता के विराजते ही गणेश पर्व उत्सव का आगाज होगा। विघ्नहर्ता के पंडालों और घरों में विराजित होने के बाद घर-घर लंबोदर महाराज की पूजा-अर्चना से पूरा माहौल भक्तिमय नजर आएगा। गणेश समिति के पदाधिकारी भी पंडालों की सजावट और लाईटिंग को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। इधर बच्चे भी घरों में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित करने उत्साहित नजर आ रहे हैं।
वहीं गणेश समितियां भी विसर्जन झांकी को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। आगामी दिनों गणेश विसर्जन से पूर्व शहर में गणेश विसर्जन झांकी निकालने की तैयारी के लिए समिति के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण कमजोर पडऩे पर इस बार विसर्जन झांकी निकालने की तैयारी समितियों ने शुरू कर दी है। इधर 31 अगस्त से घरों और पंडालों में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा विराजित होने और पूजा-अर्चना का दौर बने रहने से भक्तिमय माहौल बना रहेगा। 31 अगस्त से ग्यारह दिन तक रात को शहर कृत्रिम रौशनी में जगमग होगा। भगवान श्रीगणेश के दर्शन के लिए पूरे ग्यारह दिन भक्तों की भीड़ सडक़ों पर नजर आएगी। इधर मानसून और बारिश को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के समितियों के पदाधिकारी मूर्तिकारों के पास मूर्ति ले जाने पहुंच रहे हैं। जिले के दूरस्थ इलाकों के ग्रामीण स्थानीय मूर्तिकारों से ही प्रतिमा की खरीदी कर रहे हैं। वहीं भगवान गणेश की मूर्तियों को समितियों द्वारा ले जाने का क्रम बना हुआ है। हालांकि मौसम की मार से बचने अधिकांश समितियां बीते एक-दो दिनों पूर्व ही प्रतिमाओं के ले जा चुके हैं।
प्रभारी लिपिक को तत्काल हटाने की रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने एक जारी पत्र के माध्यम् से महापौर हेेमा देशमुख व नगर निगम आयुक्त से तत्काल बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण घोटाले के मामले में जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री ओस्तवाल ने महापौर और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्णय पर साधुवाद दिया है। उन्होंने कहा कि बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण का जो शासन से ड्राईंग डिजाईन, स्टीमेंट व डीपीआर की स्वीकृति हुई थी, उसके विरुद्ध ठेकेदार और अफसरों ने हेरफेर किया। समय-समय पर ठेकेदार को हुए भुगतान की भी जांच करने की उन्होंने मांग की है। उन्होंने महापौर परिषद एवं सामान्य सभा द्वारा जो जांच दल गठित किया गया, उन जांच दल के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का जो समाचार पत्रों में वर्षन लगा है उसमें अधूरे दस्तावेेज आदि ही दिखाये गए हैं, इसलिये यह एक गंभीर मामला स्पष्ट रूप से नजर आ रहा हैै । उन्होंने कहा कि नगर निगम में महापौर परिषद के निर्वाचित एम आई सी सदस्य उस विभाग के मंत्री भी है और जांच समिति के अध्यक्ष भी हैं और विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष सहित कुछ और पार्षद एवं उस जांच समिति में है। श्री ओस्तवाल ने वर्तमान कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सब इंजीनियर संदीप तिवारी पर भी कार्रवाई की मांग की है।
श्री ओस्तवाल ने बयान के माध्यम से महापौर और आयुक्त से मांग करते कहा कि बूढा़सागर सौंदर्यीकरण भ्रष्टाचार के मामले में तत्काल कार्रवाई करने कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग के प्रभारी लिपिक प्रभुदयाल को भी तत्काल हटाने की मांग की है।
पात्र परिवारों का दावा-आपत्ति 2 सितंबर तक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। आवासहीन एवं झुग्गी झोपडी में निवासरत परिवारों को अपना स्वयं का मकान के लिए केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मिशन 2022 तक सभी के लिए आवास का लक्ष्य रखा है। योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर निगम राजनांदगांव द्वारा श्रमिक बाहुल्य वार्डों के लिए रेवाडीह, लखोली व मोहारा में आवास का निर्माण किया गया है, जहां तालाब, रोड आदि के किनारे अस्थाई रूप से झुग्गी झोपडी में निवास करने वाले परिवारों को व्यवस्थापन दिया जाना है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार की आवास योजनांतर्गत एएचपी मोर आवास मोर चिन्हारी के तहत निगम के श्रमिक बाहुल्य वार्डों में आवास का निर्माण किया गया है, जिसे पात्र हितग्राहियों को आबंटित किया जाना है। आबंटन की कड़ी में मोती तालाब के किनारे, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे, डबरीपारा, मोहारा, शंकरपुर तालाब आदि क्षेत्रों में अस्थाई रूप से निवासरत परिवारों को रेवाडीह, मोहारा व लखोली में आवास का आबंटन किया गया और अब बजरंग नगर मोहारा के 2, डबरीपारा ठाकुरदैया के 33 एवं रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे 4, मोती तालाब के 11, इंदिरा सरोवर के 6 एवं शंकरपुर तालाब के 2 में निवासरत 58 परिवारों को मोहारा (145 यूनिट), रेवाडीह (150 यूनिट), लखोली (304 यूनिट) में एवं एएचपी के तहत निर्मित आवासों में 58 परिवारों को विस्थापित किया जाना है। इसके लिए 7 सितंबर को कोविड-19 के नियमों को दृष्टिगत रखते एवं सामाजिक दूरी का पालन करते सुबह 11 बजे से लखोली के 304 यूनिट, रेवाडीह के 150 यूनिट, मोहारा के 145 यूनिट में लॉटरी निकालकर आवास आबंटित की प्रक्रिया निगम सभागृह में किया जाना है। लॉटरी की प्रक्रिया में शामिल किए गए परिवारों की सूची एमसीआरजेएन पोर्टल एवं निगम के सूचना पटल पर उपलब्ध है। आयुक्त ने बताया कि चयन किए गए परिवारों में किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वे परिवार 2 सितम्बर को शाम 5 बजे तक नगर पालिक निगम में आपत्ति दर्ज कराएं, ताकि उसका निराकरण किया जा सके। निर्धारित समयावधि उपरांत दावा एवं आपत्ति मान्य नहीं होगी।
दावा आपत्ति उपरांत 7 सितंबर को निर्धारित समय मेें कोविड.19 के नियमों को ध्यान में रखकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये लॉटरी निकाली जाएगी।
अवैध कब्जाधारियों को हटाया जाएगा
राजनांदगांव, 27 अगस्त। मोतीपुर खेल मैदान में व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया गया है, जिसे विधिवत खुली नीलामी के माध्यम से प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। उक्त प्रस्ताव में प्राप्त दर कम होने पर शासन द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था, किन्तु उच्चतम बोलीकर्ताओं द्वारा उक्त व्यवसायिक परिसर में दुकान संचालित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य शासन द्वारा निर्धारित वार्षिक किराया 4.8 प्रतिशत में आंशिक संशोधन करते निर्धारित आफसेट प्राईज राशि को कम करते 2 प्रतिशत निर्धारित किया गया। मोतीपुर खेल मैदान व्यवसायिक परिसर की दुकानों में अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को रिक्त कराकर पुन: शासन द्वारा निर्धारित 2 प्रतिशत के आधार पर नीलामी कराने महापौर परिषद की बैठक 20 जुलाई 2022 में अनुशंसा कर सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया।
सामान्य की 25 अगस्त 2022 को आयोजित बैठक में शासन द्वारा निर्धारित नए दर 2 प्रतिशत के आधार पर नीलामी कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी। स्वीकृति के तारतम्य में उक्त व्यवसायिक परिसर की पुन: नीलामी करायी जाएगी।
राजनांदगांव, 27 अगस्त। 22वीं नेहरू राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जशपुर में गत् 20 से 24 अगस्त को आयोजित की गई। इसमें दुर्ग संभाग से प्रतिनिधित्व करते गुरुनानक हायर सेकंडरी स्कूल राजनंादगांव ने अंडर-17 बालिका वर्ग ने रायपुर को 4-0 से, बिलासपुर को 5-0 से, बस्तर को 3-1 से, सरगुजा को 4-0 से पराजित किया तथा अंडर-15 बालक वर्ग में सरगुजा को 6-2 से, बस्तर को 6-1 से, बिलासपुर को 2-0 व रायपुर को 6-0 से पराजित कर दोनों ही टीम ने 22वीं नेहरू राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जीत हासिल की। उक्त दोनों टीम आगामी दिनों दिल्ली में आयोजित होने वाली नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेगी। उक्त टीम के मुख्य कोच अनुराज श्रीवास्तव तथा योगेश द्विवेदी, किशोर धीवर तथा मैनेजर के रूप में सचिन खोबाग्रढ़े, शकील अहमद, अभिनव मिश्रा आदि थे।
उक्त उपलब्धि पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, सचिव शिवनारायण धकेता, उपाध्यक्ष भूपषण साव, गणेश प्रसाद शर्मा, आशा थॉमस, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, सहसचिव महेन्द्र ठाकुर, अब्दुल कादिर, प्रिंस भाटिया, गुणवंत पटेल, राजू रंगारी, कुमार स्वामी, ममता गुप्ता, बबिता लिल्हारे ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। शहर के भदौरिया चौक में गणराज सेवा समिति द्वारा गत् दिनों भव्य दही लूट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रथम वर्ष होने के बावजूद स्थानीय लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा दर्शनार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर हेमा देशमुख, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, श्री सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मंडल के महामंत्री ऋषिदेव चौधरी शामिल थे। दही लूट स्पर्धा में 3 समितियों शीतला माता समिति दुर्ग, एसटी हॉस्पिटल राजनांदगांव एवं मोतीपुर बॉयस की टीम ने हिस्सा लिया।
स्पर्धा में शीतला माता समिति दुर्ग की टीम विजेता रही, जिसे समिति द्वारा 21 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष आशु डेहरिया ने दिया।
एक सितंबर को टीवी में आएंगी नजर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। केबीसी के हॉट सीट पर राजनांदगांव की रहने वाली व राष्ट्रीय भारत्तोलन खिलाड़ी कोमल गुप्ता एक सितंबर को प्रसिद्ध कलाकार अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते टीवी पर नजर आएंगी।
जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने बताया कि जयभवानी व्यायामशाला में भारत्तोलन करने वाली राष्ट्रीय भारत्तोलन खिलाड़ी कोमल गुप्ता एक सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति में प्रसिद्ध कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। अप्रैल माह में केबीसी में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कोमल गुप्ता को केबीसी से कॉल आया था जिसके बाद से उन्हें बहुत से चयन प्रणाली से गुजरना पड़ा। कोमल गुप्ता शहर के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर रवि गुप्ता की पुत्री है। केबीसी में चयन होने के बाद कोमल गुप्ता भोपाल गई, जहां पर उन्होंने सारे प्रश्रों का उत्तर देकर अपनी जगह केबीसी में सुनिश्चित की। श्री आजमानी ने बताया कि कोमल शुरू से ही काफी समझदार एवं मेहनती रही है। कोमल अनेक बार राष्ट्रीय भारत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल ला चुकी है। कोमल खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उतनी ही तेज है और बहुत हद तक उनका यही अंदाज उन्हें केबीसी के मंजर तक लेकर गया।
कोमल खेल से जुड़ी एवं बाहरी गतिविधियों का वीडियो केबीसी टीम ने राजनांदगांव आकर रिकार्ड की थी, जो जय भवानी व्यायाम शाला में सूट किया गया था यह पूरा वीडियो एक सितंबर को केबीसी में देखने को मिलेगा।
राजनांदगांव, 27 अगस्त। जिला सर्व यादव समाज द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में अयोजित है।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव एवं महापौर हेमा देशमुख बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। समाज के अध्यक्ष महेश यादव ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कृष्ण या राधा की वेशभूषा में प्रस्तुति होगी। जबकि संस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक गीत या देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी जा सकेगी। श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति पर विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में विश्व भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राज्य पदक जीतने वाली ज्ञानेश्वरी यादव सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वालों का सम्मान भी किया जाएगा। समाज के पदाधिकारियों ने समस्त यादव स्वजातीयजनों को उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
राजनांदगांव, 27 अगस्त। खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगांव व जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में हॉकी के जादूगर स्व.मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में नगर के खेल प्रेमियों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी।
इस अवसर पर दो दिवसीय जूनियर खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता 28 अगस्त को सुबह उद्घाटन होगा व 29 अगस्त को इसका समापन किया जाएगा। कार्यक्रम संयाजोक हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के साथ ही 29 अगस्त को सुबह 8.30 बजे मेजर ध्यानचंद चौक गौरवपथ स्थित मेजर ध्यानचंद सहित एयरमैन आर. बेस्टियिन एवं आरएन पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी सभा के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, सचिव शिवनारायाण धकेता तथा कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने जयंती अवसर पर आयोजित उक्त सभी कार्यक्रमों में खेलप्रेमी जनता से उपास्थिति की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को उनके जन्मदिन पर राजनंादगांव जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजुम अल्वी सपरिवार संग बधाई दी। राजधानी रायपुर स्थित निवास में श्री अल्वी ने शुभकामनाएं देते राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जानकारी दी। मुलाकात के दौरान विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की सदस्या डॉ. रूबीना अल्वी और क्रेड़ा के डायरेक्टर कन्हैया अग्रवाल भी उपस्थित थे।
सांसद पांडेय ने सीएम के बयान पर किया पलटवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी व क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल को लेकर दिए गए बयान पर तीखा पलटवार किया है।
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि लगता है किमुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके मंत्रियों व पार्टी के पदाधिकारियों के ऊपर उनके पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का हंटर ज्यादा चलता है, इसलिए उनकी मानसिकता वैसी ही हो गई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री दूसरों को भी हंटर वाली समझते हैं। भाजपा की मजबूती, सक्रियता व लोकप्रियता से मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी घबरा गई है, इसलिए कुछ भी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री बघेल पहले ये बताएं कि सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की प्रदेश प्रभारी व क्षेत्रीय संगठन महामंत्री पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना क्या यही छग की संस्कृति है। क्या यही एक जिम्मेदार व प्रमुख पद बैठे मुख्यमंत्री की भाषा है।
मुख्यमंत्री बघेल ने ऐसा अमर्यादित व अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर छग की संस्कृति को बदनाम किया है। उनकी भाषा छग की संस्कृति के खिलाफ है। उन्हें इसके लिए छग की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी को फालतू बयानबाजी को छोडक़र प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने करीब पौने चार साल के कार्यकाल में विकास के नाम पर क्या किया। अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए क्या किया। आज छग अपराध का गढ़ बनते जा रहा है, इस पर मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए।
घरों में ठेठरी-खुरमी की महक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ के लोक त्यौहारों में से एक पोला पर्व पर शनिवार को परंपरागत पूजा-अर्चना की गई। मिट्टी की नंदी जोड़े की पूजा कर त्यौहार का आगाज हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों और किसानों ने बैलों की साज-सज्जा कर पूजा-अर्चना की। छत्तीसगढ़ के प्रमुख लेाक त्यौहार में एक पोला पर्व को लेकर देहात क्षेत्रों में खासा उत्साह है। इधर पोला पर्व पर शहर के अलग-अलग इलाकों में दोपहर बाद बैल दौड़ और मेला का आयोजन किया जाएगा, जहां बच्चों से लेकर युवतियां और महिलाएं समेत अन्य वर्ग के लोग पहुंचेंगे।
इधर सुबह से पोला पर्व को लेकर घरों में खुशियां बिखरी रही। सुबह से ही घरों में पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चीला, भजिया समेत अन्य व्यंजन से मिट्टी के जाता-पोरा को भोग लगाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। त्यौहार को लेकर बाजार में हलचल बढ़ी है। पोला पर्व पर आज सुबह भी परंपरागत मिट्टी से निर्मित बैल जोड़े की खरीदी-बिक्री बाजार में दिखी। लोग इस साल पर्व मनाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। पोला पर्व का छत्तीसगढ़ की परंपरा में अलग महत्व है। पूजा-अर्चना के बाद बच्चे मिट्टी के नंदी को गलियों और रास्तों में दौड़ाते नजर आए। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी बच्चों की टोलियां भी रास्तों में मिट्टी के बैलों को दौड़ाया।
अलग-अलग संघ भी समर्थन में उतरे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले सरकारी कर्मचारी आज छठवें दिन भी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में डटे रहे। उक्त हड़ताल को समर्थन देने अलग-अलग संघ भी सामने आ रहे हैं। प्रांतीय आह्वान पर जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले में शासकीय सेवकगण अपनी डीए और गृहभाड़ा भत्ते की लंबित मांगों के समर्थन में प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलनरत हुए।
कलम बंद-काम बंद के नारों के साथ अपनी मांगों को लेकर स्थानीय जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकगण अपनी लंबित मांगों के लिए नारेबाजी करते राज्य शासन के कर्मचारियों को केंद्र शासन के समान देयतिथि अनुसार 34 प्रतिशत डीए एवं बकाया एरियर्स राशि सहित सातवें वेतनमान के अनुरूप गृृहभाड़ा भत्ता की मांग करते वृहद स्तर पर हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिए।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़ कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करें। छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन केे संगठन सचिव संजय सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के 2 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं करने से पूरे छत्तीसगढ राज्य में सरकार के खिलाफ जन आक्रोश फैला हुआ है। छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष डीएस भारद्वाज, मनीष साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी संघ, शैलेंद्र तिवारी पीटीआई, छत्तीसगढ़ न्यायालयीन कर्मचारी संघ के डीडी साहू ने अपने-अपने विचार रखे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के लंबित मांगों को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा गया।
आंदोलन के विषय में फेडरेशन के जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि पूर्व में फेडरेशन द्वारा शांतिपूर्ण चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से राज्य शासन को समय-समय पर अपनी जायज मांगों के निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है, किन्तु राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों के हित में समाधान कारक निर्णय नहीं लेने के कारण प्रदेश के कर्मचारीगण, अधिकारीगण, पेंशनर्स प्रताडि़त हो रहे है। शासन द्वारा राज्य सेवा केकर्मचारियों के वेतन में लगातार कटौती की जा रही है और उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिसके कारण शासकीय सेवको में निराशा और आक्रोश व्याप्त है और वो अपने हक की लड़ाई के लिए लामबद्ध हो रहे हैं।
स्टॉपर तोडक़र भागा अज्ञात चालक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। एमपी की शराब लेकर आ रहे एक कार से पुलिस ने 18 पेटी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है। वहीं लक्जरी कार की कीमत 6 लाख रुपए है। बाघनदी पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। तस्करों की घेराबंदी करने के लिए थाना के सामने स्टॉपर लगाए गए। तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए स्टॉपर को ठोकर मारकर फरार हो गए।
पुलिस ने पीछा करने कड़ी मेहनत की। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए जंगल का रास्ता चुना। लगातार पुलिस का पीछा करने के कारण अज्ञात कार चालक वाहन छोडक़र भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने कार से 18 पेटी शराब जब्त की है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
एसपी ने कहा जनता से खराब बर्ताव पर आगे भी होगी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। कोतवाली में पदस्थ एक एएसआई को फरियादी से बुरा बर्ताव करना महंगा पड़ गया। पासपोर्ट दस्तावेज की जांच कराने पहुंचे अभ्यर्थी से अभद्र तरीके से व्यवहार करने का मामला सामने आने के बाद एएसआई को तत्काल एसपी ने निलंबित कर दिया। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक जैन नामक एक युवक पासपोर्ट संबंधित प्रक्रिया को लेकर कोतवाली पहुंचा था। इस दौरान वहां पदस्थ एएसआई सुमन कर्ष ने सत्यापन करने के दौरान अनावश्यक सवाल किए। इस बात को लेकर अभ्यर्थी ने आपत्ति दर्ज की। इससे आवेश में आकर एएसआई ने अभ्यर्थी जैन के साथ दुव्र्यवहार किया। इस मामले को लेकर अभ्यर्थी ने आलाधिकारियों से शिकायत कर दी। तत्काल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रथम दृष्टया शिकायत को सही ठहराते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया। एएसआई कर्ष के रवैये को लेकर पहले भी शिकायत हुई थी। उनके बुरे आचरण के कारण कोतवाली में कार्यरत सहकर्मी भी परेशान थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक समुदाय विशेष पर जन्माष्टमी पर्व को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले में भी एसपी ने त्वरित कार्रवाई कर आरक्षक महेन्द्र बंसोड को निलंबित कर दिया। सिलसिलेवार एसपी गैरजिम्मेदार सिपाहियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है।
आरक्षक की गिरफ्तारी की मांग
सोशल मीडिया में भगवान श्रीकृष्ण को लेकर अनुचित टिप्पणी किए जाने के मामले में आज फिर यादव समाज ने आरक्षक महेन्द्र बंसोड़ को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। हालांकि एसपी ने पहले ही आरक्षक को निलंबित कर दिया। इसके बावजूद यह मामला शांत नहीं हो रहा है। नगर कोसरिया यादव समाज ने आज एएसपी संजय महादेवा को ज्ञापन सौंपकर पुलिसकर्मी महेन्द्र बंसोड़ को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है। यादव समाज ने मांग पूरी नहीं होने पर आक्रमक रूख अख्तियार करने की चेतावनी दी है।
बजरंग होटल और नंदलाल हार्डवेयर के गोदाम में आगजनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। बीती रात को शहर के दो बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान आग की जद में आ गए। आगजनी से दोनों प्रतिष्ठानों की लाखों की संपत्ति खाक हो गई। वहीं आगजनी से आसपास के सटे दूसरे कारोबारियों की दुकानों पर आंशिक असर पड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुराना बस स्टैंड स्थित दशकों पुराने बजरंग होटल में गुजरी रात आग लगने की खबर सामने आई। गैस सिलेंडर फटने से आग ने दुकान को खाक कर दिया। बजरंग होटल करीब 50 साल पुराना है। पुराने बस स्टैंड में पीढ़ी-दर-पीढ़ी दुकान का संचालन किया जा रहा है। एक जानकारी के मुताबिक होटल में रखे महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य संपत्ति खाक हो गए हैं। होटल के संचालक सुमित शर्मा का दावा है कि 40 से 50 लाख रुपए की संपत्ति आग से नष्ट हो गई है। इधर शहर के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र गोलबाजार से सटे नंदलाल हार्डवेयर के गोदाम में भी आग लगने से लाखों का सामान खाक हो गया है। नंदलाल हार्डवेयर शहर की प्रतिष्ठित दुकान है। उनका दुकान सर्विस रोड में स्थित है। दुकान के पीछे गोदाम में लाखों रुपए के सामान रखे हुए हैं। आग से कितने का नुकसान हुआ है, यह साफ नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि हार्डवेयर के बेशकीमती सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। एक ही दिन दो प्रमुख प्रतिष्ठानों में आगजनी होने से फायरब्रिगेड के कर्मियों को परेशानी उठानी पड़ी। आसपास के फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने के लिए पहुंचे।
नांदघाट, 26 अगस्त। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के हस्तक्षेप के बाद निष्कासन रद्द हुआ। कांग्रेस पार्टी में पुन: वापसी होने के बाद जनपद उपाध्यक्ष रितेश शर्मा,विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू, नगर पंचायत नवागढ़ एल्डरमैन अमित जैन, पूर्व उपसरपंच नांदघाट आरिफ बांठिया, कांग्रेस कमेटी जिला सचिव अरमान साहू ने संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे से मिलकर धन्यवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 26 अगस्त। सिविल अस्पताल खैरागढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
विद्यायक ने अंचल के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि कार्निया के खऱाब होने से जिन भाई बहनों का नेत्र ज्योति चला गया है। उन्हें मरणोपरांत नेत्रदान कर उन नेत्रहीनों को नेत्रज्योति प्रदान करने आगे आएं और पुण्य की भागीदारी बनें।
साथ ही 40 वर्ष से अधिक तथा स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं प्रतिवर्ष अपनी आंखों की जांच, नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , समय समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाने वाली शिविरों में करवाते रहें। ताकि उचित समय पर निदान कर समुचित उपचार कर नेत्रज्योति को सुरक्षित कर होने वाले दृष्टि हीनता से बचाव की जा सके।
राज्य शासन द्वारा शासकीय व गैर शासकीय संस्थानों में नि:शुल्क दवाई चश्मा ऑपरेशन , अन्य उपचार की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इसका लाभ आम जनता अधिक से अधिक उठाएं।
विधायक ने सिविल अस्पताल में अपने परिवार सहित मरणोपरांत नेत्रदान हेतु घोषणा पत्र भरी जो सभी के अनुकरणीय प्रेरणादायक है।
बीएमओ डॉ विवेक बिसेन व नेत्रचिकित्सा सहायक अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनि श्रीवास्तव ने नेत्रदान के प्रक्रिया के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी दी।
विद्यायक ने अंचल के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि कार्निया के खऱाब होने से जिन भाई बहनों का नेत्र ज्योति चला गया है। उन्हें मरणोपरांत नेत्रदान कर उन नेत्रहीनों को नेत्रज्योति प्रदान करने आगे आएं और पुण्य की भागीदारी बनें।
विधायक ने सिविल अस्पताल में अपने परिवार सहित मरणोपरांत नेत्रदान हेतु घोषणा पत्र भरी जो सभी के अनुकरणीय प्रेरणादायक है।
बीएमओ डॉ विवेक बिसेन व नेत्रचिकित्सा सहायक अधिकारी दुर्गेश नंदिनि श्रीवास्तव ने नेत्रदान के प्रक्रिया के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी दी।मरणोपरांत रिश्तेदार शीघ्रता से नेत्रदान दाता की सूचना देवे।चूंकि नेत्रदान की प्रक्रिया 6 घण्टे के अंदर सम्पूर्ण हो जानी चाहिए।किसी भी उम्र का व्यक्ति नेत्रदान कर सकते है। जल में डूबकर , जहर सेवन, जहरीले जीव जंतु कोरोना, एड्स , एचआई वी से मरने वालों की आंख दान में लेने योग्य नही होती।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकाम टोला, जालबंधा, अतरिया बाज़ार, मुढ़ीपार, पांडादाह मे भी नेत्र जांच सुविधा उपलब्ध है। नेत्र सहायक अधिकार पूर्णिमा चंदेल व श्री गेमन देवांगन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
मेडिकल कालेज राजनांदगांव , व उदयाचल , क्रिश्चियन फेलोशिप अस्पताल राजनांदगांव मे नेत्र कलेक्शन सेंटर व विभिन्न तरह के नेत्र रोग सम्बन्धी ऑपरेशन इन संस्थानों के माध्यम से हो रहे हैं।
भीमराव मेडिकल कॉलेज रायपुर, एमजीएम नेत्र रायपुर चिकित्सालय, अरविंदो नेत्र चिकित्सालय रायपुर, एम्स रायपुर में नेत्र बैंक है जंहा कॉर्निया से अंधत्त्व प्राप्त व्यक्ति को पुन: नेत्रज्योति प्रदान की जाती है। मरणोपरांत रिश्तेदार शीघ्रता से नेत्रदान दाता की सूचना देवे।चूंकि नेत्रदान की प्रक्रिया 6 घण्टे के अंदर सम्पूर्ण हो जानी चाहिए।किसी भी उम्र का व्यक्ति नेत्रदान कर सकते है। जल में डूबकर , जहर सेवन, जहरीले जीव जंतु कोरोना ,एड्स , एचआई वी से मरने वालों की आंख दान में लेने योग्य नही होता। इस अवसर पर स्कूली बच्चों तथा 40 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ पंकज वैष्णव, डॉ प्रीति वैष्णव, डॉ हर्षा मुच्चकुन्दा, डॉ दीपा तिवारी,डॉ बोधन पोर्ते, डॉ असलम । आकाश कन्नौजे,बीपीएम आकाश तम्बोली बीडी एम खेमराज साहू , कमलेश त्रिपाठी सोनिया सिंह शेफ़ाली सिंह, श्वेता सिंह, श्वेता गुप्ता ,संजय मेरावी ,शुशील वर्मा, राजू भूआर्य, जमुना पटेल अन्य गणमान्य नागरिक, हितग्राही मीडिया व जनप्रतिनिधि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर सक्रिय सहभागिता निभाये।
राजनांदगांव, 26 अगस्त। रत्नत्रय के माहान आराधक, परमागम रहस्यज्ञाता, परम पूज्य श्रीमद जैनाचार्य श्री रामलाल जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती व्याख्यान वाचस्पति शासन दीपक हर्षित मुनि ने कहा कि किसी का उपकार कभी नहीं भूलना चाहिए। उपकार हमारी सहनशक्ति बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि उपकार यदि याद रहे तो सामने वाला कुछ भी बोलता हैए उसे हम सहन करते हैं।
समता भवन में अपने नियमित प्रवचन के दौरान जैन संत श्री हर्षित मुनि ने उपकार के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि माता-पिता का उपकार हम नहीं भूल सकते। उन्होंने हमारी कितनी असुविधाओं को सहा है, किंतु उन्होंने हमारा भला ही सोचा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव आपके अनुरूप नहीं हो सकता। आपके स्वभाव को आपके माता पिता ने सहन किया। आपको कहीं से भी आने में अगर 10 मिनट देर हो जाती थी तो वे बेसब्र हो जाते थे। आप उनके उपकार को कैसे भूल सकते हो। उन्होंने कहा कि उपकार हमें सहन करना सिखाता है, बशर्ते कि हम सामने वाले के उपकार को याद रखें। उपकार याद रहने से हम सारी असुविधाओं को भी सहन कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि उपकार को ना भूलें और उपकार करने वाले को हमेशा याद रखें। यह जानकारी विमल हाजरा ने दी।
राजनांदगांव, 26 अगस्त। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम चारभाठा (कु.नादिया) में सत्यम ब्लड ग्रुप के तत्वावधान में 28 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सत्यम ब्लड ग्रुप के संयोजक चित्रांगन साहू ने बताया कि कार्यक्रम बाल रिकॉर्डिंग डांस ग्रुप रैनूटोला, गोंडवाना यूथ क्लब, राजीव युवा मितान, ज्योति स्वयं सहायता समूह, शिवसेना, गोंडवाना समाज मां सरस्वती उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिथि कांति भंडारी जिला पंचायत सदस्य, देव पेद्रो जनपद सदस्य, ओमप्रकाश पटौती जनपद सदस्य, हेमा नेताम सरपंच, यादव भंडारी ग्राम पटेल, सुरेश रावटे नादिया, रतन ठाकुर, नीलकंठ कोमरे, ज्ञानचंद साहू, रुपेश ऊइके, मनराखन नेताम, रेखा मंडावी, रामकुमार मंडावी, परमानंद नेताम, प्रताप पढोती, किरण मंडावी, जीवन भंडारी, यशवंत निर्मलकर, विकास खोब्रागढ़े, प्रफुल्ल भंडारी आदि उपस्थित रहेंगे।
सत्यम ब्लड ग्रुप संयोजक चित्रांगन साहू ने अधिक से अधिक युवाओं को विशाल रक्तदान महादान शिविर में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने आग्रह किया है।
राजनांदगांव, 26 अगस्त। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू व भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासीराम साहू ने गत् दिनों रायपुर प्रवास के दौरान भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान जिपं अध्यक्ष साहू ने जिले के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।