रायपुर

साईकल से उमलिंग ला पास फतह किया रायपुर के युवाओं ने
29-Jul-2025 6:43 PM
साईकल से उमलिंग ला पास फतह किया रायपुर के युवाओं ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन इंडिया के लेह से उमलिंग ला पास की साइकिल यात्रा को रायपुर शहर के दो साइकिलिस्ट सुरेश दुआ और मानव खुराना ने सफलता से पूरी की। उन्होंने बताया कि यात्रा में शुरुआत के 3 दिन जलवायु अनुकूल के लिए रखा गया था क्योंकि ये पूरी साइकिल यात्रा अधिक ऊंचाई पर में करनी थी।  लेह से 20 जुलाई को यात्रा की शुरुआत हुई और छठवें दिन 48 किलोमीटर की यात्रा करके अपने अंतिम पड़ाव उमलिंग ला पास पहुँचे। जो समुद्री तल से 19024 फ़ीट पर है। इस पूरी यात्रा में हमने लेह के पहाड़ों के बीच में साइकिलिंग का भरपूर आंनद लिया। मानो ऐसा लग रहा था कि हम लोग जन्नत में साइकिलिंग कर रहे हों। climb में साईकल चलाना अपने आप मैं बेहद कठिन है साथ मैं मौसम का अपना अलग मिजाज करीब 7-8 डिग्री तापमान जिसमें सायकिल चलाने का अपना अलग ही आंनद था । पूरी यात्रा में सिंधु नदी (इंडस रिवर) का साथ में चलने का एक अलग सा एहसास जगा रहा था।

 सुरेश दुआ  एन आई टी रायपुर में कार्यरत हैं। उन्होंने अब तक 75हजार किलोमीटर से ज्यादा और छात्र मानव खुराना  22 हजार किलोमीटर साइक्लिंग कर चुके हैं। दोनों यूथ हॉस्टल, टूर द रायपुर के सक्रिय सदस्य हैं।


अन्य पोस्ट