रायपुर
नागपंचमी पर अखाड़ों में दंगल, श्रद्धालुओं ने नाग की पूजा कर मांगा आशीर्वाद
29-Jul-2025 6:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जुलाई। सावन की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर पूरे देशभर में नागपंचमी का पर्व आस्था और परंपरा के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष रूप से नागदेवता के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर लोगों ने परिवार की सुख-समृद्धि और रोग-निवारण की कामना की।
श्रद्धालुओं ने नागदेवता को दूध, लावा, कुश, दूर्वा, चंदन, फूल, अक्षत और बेलपत्र अर्पित कर पूजा की। लोगों ने घरों में नाग देवता की मिट्टी की प्रतिमा, चित्र बनाकर पूजा किया।
रायपुर के नागराज मंदिर और दूधाधारी मठ परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं राजधानी के पुरानीबस्ती के दंतेश्वरी अखाड़ा में परंपरागत दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। वर्षों से चली आ रही इस कुश्ती प्रतियोगिता में बच्चों ओर बड़ों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे