रायपुर

जल भराव से निपटने पूर्व महापौर सभापति से सुझाव लिया मीनल ने
29-Jul-2025 7:07 PM
जल भराव से निपटने पूर्व महापौर सभापति से सुझाव लिया मीनल ने

निगम की विफलता पर घेर चुके हैं विपक्ष के नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। शुक्रवार शनिवार को राजधानी में हुए जल प्रहार से निपटने निगम की विफलता पर  नागरिकों और पक्ष विपक्ष के नेताओं के हमलों से घिरीं महापौर मीनल चौबे ने आज  पूर्व महापौर सभापति के साथ बैठक की।

इसमें पूर्व महापौर डॉक्टर किरणमयी नायक, पूर्व सभापति  संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व महापौर  प्रमोद दुबे,  एजाज ढेबर,पूर्व नेता प्रतिपक्ष  सुभाष तिवारी  से मीनल  चौबे ने  उनके कार्यकाल के अनुभव साझा कर उनसे  सुझाव लिया । इस चर्चा में सभापति सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त  विश्वदीप, एमआईसी सदस्य  मनोज वर्मा,  दीपक जायसवाल, अपर आयुक्त, सीई, एसई, ईई, और सभी एई  भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट