रायपुर

इंस्टाग्राम में दोस्ती कर किशोरी से रेप, पाक्सो एक्ट दर्ज
26-Mar-2025 4:37 PM
इंस्टाग्राम में दोस्ती कर किशोरी से रेप, पाक्सो एक्ट  दर्ज

रायपुर, 26 मार्च।  डीडी नगर इलाके में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी फरेश्वर वर्मा ने 17 साल की किशोरी से  इंस्टाग्राम में दोस्ती किया फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा। पुलिस ने बीएनएस 64 का अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ढाई साल पहले फलेश्वर वर्मा के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। दोनों इंस्टा के माध्यम से बात करते थे। इस बीच दोनों के एक दूसरे से मिलने लगे। फलेश्वर उसे मैसेज और मिलने पर शादी करने की बात करता था। इसी बहाने आरोपी ने नाबालिग को अपने झांसे में लेकर 10 सितम्बर से लेकर अब तक कई बार रेप करता रहा। जब किशोरी के शादी करने के लिए कहने पर फलेश्वर मुकर गया। फोन कर जानकारी लेने पर उसने अपना मोबाईल फोन भी बंद कर दिया।  किशोरी ने डीडीनगर थाना जाकर कल शाम रेप का मामला दर्ज कराई है। पुलिस ने फलेश्वर वर्मा के खिलाफ बाएनएस 64 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट