रायपुर

पेयजल की गंभीर स्थिति, और निगम बैठक बैठक खेल रहा
23-Apr-2025 7:11 PM
पेयजल की गंभीर स्थिति, और निगम बैठक बैठक खेल रहा

रायपुर, 23 अप्रैल। राजधानी के सदर बाजार बूढ़ापारा से लेकर कोने कोने मोहल्ले जल संकट से जूझ रहे हैं और निगम अभी बैठक- बैठक खेल रहा है। कल कर्मा माता वार्ड की महिलाओं ने  पार्षद का घर प्रदर्शन किया। फील्ड में न जाकर पार्षद, अफसरों को कॉल कर औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। इस गंभीर स्थिति के बाद भी  जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श संतोष सीमा साहू पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करने वार्ड पार्षदों और जल विभाग के अभियंताओं, अमृत मिशन, 24.7 योजना के अधिकारियों की जोन वार बैठक लेंगे। आज  दोपहर 3 बजे जोन 5 और संध्या 4.30 बजे जोन 7,  24 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जोन 1 और संध्या 4.30 बजे जोन 2, 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जोन 10 और संध्या 4.30 बजे जोन 8 की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा होगी।


अन्य पोस्ट