रायपुर

ब्रिटिश हुकूमत की तरह नेशनल हेराल्ड से मोदी जी चिढ़ते हैं-सुप्रिया
22-Apr-2025 4:15 PM
ब्रिटिश हुकूमत की तरह नेशनल हेराल्ड  से मोदी जी चिढ़ते हैं-सुप्रिया

सुप्रीम कोर्ट कह चुका है मनी लॉड्रिंग का केस नहीं-श्रीनेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल।
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया राहुल गांधी पर सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को देशभर में पत्रकार वार्ता कर मोदी सरकार पर हमले कर रही है। कांग्रेस ने इसे  बीजेपी की पोल खोलो अभियान नाम दिया है।इस सिलसिले में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने राजीव भवन में कहा कि  यह पत्रकारवार्ता अनिवार्य है,क्योंकि झूठ बहुत बढ़ चढकर बोला जा रहा है,हम महात्मा गांधी की पार्टी हैं।लेकिन हमारी शालीनता के बदले झूठ का पूरा प्रोपेगेंडा फैलाया जाता है।आज एजेंसिस का लगातार दुरुपयोग हो रहा है।ये एजेंसियां उनके खिलाफ है जो बीजेपी की विफलताओं, प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाज उठाते हैं, दमखम से अपनी बात रखते हैं।

सुप्रिया ने कहा कि नेशनल हेराल्ड ने आजादी के समय लड़ाई लड़ी थी,ब्रिटिश हुकूमत भी ठीक वैसे ही चिढ़ती है नेशनल हेराल्ड से जैसे मोदी जी चिढ़ते हैं।
सुप्रिया ने कहा कि 2014 में  एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने सुभ्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर कहा था की कोई मनी लॉन्ड्रिंग का केस नहीं है।इस मामले में जिस तरह की बदले की कार्यवाही की यह पूरी दुनिया ने देखा है।यह इसलिए किया जा रहा है की कांग्रेस पार्टी बुलंदी से आवाज ना उठाया जा सके। नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी को दबाने की कोशिश की जा रही है,नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार डरती है। 

भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा-सुप्रिया ने कहा गलत के खिलाफ आवाज उठाना हमारे डीएनए में। जब अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन चल रहा था तब वो (भाजपा) मुखबिरी करने में लगे थे, तो गलत के खिलाफ आवाज उठाना भाजपा के डीएनए में नहीं है।

 

निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट पर की गई टिप्पणी पर श्रीनेत ने कहा कि दुबे के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर इस देश में गृह युद्ध हो रहा है तो ये सत्तासीन पार्टी की विफलता है।ये बयान बहुत विकृत और घृणित है।

बंगाल मामले पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा-किसी भी राज्य में राज्य सरकार की जिम्मेदारी है,  लेकिन जब बंगाल में घुसपैठ हो रहा था तो देश का गृहमंत्रालय कहां झुनझुना बजा रहा था।घुसपैठ क्यों नहीं रोका गया. राज्य सरकार और पुलिस-प्रशासन का फेल्योर है उसपर हम आवाज उठा रहे हैं।

दोनों डिप्टी सीएम को दिखाया आईना
नेशनल हेराल्ड मामले में दिए डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा-यहां के डिप्टी सीएम राजनीति को समझते होंगे तो ऐसा झूठ नहीं बोलते। क्या चुनाव आयोग के जजमेंट को उपमुख्यमंत्री खारिज कर रहे हैं। शायद उन्हें जानकारी नहीं है। गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान कि राजनीतिक पार्टियां कोई बैंक नहीं है जो लोन दे,इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,मैं जरा उम्मीद करती हूं की इस राज्य के गृहमंत्री थोड़े पढ़े लिखे हों,आर्थिक मामलों के जानकर हों।जो वो बयान दे रहे हैं वो इलेक्शन कमिशन को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट