रायपुर

आजादी की लड़ाई के वक्त ब्रिटिश हुकूमत की तरह नेशनल हेराल्ड से मोदी जी चिढ़ते हैं-सुप्रिया
22-Apr-2025 12:50 PM
आजादी की लड़ाई के वक्त ब्रिटिश हुकूमत की तरह नेशनल हेराल्ड से  मोदी जी चिढ़ते हैं-सुप्रिया

रायपुर, 22 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया राहुल गांधी पर सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को देशभर में पत्रकार वार्ता कर मोदी सरकार पर हमले कर रही है। कांग्रेस ने इसे  बीजेपी की पोल खोलो अभियान नाम दिया है।इस सिलसिले में  कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने राजीव भवन में कहा कि  यह पत्रकारवार्ता अनिवार्य है,क्योंकि झूठ बहुत बढ़ चढकर बोला जा रहा है,

हम महात्मा गांधी की पार्टी हैं।लेकिन हमारी शालीनता के बदले झूठ का पूरा प्रोपेगेंडा फैलाया जाता है। आज एजेंसिस का लगातार दुरुपयोग हो रहा है। ये एजेंसियां उनके खिलाफ है जो बीजेपी की विफलताओं, प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाज उठाते हैं, दमखम से अपनी बात रखते हैं।

 

सुप्रिया ने कहा कि 
नेशनल हेराल्ड ने आजादी के समय लड़ाई लड़ी थी, ब्रिटिश हुकूमत भी ठीक वैसे ही चिढ़ती है नेशनल हेराल्ड से जैसे मोदी जी चिढ़ते हैं। चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत , कांग्रेस के प्रभारी सचिव एस सम्पत , जरिता लेत फलांग,विजय जांगिड़ भी मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट