रायपुर

निगम की बजट सभा कल, दो हजार करोड़ का बजट पेश करेंगी मेयर
27-Mar-2025 4:35 PM
निगम की बजट सभा कल, दो हजार   करोड़ का बजट पेश करेंगी मेयर

म्युनिसिपल बांड पर मचेगा हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मार्च। 15 वर्ष बाद रायपुर निगम में  सत्तासीन भाजपा के बहुमत वाली सामान्य सभा की पहली बैठक कल शुक्रवार को बुलाई गई है । इसमें वर्ष 2025-26 के लिए निगम का बजट पेश और पारित किया जाएगा । महापौर मीनल चौबे का सह पहला बजट होगा। इसमें सडक़ बिजली पानी सफाई के जारी कार्यों के साथ  करीब 2000 करोड़ की योजनाएं प्रस्तावित कए जाने के संकेत हैं । पहले सभा की तैयारियों को लेकर सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने आज पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि विपक्ष भले ही संख्या बल में कम (10) हो लेकिन उन्हें भेदभाव महसूस होने नहीं दिया जाएगा।

राठौड़ ने कहा कि कल 11 बजे शुरू होने वाली सभा तीन भागों में होगा । पहले घंटे प्रश्न काल, उसके बाद बजट पेश और पारित करने पर चर्चा और अंत में म्युनिसिपल बॉड की मंजूरी संबंधी एजेंडे पर चर्चा । सभापति ने कहा कि अब इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के लिए अलग अलग बैठक व्यवस्था होगी। वहीं पार्षदों को टेबल पर स्वल्पाहार देने की परंपरा खत्म की जा रही है। । अब पार्षदों को समयानुसार सभा के बाहर जाकर स्वल्पाहार लेना होगा।

राठौड़ ने कहा कि प्रिंट मीडिया के लिए सामने एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है। ताकि उन्हें नीचे वैल में देखने की जरूरत न पड़े। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि पार्षदों को उनके प्रश्न और एमआईसी के एजेंडे की लिखित प्रतियां उपलब्ध हो। जिससे पार्षदों को पूरक प्रश्न पूछने में आसानी हो। राठौड़ ने कहा कि अधिकांश सभी पार्षद पहली बार चुनकर आए हैं। उन्हें सामान्य सभा और निगम की कार्यप्रणाली से अवगत? कराने भविष्य में  दिल्ली मुंबई भुवनेश्वर के विषय विशेग्यों से प्रशिक्षित किया जाएगा?।कल सभी पार्षदों को ननि एक्ट की पुस्तिकाएं  दी जाएंगी।

दूसरी ओर मेयर मीनल चौबे ने बजट से पहले आज एमआईसी और भाजपा पार्षद दल की बैठक लेकर कल के एजेंडे पर चर्चा की। सभी पार्षदों से कहा कि विपक्षी पार्षदों के सवाल जवाब पर आक्रामकता के साथ पलटवार करें।

सभागार की सजावट पर लाखों खर्च

सभा भवन के सजावट पर चर्चाएं भी होने लगी है। पहली बैठक के लिए नवनिर्वाचित एमआईसी ने लाखों खर्च कर सभागार को सजाया है। सदन में सभापति की आसंदी से लेकर पूरे हाल में नया कारपेट बिछाया गया है। कल इस पर विपक्ष सवाल खड़े करेगा। विपक्षी पार्षदों का कहना है कि राज्य में छह नई विधानसभा का गठन हुआ लेकिन वहां के सदन की सजावट नहीं की गई। सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने किसी ठेकेदार साथी को काम देने  इस सजावट में लाखों खर्च किए गए ।


अन्य पोस्ट