रायपुर

शराब की बोतलों में लगने वाले नकली होलोग्राम के 371 शीट जब्त, 2 गिरफ्तार
22-Apr-2025 4:07 PM
शराब की बोतलों में लगने वाले  नकली होलोग्राम के 371 शीट जब्त, 2 गिरफ्तार

बीरगांव में ही छापते थे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल।
राजधानी  में नकली होलोग्राम का खेल जारी है। यह होलोग्राम देशी अंग्रेजी शराब की बोतलों में  लगाया जाता है। इनके जरिए धड़ल्ले से नकली होलोग्राम और ढक्कन लगी शराब बेचने का खुलासा हुआ।

मुखबीर की सूचना पर आबकारी उपायुक्त कार्यालय कि टीम सोमवार शाम आमानाका इलाके के तेंदुआ स्थित बीएच ढाबे में पहुंची।यह ढाबा टाटीबंध बाईपास के पास है। यहां पर आबकारी विभाग के द्वारा उपयोग किए जा रहे होलोग्राम की डुप्लीकेसी की जा रही थी। ये लोग देशी, विदेशी दोनों ही शराब के होलोग्राम बना रहे थे। इनकी नीयत कूट रचना कर अवैध रूप से धन कमाने की थी।  ढाबा के संचालक सकंटमोचन सिंह  नकली होलोग्राम और ढक्कन लगी शराब बेच रहा था। उसके ढाबे से बड़ी  मात्रा में नकली ढक्कन, अलग अलग डिस्टलरी के नकली स्टीकर समेत नकली सुरक्षा होलोग्राम सीट जब्त किया गया है। 

बीरगांव स्थित लक्ष्मी कॉम्पलेक्स स्थित श्री गणेश प्रिटंर्स एंव प्रिंटिग दुकान पर नकली सुरक्षा होलोग्राम और स्टीकर बनाया जाता था। इस प्रिंटिंग प्रेस से देशी प्लेन मदिरा में लगने वाले नकली होलोग्राम की 371 शीट,साथ ही साथ इसके बनाने में प्रयुक्त पेन ड्राईव समेत प्रिंटिंग प्रेस संचालक का मोबाईल भी जब्त किया गया है। नकली होलोग्राम और ढक्कन दूसरे जिले भेजे जाने के भी सबूत मिले हैं।इस मामले में आबकारी अधिकारी  ज़ेबा खान ने दो आरोपियों ढाबा संचालक संकट मोचन सिंह (45)प्रेस संचालक गणेश चौरसिया (20) को धारा 318,336-3 के तहत कार्रवाई कर आमानाका पुलिस के हवाले किया। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई ने आमानाका और खमतराई पुलिस की भूमिका की भी पोल खोल दी है। दोनों थानें इस गोरखधंधे से अनजान रहे या थाना स्टाफ जान कर भी अनदेखी करता रहा यह जांच में सामने आएगा।

अनवर के फॉर्महाउस में भी गड़े थे नकली होलोग्राम
 छत्तीसगढ़ में हुए 21 सौ करोड़ के शराब घोटाले में भी इन्हीं नकली होलोग्राम की बड़ी अहम भूमिका रही। उस वक्त ये नकली होलोग्राम, घोटाले में  जेल याफ्ता अनवर ढेबर के धरसींवा इलाके के फार्म हाउस में बनाए जाते रहे। अनवर की गिरफ्तारी के बाद चली जांच के दौरान ईडी ,ईओडब्लू ने फार्म हाउस की जमीन में गाड़ कर छिपाए गए हजारों होलोग्राम बरामद किए थे।और इस मामले में आधी दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ये भी जेल में हैं।


 

नासिक से मुद्रित होलोग्राम की डुप्लीकेसी हो ही गई 
इस डुप्लीकेसी से सबक लेकर आबकारी विभाग ने इस वर्ष से होलोग्राम, नासिक स्थित केंद्र सरकार के करेंसी प्रिंटिंग प्रेस से होलोग्राम मुद्रण करा रहा है। इसकी डुप्लीकेसी रोकने, नासिक में प्रिंटिंग से लेकर डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया को  आबकारी सचिव आर संगीता स्वयं वहां देखने गईं थीं। करीब 7 दिन रहकर पूरा प्रोसेस समझा था । नासिक प्रबंधन ने डुप्लीकेसी न होने का दावा कर संगीता को संतुष्ट भी किया था। उसके बाद ही राज्य सरकार ने भारत सिक्युरिटी प्रेस से होलोग्राम मुद्रण का अनुबंध किया था। और उसी अनुरूप होलोग्राम की सप्लाई की जा रही है । और अब उसके  नासिक प्रेस के इन होलोग्राम की डुप्लीकेसी हो ही गई। कल छापे की कार्रवाई करने वाले आबकारी अमले का कहना है कि  कल पकड़ाए हजारों नकली होलोग्राम, नासिक में मुद्रित मूल से मिलते जुलते हैं।


अन्य पोस्ट