रायपुर

किस्त न पटाकर अमानत में खयानत किया, कार खरीददार पर एफआईआर
29-Jul-2025 6:36 PM
किस्त न पटाकर अमानत में खयानत किया, कार खरीददार पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। रायपुर के तेलीबांधा इलाके में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला प्रकाश में आया है। गिरजा शंकर बघेल ने संदीप सरकार पर वाहन विक्रय के अनुबंध में शर्तों के उल्लंघन और ऋण अदायगी में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने धारा 406, 418, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

पुलिस के मुताबिक गिरजा शंकर बघेल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में मारुति सुजुकी डिजायर सीजी-04एनजे-0932 वाहन खरीदने के लिए स्माल फाईनेंस बैंक से 7.96 लाख का लोन लिया था। जिसमें उसने लोन अदायगी के 60 किस्तों में 15,600 मासिक किस्त भरनी थी, जिसकी अदायगी मार्च 2023 से नियमित की जा रही थी।

बाद में आर्थिक आवश्यकताओं के चलते उसने कार को संदीप सरकार को 4 अक्टूबर 2023 को बेच दिया। अनुबंध की शर्तों के अनुसार, संदीप सरकार को वाहन ऋण की शेष किस्तें बैंक को चुकानी थीं। लेकिन संदीप सरकार ने मात्र एक माह ही किश्त भरा, उसके बाद बंद कर दिया। इस पर बैंक ने पेनाल्टी लगाई।  और गिरजा शंकर की क्रेडिट स्थिति भी प्रभावित हुई। कई बार सूचना देने के बाद भी संदीप सरकार ने ऋण नहीं चुकाया और न ही वाहन वापस किया। शिकायत पर पुलिस जांच में पाया गया कि संदीप सरकार ने अनुबंध शर्तों का उल्लंघन कर वाहन को गिरजा शंकर बघेल की जानकारी से दूर रखा और वापस करने से इनकार किया।


अन्य पोस्ट