रायपुर
छोटा हाथी वैन से 2.70 लाख का बैग पार
29-Jul-2025 6:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 जुलाई। दो अलग-अलग मामलों में चोरों ने 2.70 लाख नगद समेत लैपटॉप और मोबाइल चोरी किया है। माना पुलिस के अनुसार कुरूद निवासी मनोज दीवान 42 सोमवार को दोपहर अपने छोटा हाथी वैन सीजी 04- 6490 से डूमरतराई बाजार पहुंचा था। उसने 2.70 लाख रुपए से भरा बैग वैन के कंडक्टर साइड वाली सीट पर रखा था। इसे अज्ञात चोर ले भागे। मनोज ने आसपास पूछताछ के बाद शाम माना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर पंडरी स्थित संध्या रेसीडेंसी ब्वायज हास्टल के सूने कमरे से चोर दो लैपटॉप और 4 मोबाइल कुल कीमत 98 हजार ले भागे। शंकर नगर निवासी शिवनाथ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे