रायपुर

नालंदा परिसर 2 जल्द
26-Mar-2025 7:15 PM
नालंदा परिसर 2 जल्द

रायपुर, 26 मार्च। पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने नालंदा परिसर के प्रस्तावित दूसरे चरण का प्रजेंटेशन देखा। यह प्रजेंटेशन एसई राजेश राठौर, एई अंशुल शर्मा, वास्तुविद  जाकिर खान ने दिया। इसे देखने के बाद मूणत ने  शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए ।

नालंदा परिसर 24 गुना 7 लाइब्रेरी जनप्रिय है, इसमें 1- 1 हजार की वेटिंग सदस्य्ता के लिए चल रही है। मूणत ने विद्यार्थियों और युवाओं को हो रही स्थान की समस्या दूर करने नालंदा परिसर द्वितीय पार्ट योजना प्रस्तावित करने के निर्देश दिए थे।

उन्होने कहा कि प्राक्कलन तैयार होने के पश्चात वे इसे राज्य शासन से स्वीकृत करवाने का कार्य करने में लग जायेंगे। इस दौरान निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष  जयन्ती पटेल भी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट