रायपुर

ड्राइवर, खलासी खा गए 8.54 लाख का चना, ट्रक सहित रास्ते से गायब
22-Apr-2025 4:08 PM
ड्राइवर, खलासी खा गए 8.54 लाख का चना, ट्रक सहित रास्ते से गायब

383 बैगों में 114.90 क्विंटल चना भरा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल।
विधानसभा इलाके में अमानत में खयानत का मामला सामने आया है। एचएडंएस फुडस के संचालक ने अपने ही ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर ने कम्पनी से 114 टन चना ट्रक में लोड करा कर रास्ते से माल सहिंत फरार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी ट्रक एचपी 63एफ 3638 के ड्राइवर सैयद फरहात हुसैन रिजवी के खिलाफ 316-3 का अपराध दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक संतोष राजपाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह  एचएडंएस फुड्स फर्म में पार्टनर है ग्राम जरौदा विधानसभा इलाके में उसकी कम्पनी है। कम्पनी को उत्तर प्रदेश के लिए भूने चने का आर्डर मिला था। जिसके लिए 1 अप्रैल को ट्रेक किराए पर लिया गया। ट्रक एचपी 63 एफ 3638 जिसक चालक सैयद फरहात हुसैन रिजवी ने कम्पनी से 383 बैग फुटा चना कुल वजन 114.90 क्वीटल कीमती 8,54,240 को ट्रक में लोड कराकर ओजस्व ट्रेडर्स प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश डिलवरी के लिये रवाना हुआ था। जो आज तक ओजस्व ट्रेडर्स प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश नहीं पहुचा।


 

संतोष ने ओजस्व ट्रेडर्स को फोन कर जानकारी ली तो पता चला कि ट्रक वहां नहीं पहुंचा है। तब संतोष ने दिए गए नम्बर से ट्रक ड्राइवर को फोन करने पर उसका मोबाइल बंद था।  शक होने पर पूछपरख करने पर पता चला कि ट्रक ड्राइवर ने जो अपनी कम्पनी का पता दिया था वो फर्जी था। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर 383 बैग चना कुल 114.90 क्वीटल जिसकी कीमत 8,54,240 गबन कर दिया। 


अन्य पोस्ट