रायपुर

बघेल निवास पहुंचे बैज, जेरिता
26-Mar-2025 7:16 PM
बघेल निवास पहुंचे बैज, जेरिता

रायपुर, 26 मार्च। पूर्व सीएम राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई के छापे के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव जेरिता लेफतलांग के नेतृत्व में कांग्रेसजन एकजुट हुए।  खबर है कि जांच अफसरों ने दोपहर को दीपक बैज को भूपेश बघेल से मिलने की अनुमति दी थी। इस दौरान बैज ने उनका हालचाल जाना, और कहा कि बघेल जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। वहीं महासचिव सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर कहा कि पहले ईडी और अब सीबीआई ।यह विपक्षी नेताओं के परेशान करने के हथकंडे हैं। इससे केंद्रीय एजेंसियों की निष्पक्षता पर संदेह पैदा करते हैं। यह सिलसिला बंद होना चाहिए।


अन्य पोस्ट