रायपुर

15 दिन पहले ही घूमने आए थे रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जुलाई। ओपन रूफ जीप में सवार होकर सिगरेट के धुएं के छल्ले बना अपने आप को माफिया बताने वाला गाना बजाते हुए शहर में घूमना चार अधेड़ को भारी पड़ गया। थाने से निकलते हुए इनकी चाल लडख़ड़ाते भी देखा जा सकता है। गोल बाजार पुलिस ने सभी को राज टाकीज के पास पकड़ा।
रविवार सोमवार रात व्ही.आई.पी. रोड से जय स्तंभ चौक के बीच फर्राटे से दौड़ती एक महिंद्रा जीप में चार युवक सवार थे। इनमें से दो युवक रूफटाप से बाहर निकलकर सिगरेट पीते हुए स्टंट करते अपना वीडियो अपलोड किया था। यह जीप पंजाब आरटीओ रजिस्टर्ड है। वीडियो के बैक ग्राउंड में राजस्थानी गीत लगे माफिया.. रखे बारह बोर ..प्यार करें तो सीधा मौत देण .. भी बज रहा था। इस वीडियो के वायरल होते ही गोलबाजार पुलिस और सीसीटीएनएस की टीम सक्रिय हुई और जीप को राज टाकीज के पास ट्रेस कर सवार चार युवकों को पकड़ा। और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184,185,135,126,170 के तहत जुर्माना कर जेल भेज दिया है। इनमें नरेश वर्मा (30) नरवाना हरि नगर हरियाणा, गुरबाज सिंह (36) जिरखपुर मोहाली पंजाब, रविकुमार गवालय इसराना पानीपथ हरियाणा, विरेन्द्र संतराज (45) खरल जिंद हरियाणा शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इनकी हरकत न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि अन्य वाहन चालकों के लिए भी परेशानियों का कारण बन सकती थी। पूछताछ में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। सभी 15 दिन पहले ही रायपुर आए थे।