रायपुर

अपहरण कर नाबालिग का रेप, 20 साल की जेल
24-Apr-2025 2:53 PM
अपहरण कर नाबालिग का रेप, 20 साल की जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल।
आधी रात घर में सो रही 14 साल की नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ रेप की करने वाले आरोपी टीनू उर्फ आनंद पाल को बीस साल की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष  ने बताया कि घटना 5 साल पहले नवा रायपुर के ग्राम खंडवा की है। जब नाबालिग रात घर में सो रही थी। तभी गांव का टीनू उर्फ आनंद रात उसके घर में आकर उसे बहलाफुसलरार अपहरण कर ले गया । सुबह जब लडक़ी घर में नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास लडक़ी की पूछताछ की पर किसी को कोई जानकारी नहीं हुई।

तब  परिजनों ने रखी थाना जाकर लडक़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 363, 366, 376-3 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।विवेचना के दौरान पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। जहां पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो मामले में  फास्ट्रैक में पेश किया गया। जहां पर अपर सत्र न्यायधीश द्वितीय फास्ट ट्रैक, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो विनय कुमार प्रधान की अदालत में आरोपी को 20 वर्ष स श्रम कारावास की सजा सुनाई।

 


अन्य पोस्ट