रायपुर

रायपुर, 29 जुलाई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रांतीय इकाई की महत्वपूर्ण बैठक परिचर्चा सह विचार गोष्ठी का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के मुख्य आतिथ्य में तथा राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल के विशिष्ट आतिथ्य में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल प्रदेश महामंत्री मुरलीधर अग्रवाल के अध्यक्षता में तथा समाज के विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रकुल प्रवर्तक भगवान महाराजा अग्रसेन के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छत्तीसगढ़ अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने परिचर्चा एवं विचार गोष्ठी में पधारे सभी अतिथियों एवं अग्र बन्धुओं का अभिनंदन करते हुए छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों का वृत रखते हुए आज के परिचर्चा कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि की आसंदी से दिए गए उद्बोधन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने सम सामयिक विभिन्न विषयों पर विचार रखते हुए महाराजा अग्रसेन के द्वारा किए गए पुनीत कार्यों का संस्मरण दोहराया एवं सभी अग्र बंधुओं से समाजहित राष्ट्रीय हित में कार्य करने का अनुरोध किया।
उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी अग्र बंधुओं से अपने विचार साझा करने का आग्रह किया, जिस पर सभी पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखते हुए समाज हित में अनेकों महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किया, जिसमें प्रमुख रूप से समाज में समरसता लाने फिजूल खर्ची को रोकने जैसी बातों को ध्यान में रखते हुए वैवाहिक कार्यक्रम में परिणय संस्कार को दिन में करने का निर्णय लिया गया।
यह निर्णय भी लिया गया कि समाज को समरसता के साथ एक सूत्र में पिरोने का काम करेंगे सरकार द्वारा कराए जा रहे जातीय जनगणना में जाती के रूप में अग्रवाल उपनाम या जाति का उल्लेख कराना तय किया गया यह भी तय किया गया कि हम सभी विवाह सहित अन्य सुअवसरो पर मिलनी रस्म अदायगी के समय पहली मिलनी अपने पितर देव भगवान श्री अग्रसेन जी के नाम की देने लेने की परंपरा बनाएंगे तथा समाज सेवा के साथ साथ धार्मिक कार्यों में बढ़-चढक़र के हिस्सा लेंगे।
अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित बैठक सह विचार गोष्ठी कार्यक्रम में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, भोलाराम मित्तल,रमेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,सतपाल जैन, रमन अग्रवाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।