रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और मप्र में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार सुबह रायपुर पहुंचे है। एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की। दीपक बैज के राहुल गांधी को आंधी कहे जाने पर कैलाश ने कहा कि बैज कौन से गांधी की बात कह रहे वो जो ठीक से हिंदी नहीं लिख सकते। वो गांधी जो बीफ खाते हैं। या वह गांधी जो गाय को पूजा करते थे, देश में गरीबी देख कपड़े उतार दिए थे। उस गांधी का तो हम भी सम्मान करते हैं। ये गांधी तो छुट्टी मनाने थाइलैंड जाते हैं। हमें गांधी का चरित्र भी देखना होगा। राहुल गांधी देश के लिए नकारात्मक हैं।
अपनी जेब में संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं, मूल उसमें है क्या?
उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां कांग्रेस ने उड़ाई है, आपातकाल लगाया, और जब यूपीए की सरकार थी तब उनके नेता ने बिल की कॉपी फाड़ी थी। अब वहीं नेता देश के संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ विदेश में बयान दे रहे हैं। इससे क्या देश का सम्मान बढ़ेगा। मप्र के मंत्री विजयवर्गीय ने भाजपा के अंबेडकर के सम्मान में 10 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कहा कि मैं राजनांदगांव जा रहा हूं। देश में सभी नेता अलग-अलग स्थान पर जा रहे हैं। वहां पर लोगों के सामने ये सच लाएंगे कि कैसे कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ धोखा किया है।चुनाव प्रणाली पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के सवाल उठाए जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जहां जीत होती है, वहां सवाल नहीं हैज् जहां हारे वहां सवाल उठाना है। कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, जनता इसे समझ रही है। इसलिए कांग्रेस को हर जगह नकार रही है।
बंगाल के पूर्व प्रभारी रहे कैलाश ने वहां हो रही हिंसा को लेकर कहा,उनका (ममता बनर्जी) प्रयास है कि वहां पर जितने जिले हैं उसे वह हिंदू विहीन करने का प्रयास कर रही हैं। उनको देश की चिंता नहीं है उनको सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है और इसलिए जहां-जहां से भी हिंदू कम हो सके उसका प्रयास ममता जी कर रही हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल में जगह दे रही हैं...एक तरीके से ममता जी को अपने देश के प्रति कोई स्नेह नहीं है बल्कि अपने कुर्सी के प्रति है इसलिए वहां पर विद्रोह हो रहा है और केंद्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के सवाल पर उन्होंने आगे कहा, राज्यपाल जो रिपोर्ट देंगे उसके बाद सरकार उस पर विचार करेगी।