रायपुर

मंगलवार रात कांकेर में 30, रायपुर 29 डिग्री गर्म रही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल। दिन में तपते सूरज का असर रात में भी होने लगा है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात पारा सामान्य से अधिक 27 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। इनमें कांकेर में रात का सर्वाधिक तापमान 30.1 डिग्री रायपुर में 29.3 डिग्री रहा। इसी तरह से दंतेवाड़ा, बस्तर,राजनांदगांव, बेमेतरा रायगढ़ ,बिलासपुर, जीपीएम,कोरिया में भी रात 25.27 डिग्री गर्मी से गुजरी।
इधर मौसम विभाग ने अगले 24और 48 घंटों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।इस दौरान कल दोपहर तक राजधानी समेत 10 जिलों एमसीबी, जीपीएम, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़,सस्ती,चांपा- जांजगीर,बलौदाबाजार बेमेतरा में लू चलेगी। वहीं गुरूवार तक कोरबा मुंगेली, बिलासपुर,बेमेतरा,बालोद, दुर्ग, केसीजी, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर और कांकेर में लू की चपेट में होंगे?। इन जिलों में रातें भी गर्म रहेंगी। एक दो हिस्सों में लू चलेगी।