रायपुर

30 को मुंडी गरम प्रदर्शन
21-Apr-2025 6:31 PM
30 को मुंडी गरम प्रदर्शन

रायपुर, 21 अप्रैल। दपूमरे के इंजिन ड्राइवर और सह ड्राइवर 30अप्रैल को मुंडी गरम प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन गर्मी के इन दिनों में  रेल इंजिन की बढ़ती तपिश को जानते हुए भी उनमें एसी की व्यवस्था न करने के विरोध में किया जा रहा। 30अप्रैल तीन हजार से अधिक पायलट को पायलट बिलासपुर, रायपुर, भिलाई और गोंदिया में प्रदर्शन करेंगे। रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जोन अध्यक्ष  रजनीश पिंपलकर,महासचिव वीके तिवारी ने कहा कि  16 डिग्री के कमरों में बैठे अफसरों को 55 डिग्री में रेल चलाते ड्राइवरों की सेहत सुरक्षा से कोई सहानुभूति नहीं है।


अन्य पोस्ट