रायपुर

डेका, साय, रमन और मंत्रियों की दिनेश को श्रद्धांजलि
24-Apr-2025 2:50 PM
डेका, साय, रमन और मंत्रियों की दिनेश को श्रद्धांजलि

दिनेश मिरानिया पंचतत्व में विलीन, साय मंत्रियों ने कंधा दिया'

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल।
पहलगाम आतंकी हमले में मृत रायपुर के दिनेश मिरानिया का गुरूवार पूर्वान्ह मारवाड़ी मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया । उनके पुत्र शौर्य ने मुखाग्नि दी।

इस मौके पर मु्ख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्य मंत्री विजय शर्मा,वित्त मंत्री ओपी चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू  समेत कई विधायक, निगम मंडल अध्यक्ष, भाजपा नेताओं के साथ शहरवासी, कारोबारी बड़ी संख्या में शमिल हुए। इससे पहले  राज्यपाल  रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह तथा विधायकों  ने समता कालोनी  मिरानिया निवास  पहुंचकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि  अर्पित की। स्व. मिरानिया  की अंतिम यात्रा उनके निज निवास से भारत माता के जयकारों के साथ मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए निकली। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा आमजन हुए शामिल। सीएम साय, उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा तथा वित्त मंत्री  ओपी चौधरी ने स्व. दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा में शामिल होकर कंधा दिया।

पेंशनर्स महासंघ ने दी श्रद्धांजलि 

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़  ने पहलगाम  आतंकी हमले की निंदा की है।?  महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के वर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख द्रौपदी यादव , राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी, पूरन सिंह पटेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा,महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर,प्रदेश के विभिन्न जिले के अध्यक्ष आर जी बोहरे रायपुर, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, राकेश जैन बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा, रमेश 

नंदे जशपुर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, एम एल यादव कोरबा, भूपेन्द्र कुमार वर्मा दुर्ग, ओ पी भट्ट कांकेर, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के देहारी नारायणपुर, एस के धातोड़े कोंडागांव, पी एन उडक़ुड़े दंतेवाड़ा, एस के कनौजिया सुकमा, प्रेमचंद गुप्ता वैकुंठपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम बलरामपुर, संतोष ठाकुर सूरजपुर, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती, भैया लाल परिहार मुंगेली, यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा , डी के पाठक धमतरी आदि ने रायपुर समता कालोनी निवासी व्यवसायी  दिनेश मिरानिया और हमले में मारे गए सभी लोगो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

आप का कैंडल मार्च 
पहलगाम की घटना के विरोध में आप पार्टी ने भी बुधवार देर शाम  श्रद्धांजलि सभा, कैंडल मार्च कर विरोध प्रकट किया गया। इस घटना की प्रदेश प्रभारी डॉ संदीप पाठक, एवं प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने निंदा की है।  इस अवसर पर आप नेता एम एम हैदरी, अजीम खान, परमानंद जांगड़े, विजय कुमार झा, उत्तम जायसवाल, अनुषा जोसेफ, आर एस ठाकुर, प्रद्युमन शर्मा, शिव दुबे, जिला अध्यक्ष पुनारद निषाद, मिथलेश साहू, लक्ष्मण सेन, इमरान खान, नवनीत नंदे, सुरेन्द्र बिसेन, रघुनाथ यादव, विकास दास मानिकपुरी, इमरान खान सहित बड़ी संख्या में  कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर 2 मिनट मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहर जिला भाजपा ने जयस्तंभ चौक पर कैंडल मार्च निकालकर दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

आतंकियों को अब बख्शा न जाए
छत्तीसगढ़ डायोसिस, चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया नेइस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी भर्त्सना की  है। डायोसिस के सचिव  नितिन लॉरेंस ने इस हमले को मानवता के खिलाफ घोषित युद्ध बताया और कहा, जो राक्षसी प्रवृत्ति के लोग निहत्थे, निर्दोष नागरिकों पर गोलियाँ बरसाते हैं, वे इंसान कहलाने लायक नहीं। ऐसे नरपिशाचों को इस धरती पर रहने का कोई हक नहीं है। ऐसा विरोध भी: आतंकी हमले को लेकर राजधानी में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन जारी रहे। शहर के तात्यापारा चौक पर पाकिस्तान के झंडे आतंकियों की फोटो को सडक़ पर चिपकाकर लोग कुचलते, थुकते और आक्रोश जताते रहे। 


अन्य पोस्ट