रायपुर

दो मालिकों की एक ही बाइक चोरी, पहली बार 2 और दूसरी बार 13 अप्रैल को चुराई गई !
21-Apr-2025 6:31 PM
दो मालिकों की एक ही बाइक चोरी, पहली बार 2 और दूसरी बार 13 अप्रैल को चुराई गई !

रायपुर, 21 अप्रैल। टिकरापारा पुलिस में एक अजीब चोरी दर्ज की गई । एक ही बाइक, दो अलग अलग इलाकों से अलग अलग दिन चोरी हुई और इसके मालिक भी दो अलग अलग व्यक्ति! अब बाइक मिलने के बाद खुलासा होगा कि वास्तव में बाइक किसकी है।

दरअसल, टिकरापारा पुलिस ने एक ही बाईक का नंबर दो चोरी की एफआईआर में दर्ज किया है। बाइक नंबर सीजी 04- सीक्यू 6580 की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की। पहली रिपोर्ट 2 अप्रैल को गोकुल नगर शराब दुकान के पास से चोरी होने की है।  इसकी रिपोर्ट पीयूष कालोनी लक्ष्मी नगर टिकरापारा निवासी धीरेंद्र पांडे (42) ने रविवार रात दर्ज कराया । तो इसी बाइक के चोरी दूसरी रिपोर्ट नवजीवन सोसाइटी निवासी जितेंद्र धाड़ीवाल (56) ने दर्ज कराया । उनकी यह बाइक 13 अप्रैल को चुराई गई थी। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट धारा 303-2 के तहत दर्ज कर ली है।

सेंधमारी--इधर चौबे कालोनी निवासी चित्रांश तिवारी (33) के सूने  घर में सेंधमारी हो गई। शनिवार रात 11-11.30 के बीच महज आधे घंटे में चोर पाइप से सहारे पहली मंजिल चढक़र बालकनी में रखे दो सिलेंडर, 2बाल्टी और एसी के सामान कुल कीमत 10हजार चुरा ले गए। चित्रांश ने कल सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई ।


अन्य पोस्ट