रायपुर

तीन बैग लेकर आए युवक को कांग्रेसियों ने रोका
26-Mar-2025 4:35 PM
तीन बैग लेकर आए युवक को कांग्रेसियों ने रोका

रायपुर के सिविल लाइन स्थित बघेल के सरकारी निवास के बाहर कांग्रेस  कार्यकर्ताओं  सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। इसी दौरान तीन बैग लेकर बंगले के भीतर जा रहे युवक संभवत: सीबीआई कर्मी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  रोक कर बैक चेक करने का प्रयास किया। इस दौरान दोनो पक्षों में  काफी देर  झड़प होती रही। उसके बाद सुरक्षा कर्मी युवक को अंदर ले गए। और बैक चेक करने नहीं दिया। उसके बाद कार्यकर्ता गेट पर धरने पर बैठ गए, और सीबीआई के खिलाफ षड्यंत्र करना बंद करो के नारे लगाते रहे।


अन्य पोस्ट