छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
शिनाख्ती के लिए पुलिस जुटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई। शिवनाथ नदी में मंगलवार सुबह एक युवक का शव नदी में तैरते पुलिस ने बरामद किया है। बताया गया है कि शव की शिनाख्ती नहीं हुई है। अज्ञात युवक के संबंध में पुलिस के पास फिलहाल ठोस जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि आज सुबह शिवनाथ नदी के तट मेला स्थल से सटे नदी किनारे में शव को तैरते हुए देखा गया।
पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। बसंतपुर थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि शव को बरामद किया गया है। पहचान नहीं होने के कारण शव को सुरक्षित रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 30 से 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव नदी में देखा गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आएगी। वहीं अज्ञात युवक के संबंध में सीमावर्ती जिलों और आसपास के गांवों में पतासाजी की जा रही है।
शिकायत के बाद पुलिस ने जंगल से किया बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई। शहर के गंज चौक में खड़ी एक सीमेंट से भरी ट्रक को पुलिस ने चोरी की शिकायत के बाद तुमड़ीबोड क्षेत्र के एक जंगल से बरामद किया है। कोतवाली टीआई वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मुताबिक सोमवार को ट्रक चोरी की शिकायत आने के बाद जांच शुरू की गई। ट्रक में करीब 2 लाख की कीमत की 35 टन सीमेंट की बोरियां थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए ट्रक को एक जंगल से बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शाहिल नामक व्यक्ति की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू की। 14 चक्का की 25 लाख की कीमती ट्रक के चोरी होने के मामले को कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लिया। बताया जा रहा है कि 35 टन सीमेंट लदे ट्रक के गायब होने से पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस ने अपने संपर्कों के जरिये ट्रक की खोजबीन शुरू की। तुमड़ीबोड क्षेत्र के जारवाही के जंगल में ट्रक लावारिश हालत में मिली। अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं मामले की अब भी जांच की जा रही है।
सफलता से वेसलियन हिन्दी मीडियम का बढ़ाया गौरव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं बोर्ड के नतीजों में स्थानीय वेसलियन हिन्दी मीडियम के दो छात्र पुष्पेन्द्र कुमार सिन्हा और देवकुमार साहू ने 99 प्रतिशत अंक लेकर जिले में अव्वल स्थान पाया है। ऐसा अनुमान है कि दोनों परीक्षार्थी सर्वाधिक अंकों के साथ प्रदेश में अव्वल हो सकते हैं। दोनों की इस उपलब्धि से संस्था का जहां मान बढ़ा है। वहीं दोनों विद्यार्थियों की सफलता से परिवार और शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
पुष्पेन्द्र सिन्हा 12वीं बोर्ड के गणित और देवकुमार साहू कृषि संकाय के छात्र हैं। रविवार को जारी परिणाम शाला के लिए बेहद उत्साहवर्धक रहे। कुल 248 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई थी। जिसमें सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए 141 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक और 28 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। संस्था द्वारा कोरोनाकाल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा लगातार दी गई। नतीजतन विद्यार्थियों ने बेहतर अंक अर्जित कर संस्था का गौरव जिले में बढ़ाया है।
बताया जा रहा है कि पुष्पेन्द्र सिन्हा और देवकुमार साहू शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। दोनों स्काउट-गाईड में राज्यपाल से पुरस्कृत भी हैं। वहीं कोरोनाकाल में पुष्पेन्द्र ने अन्य सहपाठियों के साथ मिलकर स्वचलित सेनेटाईजर मशीन का निर्माण किया था, जिसे तत्कालीन कलेक्टर टीके वर्मा को भेंट किया था। बताया जा रहा है कि पुष्पेन्द्र स्थानीय मोतीपुर निवासी हैं। वहीं देवकुमार साहू ग्रामीण क्षेत्र डोम्हाटोला के रहने वाले हैं। इसी तरह शाला की विज्ञान संकाय की छात्रा कु. हेमप्रभा ने 97.2 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय से 95.6 प्रतिशत के साथ हेमंत कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान अर्जित किया। दोनों अपने संकायों में अव्वल रहे हैं।
विपक्षी दल का काम कर रही सत्तापक्ष की विधायक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने खुज्जी विधायक छन्नी साहू द्वारा बिजली कटौती के मामले में जन आंदोलन करने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि सत्ता पक्ष के नेता अपनी नाकामियों को छुपाने इस तरह का बयान देकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने हैरानी जताते कहा कि जो काम विपक्ष को करना चाहिए, उसे सत्ता पक्ष के लोग कर रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का कोई प्रभाव और महत्व नहीं रह गया है। कायदे से ऐसे कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे बिजली विभाग के अधिकारियों को आंदोलन की धमकी देने के बजाय समस्याओं को हल करके दिखाएं।
श्री भाटिया ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल बीतने के बावजूद कांग्रेस विधायक और जनप्रतिनिधि अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। इस कारण आम जनता से उनकी दूरी बढ़ गई है और अधिकारी भी उनकी बातों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। जिससे तंग आकर और अपनी फजीहत होते देख जन आंदोलन की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आम जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। चाहे वह बिजली का मामला हो या धान खरीदी और बोनस भुगतान का।
श्री भाटिया ने कहा कि अपनी फजीहत होते देख खुज्जी विधायक द्वारा बिजली समस्या को लेकर आंदोलन करने की धमकी दिया जाना सिर्फ ढोंग और अपनी नाकामी को छुपाने का स्टंट मात्र है। उन्होंने कहा कि छन्नी साहू कहने को तो खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं, लेकिन उनका पूरा ध्यान अपने गृहग्राम से सबसे करीब छुरिया को छोडक़र अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में है। इससे ऐसा लगता है कि वह सिर्फ चौकी क्षेत्र की विधायक हैं अथवा उन्हें सिर्फ चौकी क्षेत्र के मतदाताओं ने ही वोट देकर चुना है।
गांवों में शराब बिक्री का जोर
श्री भाटिया ने कहा कि छुरिया नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग हो रही है। गांव-गांव में शराब बिक्री, जुआ और सट्टे का जोर है। ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों की हालत दयनीय हो चुकी है। किसान खाद-बीज के लिए परेशान हैं। पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसानों को धान बोने और रोपा लगाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। खेतों में सिंचाई के लिए लगाए गए पंप लो-वोल्टेज के कारण ठीक से चल नहीं पा रहे हैं। ऊपर से बार-बार अघोषित बिजली कटौती और गांवों में रात-रात भर बिजली गुल होने से लोगों को हो रही परेशानियों की ओर विधायक का ध्यान आखिर क्यों नहीं जाता। लोगों की इन समस्याओं का आखिर कोई हल क्यों नहीं निकाल पा रही है।
ढाई वर्ष पूर्व शुरू हुई चुनावी तैयारियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 जुलाई। भाजपा ने ढाई वर्ष पूर्व ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। मुहिम के तहत सबसे पहले मंडल के बूथ व शक्ति केंद्रों को मजबूत एवं कार्यकर्ताओं को संगठित किया जा रहा है। रविवार को कुमर्दा मंडल में सशक्त शक्ति केंद्र व सशक्त बूथ अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया और उन्हें एकजुट होकर अभी से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने मैदान में सक्रिय हो जाने का संकल्प दिलाया गया।
खुज्जी विधानसभा के कुमर्दा मंडल में रविवार को सशक्त शक्ति केंद्र व सशक्त बूथ अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को संगठित व रिचार्ज किया गया। अभियान को सफल बनाने कुर्मदा मंडल के प्रभारी जिला भाजपा मंत्री राजेश सिंघी ने कुर्मदा के हल्बा सामुदायिक भवन में पार्टी के मंडल कार्यसमिति की बैठक ली। बैठक में पार्टीजनों को सशक्त शक्ति केंद्र व सशक्त बूथ अभियान की विस्तार से जानकारी दी। श्री सिंघी ने बूथ व शक्ति केन्द्र को मजबूत बनाने मंडल पदाधिकारियों को टिप्स दिए। मंडल प्रभारी ने कार्यसमिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर उन्हें 25 सितंबर से पूर्व शक्ति केन्द्रों में संयोजक, सह-संयोजक के चयन करने का निर्देश दिया। बैठक में कुर्मदा मंडल में शक्ति केंद्रों के गठन के लिए 17 प्रभारी बनाए गए और उन्हे समय-सीमा के अंदर सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में 25 सदस्यीय बूथ कमेटी का गठन 25 सितंबर से पूर्व करने का आह्वान किया गया। बैठक में कोरोना महामरी काल में दिवंगत हुए भाजपा नेता राजू सागर, चिंताराम मंडावी सहित अन्य कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा बैठक में मंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों में सप्ताह में दो बार जरूर पहुंचे एवं यहां भारत सरकार के नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम व पीएम मोदी का फोटो जरूर लगवाएं। बैठक का संचालन महामंत्री बोधन साहू व आभार ज्ञापन नूनकरण भूआर्य ने किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल साहू, हिरेन्द्र साहू, कैलाश शर्मा, कपिल बघेल, डोमन साहू , परमराज भुआर्य, भूपेन्द्र नायक, दिलेश्वर मानिकपुरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिरूद्ध चंद्राकर, दीपक कलामे, बिदेराम मरकाम, राजेन्द्र देवागंन, फूलचंद सेन, संतोष साहू, दिग्विजय साहू, आनंद तिवारी, टुमेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
केन्द्र की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
बैठक में श्री सिंघी ने कार्यकर्ताओं को केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। श्री सिंघी ने प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, स्वच्छता अभियान, कोविड का मुफ्त टीकाकरण के अलावा हाल ही में हुए केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग को मिली प्राथमिकता व प्रतिनिधित्व की जानकारी हर वर्ग तक पहुंचाने का आह्वान किया। इसके अलावा मंडल प्रभारी ने कांग्रेस की भूपेश सरकार की असफलताओं को भी घर-घर तक ले जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि छल व झूठे वायदा कर सरकार हासिल करने वाली कांग्रेस हर मोर्चे में असफल हो गई। श्री सिंधी ने कहा कि 36 वायदे कर सरकार में आई कांग्रेस ने ढाई साल में अब तक 10 फीसदी वायदों को पूर्ण नहीं कर पाई है।
राजनांदगांव, 26 जुलाई। भारत हाईवेज सर्विसेस कंपनी (भारत ग्रुप) द्वारा 24 जुलाई को फरहद चौक के पास नए इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन प्रदेश के वन मंत्री मो. अकबर ने फीता काटकर किया। समारोह के पहले मो. अकबर का भव्य स्वागत किया गया। महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि भारत ग्रुप 1989 से लगातार सेवा करते आ रहा है। इस ग्रुप ने पेट्रोल पंप के प्रति जो रूचि दिखाई है, वह बहुत ही सराहनीय कदम है। जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
श्री अकबर ने अपने उद्बोधन में भारत ग्रुप के संचालक रईस अहमद शकील को बधाई देते उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। मंत्री अकबर भी भारत ग्रुप द्वारा पेट्रोल पंप के प्रति दिखाई जा रही रूचि देख काफी गदगद हुए और आने वाले समय में कंपनी द्वारा नए पेट्रोप पंप के शुभारंभ में आने की भी बात कही। कार्यक्रम का संचालन सुदेश देशमुख एवं आभार प्रदर्शन रईस अहमद शकील ने किया। समारोह में खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, नवाज खान, महापौर हेमा देशमुख, संतोष कुमार, सौरभ पुजारी, उद्योगपति बहादुर अली, इमरान मेमन, धनेश पाटिला, मन्ना यादव, विवेक वासनिक, श्रीकिशन खंडेलवाल, रवि कुमार सिंह, पदम कोठारी, निखिल द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में गत् 22 जुलाई को ऑनलाइन राष्ट्रीय संस्कृत संगोष्ठी संस्कृत साहित्य में पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुषमा तिवारी के स्वागत उद्बोधन से हुआ। संगीत विभाग से रामकुमारी धुर्वा ने सुमधुर ध्वनि से मंगलाचरण किया।
अध्यक्षता करते प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने कालिदास के साहित्य में विद्यमान पर्यावरणीय तत्वों की महत्ता को बताते आयोजन की सफलता की कामना कर बधाई दी। तत्पश्चात डॉ. सुषमा तिवारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते संस्कृत साहित्य में निहित पर्यावरण संरक्षण के सूत्रों को सप्रमाण स्थापित किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. भावप्रकाश गांधी का परिचय एवं वाचिक स्वागत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ. दिव्या देशपांडे ने दिया। डॉ. गांधी ने पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर प्रकाश डालते बताया कि मनुष्य के अंतर्निहित पर्यावरण द्वारा ही बाह्य पर्यावरण संरक्षण संभव है।
डॉ. सुषमा तिवारी ने लौकिक संस्कृत साहित्य में पर्यावरण विषय के लिए द्वितीय वक्ता डॉ. प्रवीण पंड्या को आमंत्रित किया। उन्होंने वाल्मीकि, माघ, भास्ए कालिदास, भावभूति, भारवी, बानभट्ट आदि प्राचीन संस्कृत कवियों की दृष्टि में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कृत वर्णनों का उल्लेख करते प्राचीन संस्कृत साहित्य की भूमिका को उप स्थापित किया।
तृतीय वक्ता संस्कृत विद्वान डॉ. नवनिहाल गौतम, सहायक आचार्य डॉ. हरी सिंह गौर वि.वि. सागर का परिचय, वंवाचिक स्वागत डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने किया। डॉ. गौतम ने अपने उद्बोधन में इक्कीसवी शताब्दी में संस्कृत में पर्यावरण विषय में पर्यावरण के वास्तविक स्वरुप को उभारने का प्रयास किया। संगोष्ठी के अंत में प्रश्नोत्तर द्वारा प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान मुख्य वक्ताओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 10 राज्यों से अधिक शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. हरप्रीत कौर गरचा ने किया। तकनीकी क्षेत्र में सहयोग पूर्णिमा तिवारी और गोविंद कुमार ने किया। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सुषमा तिवारी ने दिया।
अब तक खाद विक्रय से 19 लाख की आय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। छत्तीसगढ शासन द्वारा खेतीहर किसानों तथा पशु पालकों के हित में गोधन न्याय योजना प्रारंभ किया गया है। योजना के तहत 2 रुपए किलो की दर से सरकार द्वारा पशुपालकों से गोबर खरीदा जा रहा है। गोबर से महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है।
खाद का खेतों में उपयोग कर फसल के उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों को फायदा हो रहा है। इसी प्रकार गोबर विक्रय करने से पशु मालिकों को भी आर्थिक लाभ मिल रहा है। साथ ही खाद बनाने से महिला स्व सहायता समूहों को भी रोजगार प्राप्त हो रही है। गोबर विक्रय होने से एक फायदा यह भी है कि पशु मालिक अपने जानवरों को बांधकर रख रहे हैं। जिससे रोड में जानवर बैठने से होने वाली दुर्घटना से भी निजात मिल रहा है।
गोधन न्याय योजना की क्रियान्वयन की कड़ी में नगर निगम राजनांदगांव के लिए शासन द्वारा 4 गौठान केन्द्र नवागांव, रेवाडीह, मोहारा एवं लखोली की स्वीकृति प्राप्त हुई, जहां गोबर खरीदी कर वर्मी खाद के अलावा, गमला, दीया एवं गोबर की लकड़ी बनायी जा रही है। वर्मी कम्पोस्ट का लाभ नागरिकों को दिए जाने नगर निगम द्वारा हाट बाजार में वर्मी कम्पोस्ट बिक्री केन्द्र भी प्रारंभ किया गया है, जहां न्यूनतम दर पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय किया जा रहा है। जिसके शुभारंभ अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एवं महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने वर्मी कम्पोस्ट क्रय किया। खाद विक्रय के लिए वर्मी कम्पोस्ट 10 रुपए और सुपर कम्पोस्ट 6 रुपए प्रति किलो एवं सुपर कम्पोस्ट प्लस 6.50 रुपए प्रति किलो की दर निर्धारित है। इसमें सुविधा के लिए 5 एवं 10 किलो का पैकेट भी बनाया गया है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाली दीदीयों द्वारा भी घर-घर जाकर खाद का विक्रय किया जा रहा है। अब तक खाद विक्रय से लगभग 19 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई है और अब नगर निगम खाद बेचने में प्रगति करते एमेजान एवं इंडिया मार्ट जैसी ई-कामर्स कंपनी के माध्यम से खाद विक्रय करना प्रारंभ कर रही है।
जिसकी शुरूआत में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने प्रथम एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दूसरे नंबर पर ऑनलाइन आर्डर किए हैं। जिसका लाभ अतिशीघ्र नागरिकों को भी मिलेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। शहर को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त करने शासन प्रशासन सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में महापौर हेमा सुदेश देशमुख के आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के तहत महापौर श्रीमती देशमुख सहित जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, स्कूल की प्राचार्य डॉ. कृष्णा अग्रवाल सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कवासा, पेल्ट्रापाम, गुलमोहर, मोनोकार्पस तथा नीम के 20 पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्राचार्य सहित शिक्षकों ने महापौर एवं प्रभारी सदस्य का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त करने एवं हराभरा बनाने नगर निगम द्वारा निगम सीमाक्षेत्र में वृहद रूप से पौधरोपण किया जा रहा है। महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में शाला द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसके अलावा छात्राओं को भी पौधा लगाने प्रेरित करें। जिससे वे अपने घरों में भी वृक्ष लगाएं। हम सबकी भागीदारी से ही हम आक्सीजन की कमी से मुक्त हो सकते हैंै। इस वर्ष कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी के कारण हमने अपनों को खोया है। ये हमारे लिए सबसे बड़ा सबक है, इन बातों को ध्यान में रखते हम सब अपने घर, आंगन व घर के आसपास एक पौधे लगाएं एवं और लोगों को भी प्रेरित करें, ताकि भविष्य में उन्हें इस प्रकार की परेशानी से जूझना न पड़े।
18 गांव के रहवासियों को मिलेगी विद्युत आपूर्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में छुरिया में विद्यमान 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार छुरिया उपकेन्द्र की क्षमता 10 एमव्हीए से बढक़र 13.15 एव्हीए हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से छुरिया उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांव के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता केवी मैथ्यू ने बताया कि छुरिया उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए का अतिक्ति पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से लगभग 18 गांव के 4400 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने पर मुख्य अभियंता टीके मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता केवी मैथ्यू, एडी टंडन, सहायक अभियंता सुरेश कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार साहू, नुरेन्द्र कुमार साहू, श्वेता कोसरिया, कनिष्ठ अभियंता लाखन सिंह ठाकुर और उनकी टीम को बधाई दी है।
विद्युत व्यवस्था हुई बेहतर
छुरिया क्षेत्र में निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 33 केव्ही लाइन छुरिया के लिए कुमरदा फीडर में डीपी स्ट्रक्चर स्थापित कर विद्युत प्रदाय को सुदृढ़ी किया गया है।
बिजली विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में छुरिया उपकेन्द्र के लिए विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सूखानाला 33 केव्ही फीडर से की जाती थी, चूंकि इस फीडर से हाटबंजारी, चिल्हाटी एवं गैंदाटोला उपकेन्द्रों को भी विद्युत प्रदाय किया जाता है। इसके कारण सूखानाला 33 केव्ही फीडर में अत्याधिक विद्युत भार पड़ रहा था। सूखानाला 33 केव्ही फीडर से छुरिया उपकेन्द्र की दूरी भी अधिक होने के कारण पर्याप्त वोल्टेज पर विद्युत सप्लाई की चुनौती पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को आ रही थी। इस चुनौती से निपटने के लिए पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा कुमरदा 33 केव्ही फीडर पर डीपी स्ट्रक्चर स्थापित कर छुरिया उपकेन्द्र के लिए विद्युत सप्लाई की व्यवस्था इस फीडर से कर दिया है। जिसके कारण 33 केव्ही लाइन छुरिया की लंबाई लगभग 10 किमी कम हो गई तथा इस फीडर पर भार कम होने के कारण विद्युत प्रदाय व्यवस्था और बेहतर हो गई। जिसका लाभ छुरिया क्षेत्र के रहवासियों को मिल रही है।
राजनांदगांव, 26 जुलाई। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में गत् दिनों नैक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यशाला में राजनांदगांव जिले के 9 तथा बालोद जिले के 9 महाविद्यालयों ने सहभागिता की। कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में डॉ. सीएल देवांगन कुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, डॉ. सुशीलचंद्र तिवारी अतिरिक्त संचालक दुर्ग संभाग, डॉ. जीए घनश्याम विशेष कर्तव्य अधिकारी राज्य गुणवत्ता प्रकोष्ठ रायपुर तथा प्रो. विकास पंचाक्षरी उपस्थित थे।
प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम ने कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डालते कहा कि दोनों ही जिलों के महाविद्यालयों को समय-सीमा के भीतर अपना कार्य पूर्ण करने हेतु इसका आयोजन किया गया है। डॉ. सुशीलचंद्र तिवारी ने कहा कि दुर्ग संभाग के जितने भी महाविद्यालय है, उनको अपना कार्य अच्छे से करना होगा। जिससे उनके महाविद्यालयों को नैक अच्छे से अंक प्राप्त हो और उच्च शिक्षा की मंशा के अनुसार सभी महाविद्यालय अधिक से अधिक संसाधन अपने प्रयासों से उपलब्ध करवाए। डॉ. जीए घनश्याम ने नैक के सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा प्रस्तुतिकरण सबसे महत्वपूर्ण होता है। डॉ. सीएल देवांगन ने कहा कि विश्वविद्यालय का पूरा सहयोग सारे महाविद्यालयों को मिलेगा तथा सारे प्रपत्र समय सीमा के अंदर महाविद्यालय को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
डॉ. नीलू श्रीवास्तव ने संचालन करते नैक के 7 बिंदुओं पर प्रकाश डाला तथा सभी विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्यों तथा आईक्यूएसी संयोजकों के प्रश्नों का उत्तर दिया। इस अवसर पर जिला स्तरीय समिति के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. निवेदिता लाल एवं डॉ. अनिता साहा उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 जुलाई। किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने इस वर्ष ब्लॉक में डेढ़ लाख से अधिक मुनगा पौधा का रोपण हुआ है। मुनगा के साथ ही मिश्रित प्रजाति के 60 हजार पौधे भी लगाए गए हैं। जिसमें आय देने वाले आंवला, काजू, पपीता, अनार, आम आदि फलदार पौधों को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही छायादार पौधे भी गांव-गांव रोपित किए गए हैं। इससे लोगों को छाया एवं सकुन भी मिल सके। योजना के अनुसार ब्लॉक में आय देने वाले कुल 2 लाख 10 हजार पौधों का रोपण हो चुका है।
मनरेगा के माध्यम से इस बार गांव-गांव किसानों व मजूदरों को मुनगा का पौधा वितरण किया गया है। यह पौधे ग्रामीण अपने खेत, बाडिय़ों व कोठारों में लगा रहे हैं। जिससे भविष्य में इन पौधों के माध्यम से ग्रामीणों को एक निश्चित आय प्राप्त हो और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। सांगली नर्सरी के प्रभारी डिप्टी रेंजर गोपाल यादव ने बताया कि मुनगा का पौधा लगभग डेढ वर्ष में तैयार हो जाएगा और फल देना भी शुरू कर देगा। इससे ग्रामीणों की आय शुरू हो जाएगी। मुनगा के अलावा फल देने वाले आंवला, आम, काजू, अनार, पपीता के पौधे भी किसानों को वितरित किए गए हैं। सांगली नर्सरी में पदस्थ वनरक्षक ने बताया कि किसानों को समृद्ध बनाने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के माध्यम से ग्राम पंचायतों को दो से ढाई हजार पौधा वितरित किया जा रहा है। इसमें 75 प्रतिशत पौधे मुनगा एवं 25 प्रतिशत पौधे मिश्रित व फल देने वाले प्रजाति के शामिल हैं।
नर्सरी प्रभारी गोपाल यादव ने बताया कि जिन स्थानों से पौधारोपण के लिए अधिक मांग हो रही है उन्हें लक्ष्य से अधिक पौधे भी दिए जा रहे हैं, पर कम से कम हर ग्राम पंचायतों को दो-दो हजार पौधे हर पंचायत को दिए गए हैं। भड़सेना व सेम्हरबांधा के सरंपच मोहन ध्रुवे व राजू परतेती ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से आए पौधों को ग्रामीणों को वितरित किया गया है और उन्हें पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत पौधरोपण करने पर किसानों को प्रति एकड़ प्रति वर्ष दस दस हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि मिलेगी। स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू व मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी ब्लॉक में जहां-जहां पहुंच रहे हैं, वहां इस योजना का खूब प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और कृषकों को इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान कर रहे हैं।
वन परिक्षेत्र अधिकारी अय्यूब खान ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से किसानों को समृद्ध बनाने इस वर्ष ग्राम पंचायतों को डेढ लाख मुनगा एवं 60 हजार मिश्रित प्रजाति के फलदार पौधे वितरित किए गए हैं। इसके अलावा मांग के अनुसार हर संस्था, समिति एवं ग्रामीणों को नि:शुल्क पौधा वितरित किया जा रहा है। जनपद सीईओ बीएल देहारी ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से ब्लॉक के 69 ग्राम पंचायतों में किसानों को मुनगा एवं अन्य प्रजाति के पौधे बांटे गए हैं। ग्रामीण भी इस वर्ष पौधरोपण के लिए विशेष रूचि ले रहे हैं।
राजनांदगांव, 26 जुलाई। समाज सेवक संघ की कार्यकारिणी का गठन गत् दिनों किया गया। इसमें अध्यक्ष संजीव सिंघल, महासचिव तारिक ललानी, उपाध्यक्ष श्री गंधर्व, सचिव सुशीला सिंघल, राजकुमार राय, प्रदीप वर्मा एवं अनुसुईया उइके बनाए गए। समाज सेवक संघ की स्थापना विश्व समाज कार्य दिवस 16 मार्च 2021 को की गई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। राज्य युवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार को पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पंजवानी व शहर महिला कांग्रेस महामंत्री ममता पंजवानी ने उनके निवास में जाकर शुभकामनाएं दी।
कांग्रेस नेता श्री पंजवानी ने कहा कि श्री मुदलियार के पास अच्छे उत्साही कार्यकर्ताओं और युवाओं की बड़ी फौज है। इसके पूर्व उनके नेतृत्व में युवाओं की टीम ने कई राजनीतिक एवं आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर अपना परचम लहराया है। श्री मुदलियार के अध्यक्ष बनने का लाभ राजनांदगांव जिले सहित प्रदेशभर के युवाओं को मिलेगा और राज्य सरकार की युवा नीति का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन होगा।
श्री पंजवानी ने मुदलियार को छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ढारनी स्कूल में कब बुलबुल गतिविधियां संचालित
राजनांदगांव, 26 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के स्थानीय संघ मोहला में स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला संघ राजनांदगांव के डीओसी मयुख श्रीवास्तव, डीटीसी विनोद हथेल द्वारा वनांचल मोहला में कब-बुलबुल गतिविधियों को सक्रिय रूप से आगे बढऩे की मंशा जाहिर की गई। विकासखंड कमीशनर आरके अंबादे व एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में वनांचल क्षेत्र के शा.प्रा. शाला ढारनी में विकासखंड सचिव वीरेन्द्रपाल लाडेश्वर व शाला के कब मास्टर सनत कुमार देवहरे के नेतृत्व में कब-बुलबुल गतिविधियों पर परिचर्चा आयोजित की गई।
इस परिचर्चा के पश्चात कब-बुलबुल बच्चों द्वारा कोरोना गाईड लाइन का पालन करते मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। ज्ञात हो कि कब-बुलबुल छोटे बच्चों के लिए एक प्लेटफार्म है। जिसमें बच्चों के सांस्कृतिक, सामाजिक व नैतिक गुणों के विकास का प्रयास किया जाता है। कोरोना संकट काल में छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कई अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं और नवाचारी गतिविधियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी परिपे्रक्ष्य में राजनांदगांव जिला अंतर्गत शिक्षा में नवाचारी गतिविधियों के लिए मोहला विकासखंड के शिक्षकों की पहल काफी सराहनीय रही है, इन्हीं प्रयासों के तहत स्थानीय संघ भारत स्काउट गाइड द्वारा मोहला विकासखंड अंतर्गत कब-बुलबुल गतिविधियों के संचालन पर संसदीय सचिव छग शासन एवं स्थानीय विधायक इंद्रशाह मंडावी, मोहला के समाजसेवी संजय जैन सहित एपीसी सतीश ब्यौहरे ने हर्ष व्यक्त किया है और इन गतिविधियों को बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक बताया है।
राजनांदगांव, 26 जुलाई। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छग के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने युवा कार्यकारिणी के विस्तार के तहत राजनांदगांव के अंकित श्रीवास्तव को राजनांदगांव जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। अंकित मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। उनके जिलाअध्यक्ष मनोनीत होने पर युवा साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
वहीं वरिष्ठों ने उन्हें अपना आशीष देते समाज के लिए सदैव बेहतर करते रहने की बात कही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। राखी केवल एक धागा नहीं है, एक अभिव्यक्ति भी है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर इस बरस बिहान के स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अुनरूप निर्मित परंपरागत सुंदर राखियों से भाईयों की कलाईयां सजेंगी। भाई-बहन के प्यार में मिठास घोलेंगी बिहान की राखियां। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने नागरिकों से अपील की है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित राखियां खरीद कर उनका उत्साहवर्धन करें।
बिहान के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने परंपरागत धान, बांस, चावल, अरहर, रखिया बीज, मोती एवं खुबसूरत रंग-बिरंगे धागों तथा डिजाईन से सजी राखियां वेरायटी का निर्माण किया है, जो कलेक्टोरेट के गढक़लेवा परिसर में बिहान के राखी स्टॉल विक्रय केन्द्र में उपलब्ध है। साथ ही वाट्सअप नंबर 9009803794 एवं 7049936001 से संपर्क कर राखी मंगाई जा सकती है। केटलॉग से अपनी पसंदीदा राखी का कोड लिखकर व्हाट्सअप, कोरियर, डाक एवं अन्य माध्यमों से मंगवा सकते हैं। न्यूनतम 50 से 100 नग राखी आर्डर पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, न्यूनतम 100 से 500 नग राखी आर्डर पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट, न्यूनतम 500 से अधिक नग राखी आर्डर पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। आर्डर प्राप्त होने के तीन से 4 दिन के भीतर राखी उपलब्ध कराई जाएगी। राखी स्टॉल में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की जय मां शीतला स्वसहायता समूह तथा जय मां अम्बे समूह की महिलाएं राखी का विक्रय कर रही हैं। इन महिलाओं को राखी निर्माण के लिए स्टार्टअप विलेज एन्टरप्रेन्योटशिप प्रोग्राम के तहत चार दिन का प्रशिक्षण दिया गया।
अतिशीघ्र गाईड लाइन जारी करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ ने सोमवार को राज्य के प्रत्येक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर स्थानीय कलाकार संघ के लिए नि:शुल्क जमीन आबंटित समेत 7 सूत्रीय मांग को लेकर जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे अपनी आवाज बुलंद की।
संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने सोमवार को कलेक्टोरेट के सामने फ्लाई ओवर के नीचे अपने 7 सूत्रीय मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। संघ की प्रमुख मांग में मूर्तिकार एवं चित्रकारों के लिए पृथक वेलफेयर बोर्ड का निर्माण, कला से संबंधित शासकीय कार्यों को निविदा आमंत्रित सिर्फ कलाकारों को हो ठेकेदारों को नहीं, अन्य राज्यों से आए मूर्तियां एवं कलाकारों का के आगमन पर प्रतिबंध, कलाकारों को सामाजिक सुरक्षा, राज्य के प्रत्येक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर स्थानीय कलाकार संघ के लिए नि:शुल्क जमीन आबंटित, सरकार स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित के लिए सब्सिडी के साथ आर्थिक ऋण प्रदान करने तथा गणेश चतुर्थी एवं दुर्गोत्सव पर्व के लिए शासन शीघ्र-अतिशीघ्र गाईड लाइन जारी करने एवं गाईड लाइन विलंब में जारी होने के पश्चात आर्थिक नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति की मांग शामिल है।
ई-प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए प्रदेश संगठन महामंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। भाजपा का प्रशिक्षण सत्र निरंतर प्रत्येक शनिवार को आहुत किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के विषय के माध्यम से कार्यकर्ताओं को देश की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने ई-प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से बैठक लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत वर्षों से भारत का स्वाभिमान और भारत के बाहर अन्य देशों में रहने वाले भारतीय लोगों में देश के प्रति गर्व का भाव बढ़ा है।
वर्चुअल बैठक को संबोधित करते श्री साय ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने प्रथम शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के सभी देशों को। जिसमें घोर विरोधी पाकिस्तान भी शामिल था, उन्हें आमंत्रित कर पूरे विश्व को सामाजिक समरसता और मैत्री भाव का संदेश दिया था, जिस पर चलते आज भारत ने चीन को छोड़ सभी देशों के साथ आपसी मैत्री कर अपना दबदबा कायम रखा है। उन्होंने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया को योग के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में रास्ता दिखा रहा है। साथ ही अध्यात्म एवं परिवार संबंधों की बहुत बड़ी पाठशाला भारत विश्व को सिखा सकता है।
श्री साय ने कहा कि भारत का अध्यात्म अपने आप में पूर्ण जीवन दर्शन को बताता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का मूलमंत्र आनंद भारत में ही महसूस किया जा सकता है। मीडिया सेल के अनुसार ई-प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ। तत्पश्चात एकल गीत का गायन एकता अग्रहरी ने किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सचिन बघेल एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री दिनेश गांधी ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को लोगों ने घरों और मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। गुरूजनों का नमन कर आशीर्वाद लिया गया।
इधर गुरूपूर्णिमा के अवसर पर मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर में भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। लोगों ने पालकी निकालकर मंदिर परिसर का भ्रमण कराया। शनिवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अंचल में भक्ति का माहौल रहा। लोगों ने घरों व मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की एवं गुरूजनों को नमन किया। वहीं लोगों ने दान-पुण्य का वातावरण भी निर्मित रहा।
इस मौके पर शिष्यों ने गुरू वंदना कर उनका आशीर्वाद भी ग्रहण किया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कई लोगों ने शुभ कार्यों का आयोजन भी किया।
महिला मोर्चा की प्रथम बैठक आयोजित
राजनांदगांव, 25 जुलाई। भाजपा महिला मोर्चा की जिला स्तरीय प्रथम बैठक भाजपा कार्यालय में गत् दिनों आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि आने वाले समय में भूपेश सरकार की असफलता को जन-जन तक पहुंचाने महिला मोर्चा कमर कस लें एवं सरकार की असफलताओं को प्रमुखता से लोगों को बताएं। उन्होंने महिला मोर्चा की बहनों को एक साथ मिलकर चलने का आह्वान किया। बैठक में जिला प्रभारी अर्चना चौबे एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने भी संगठनात्मक गतिविधियों पर अपना विषय रखा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद ने भी अपने विचार रखे। बैठक में 20 मंडलों की बहने उपस्थित थी। मीडिया सेल के अनुसार बैठक का शुभारंभ एकता अग्रहरी द्वारा वंदे मातरम गीत से किया गया तत्पश्चात जिला अध्यक्ष किरण साहू द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से मृत लोगों की स्मृति में उद्यान का निर्माण कराने की पहल शुरू हो गई। वार्ड नं. 23 की पार्षद व बाजार विभाग की चेयरमेन सुनीता अशोक फडऩवीस अपने वार्ड में श्रद्धांजलि स्मृति उद्यान का निर्माण करवा रही हंै।
श्रीमती फडऩवीस ने बताया कि इस उद्यान में वार्डवासी स्वयं पौधारोपण करेंगे, जिनके परिवार के सदस्य ने कोरोना काल में अपनी जान गंवाई हंै, वार्ड के प्रत्येक कोरोना से मृत व्यक्ति की स्मृति में पौधे लगेंगे। साथ उनकी नाम की तख्ती सूची बोर्ड भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि स्मृति का निर्माण पार्षद निधि से कराया जा रहा है। उद्यान में पाथवे, गार्डन चेयर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, जहां एक ओर पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है, वहीं दूसरी तरफ मानव जीवन लिए ऑक्सीजन के महत्वपूर्ण स्रोत है। साथ इस तरह कार्य के लिए हरियाली व सुंदरता बनी रहेगी।
उन्होंने अपनी निधि का उपयोग की अधिकतम राशि कोरोनाकाल में लोगों की सुविधा व कोरोना से लडऩे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। 30 बिस्तर का कोविड आइसोलेशन का भी निर्माण किया जा चुका है। सुनीता फडऩवीस ने श्रद्धांजलि समृति उद्यान के निर्माण कोरोना से मृत व्यक्तियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि की संज्ञा दी।
छात्राओं ने फिर मारी बाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए। जिले में बारहवीं बोर्ड का परिणाम 98 फीसदी रहा। जिसमें छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अलग-अलग संकायों के नतीजों में छात्राओं का ही दबदबा रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 20 हजार 983 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 11 हजार 338 बालिका और 9 हजार 645 बालक शामिल हैं। कला संकाय से कुल 9248, विज्ञान से 7426, वाणिज्य से 2817, कृषि से 1437 और गृह विज्ञान से 55 परीक्षार्थी ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था। इसमें कला संकाय से 9199, विज्ञान से 7387, वाणिज्य से 2804, कृषि से 1423 और गृह विज्ञान से 55 परीक्षा में उपस्थित हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक आज जारी 12वीं बोर्ड के नतीजों में 20 हजार 32 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 10 हजार 967 बालिका और 9 हजार 65 बालक शामिल हैं।
द्वितीय श्रेणी में कुल 296 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 127 छात्राएं और 169 छात्र शामिल हैं। जिले में तृतीय श्रेणी में कुल 5 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 10 विद्यार्थियों के नतीजे रोके गए हैं। बताया जा रहा है कि परिणाम 97.77 प्रतिशत रहा। इस बार भी छात्राओं का परिणामों में वर्चस्व रहा।
राजनांदगांव, 25 जुलाई। लॉकडाउन खुलने के उपरांत कोरोना संक्रमण के बढऩे की संभावना को देखते मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा समझाईस देकर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि लॉकडाउन के उपरांत बाजार में भीड़ की स्थिति निर्मित हो रही है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, जिसे रोकने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं मास्क लगाना अनिवार्य हो जाता है, किन्तु समझाईस के बाद भी कुछ व्यक्तियों एवं दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिन्हें प्रतिदिन समझाईस देने के साथ-साथ अर्थदंड की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को निगम एवं पुलिस टीम शहर के बाहरी क्षेत्रों में घूमकर कार्रवाई करते समझाई दी। जिसके तहत मोहारा फ्लाई ओवर के नीचे मास्क नहीं पहनने वाले 5 व्यक्तियों से 5-5 सौ रुपए कुल 25 सौ रूपये अर्थदंड लगाया गया। आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील करते कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और निकट भविष्य में तीसरी लहर आने की भी संभावना है, जिसे ध्यान मेें रखते मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ग्राहकों से भी मास्क लगाने, सामाजिक दूरी पालन करने समझाईस दें। बिना मास्क लगाए ग्राहक को सामान न दें।
मुख्यमंत्री बघेल के तारीफों के बांधे पुल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के इकलौते विधायक देवव्रत सिंह कांग्रेस के कार्यक्रम में अब खुलकर शामिल होने लगे हैं। शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए देवव्रत सिंह के इस कदम को कांग्रेस वापसी का एक सशक्त माध्यम माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि देवव्रत सिंह का अपरोक्ष रूप से कांग्रेस से जुड़ाव पिछले कुछ महीनों में बढ़ा है। देवव्रत ने खुलकर अपने समकक्ष प्रमोद शर्मा के साथ नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर जोगी कांग्रेस को अलविदा कहने का ऐलान किया है। देवव्रत लगातार प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के कामकाज को लेकर टीका टिप्पणी करते रहे हैं। वहीं अमित भी देवव्रत और प्रमोद शर्मा के कार्यशैली को लेकर काफी मुखर हैं। बताया जा रहा है कि देवव्रत संवैधानिक बाध्यताओं के चलते सीधे कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकते। ऐसे में उन्होंने एक नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है।
विधानसभा में उन पर सबकी निगाहें होंगी। इस बीच राजनांदगांव में देवव्रत सिंह ने कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर तमाम अटकलों को विराम दे दिया है। यह तय है कि जल्द ही वह कांग्रेस का हिस्सा होंगे। उनकी कांग्रेस वापसी के लिए मोहम्मद अकबर भी सहमत हैं। साथ ही पार्टी आलाकमान के कई दिग्गज भी देवव्रत को कांग्रेस में देखने की इच्छा रखते हैं।
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं की तारीफ कर उन्हें एक विशुद्ध मुख्यमंत्री माना है। वह लगातार मुख्यमंत्री के नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी, गोधन योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना को जनता के हित में मानते हैं। देवव्रत को कल खुले तौर पर कांग्रेस के मंच से सुन रहे लोगों ने मान लिया है कि अब वह कांग्रेस के सदस्य होंगे।
बताया जा रहा है कि जल्द ही देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर उसे कांग्रेस में विलय करेंगे। इसी के साथ देवव्रत की घर वापसी होगी।