रायपुर

दशक-डेढ़ दशक से एक ही जगह जमे 5 अपर आयुक्त के तबादले
27-Mar-2025 4:37 PM
दशक-डेढ़ दशक से एक ही जगह जमे 5 अपर आयुक्त के तबादले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मार्च।  गृह निर्माण मंडल मे पांच अपर आयुक्त के तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार एचके जोशी, दुर्ग से नवा रायपुर, अजीत सिंह पटेल रायपुर से बिलासपुर, एमडी पनारिया बिलासपुर से दुर्ग, एसके भगत जगदलपुर से रायपुर, एचके वर्मा मुख्यालय नवा रायपुर से जगदलपुर भेजे गए हैं। ये सभी दशक डेढ़ दशक से एक ही जगह पदस्थ रहे हैं। इनमें जोशी, वर्ष 2014 से दुर्ग में ही कार्यरत रहे हैं। वहीं पर ईई,डिप्टी और अतिरिक्त  कमिश्नर रहे। इसी तरह से पटेल के बारे में बताया गया है कि वे चंद महीने के लिए रायगढ़ छोड़ रायपुर से बाहर निकले ही नहीं। एचके वर्मा तो पिछली सरकार में मंडल ही चलाते थे। आवास मंत्री ओपी चौधरी, सचिव अंकित आनंद, संचालक कुंदन कुमार ने हाल में वरिष्ठ अफसरों के टेन्योर पर समीक्षा कर सूची तैयार की है। आने वाले दिनों में निचले क्रम के अफसरों के भी तबादले किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट