रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। तेलुगू नव वर्ष उगादी के मौके पर 13अप्रैल को श्री बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर में भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ तेलुगू अभ्युदय ब्राह्मण समाजम् (सीजीटैब्स) द्वारा यह आयोजन किया गया है। अध्यक्ष पारिटी प्रसाद सचिव डी मल्लिकार्जुन ने बताया कि शाम 6.30 से उगादी मिलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रात पारंपरिक भोज भी होगा।
रामनवमी के मौके पर शिवानंद नगर तेलुगू वेलफेयर सोसायटी द्वारा श्रीनगर के श्रीलक्ष्मी साईं भवन में 5-6 अप्रैल को महोत्सव का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष टी गोपी,सचिव के सत्य बाबू,कोषाध्यक्ष एस दिनकर ने बताया कि 5 अप्रैल को सुबह संकल्प,नव कलश स्थापना, शाम 4.30बजे विग्रह आगमन ,6अप्रैल को सुबह 9 बजे से सीताराम कल्याणम्,पट्टाभिषेकम्,होमम्, शाम 5 बजे श्रीरामचंद्र की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
पंचशील नगर-इसी तरह से श्री श्रीबालाजी परिवार शिव मंदिर न्यू पंचशील नगर में 12अप्रैल से तीन दिवसीय हनुमान जन्म उत्सव मनाया जाएगा।अध्यक्ष बी केशव राव, उपाध्यक्ष के जीवन राव सचिव एम भास्कर राव ने बताया कि 12 तारीख को शाम 4बजे कलश यात्रा ,13 को अखंड नाम यग्य,14 को समापन और नगर कीर्तन के साथ भंडारा होगा।