रायपुर

नाली में गोबर बहाने वाले 4 डेयरी संचालकों को चेतावनी, 45 सौ का जुर्माना
29-Jul-2025 7:06 PM
 नाली में गोबर बहाने वाले 4 डेयरी संचालकों को चेतावनी, 45 सौ का जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड 7 के आवासीय क्षेत्र में संचालित डेयरी संचालकों द्वारा में नाली में गोबर बहाने  की शिकायत पर निगम अमले ने कार्रवाई की। जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने डेयरी संचालक  संजय कुमार यादव पर 500 , जितेन्द्र यादव और विकास यादव पर 1-1 हजार रूपये और डेयरी संचालक गौरीशंकर यदु पर  2000 रूपए का ई जुर्माना किया। यह कार्रवाई जोन स्वास्थ्य अधिकारी  बारोन बंजारे,  उमेश नामदेव, स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी ने की ।जोन कमिश्नर ने सम्बंधित डेयरी संचालकों को नोटिस जारी कर निगम क्षेत्र आवासीय सीमा क्षेत्र से बाहर अपनी डेयरियों को शीघ्र स्वत: शिफ्ट करने कहा।  इसी तरह  टीम ने जोन अंतर्गत सुंदरी नगर मोवा में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सडक़ किनारे फेंकें  गए मेडिकल वेस्ट  सफाई करवाया।


अन्य पोस्ट