रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल। जेवर के डिजाइन देखने के बहाने सराफा दुकान से अग्यात महिला लॉकेट ले भागी। पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक यह उठाईगिरी अश्विनी नगर स्थित अरिहंत ज्वेलर्स में 21 अप्रैल को हुई। बूढ़ापारा निवासी सचिन जैन की दुकान में सोमवार शाम एक अग्यात महिला जेवर खरीदने पहुंची। सचिन ने उसे कई डिजाइन के जेवर दिखाए। लेकिन कोई पसंद नहीं आया । और चली गईं। उसके जाने के बाद जब सचिन जेवर का मिलान कर शो केल में जमा रहा था तो एक लॉकेट कम था। जिसे वह महिला छिपाकर ले भागी थी। इस लॉकेट की कीमत 55000 हजार बताई गई है। सचिन ने कल रात पुरानी बस्ती थाने में धारा 305 की रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस दुकान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान और तलाश कर रही है।
राइस मिल में चोरी--उधर खरोरा के केवराडीह स्थित बालाजी राइस मिल में भी चोरी हुई। चोर मिल परिसर के भीतर 5 स्ट्रीट लाइट, 6 बंडल वायर कुल कीमत 40 हजार ले भागे। मिल मालिक प्रकाश अग्रवाल (62) ने कल खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।