रायपुर

तीन दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी कल से
25-Mar-2025 7:24 PM
तीन दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी कल से

रायपुर, 25 मार्च। कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में  26 से 28 मार्च,  तक तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।  इस तीन दिवसीय एफपीओ मेला सह प्रदर्शनी  26 मार्च,  को प्रात: 11 बजे कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री  रामविचार नेताम करेंगे।

इसमें छत्तीसगढ़ के 45 कृषक उत्पादक संगठन शामिल होंगे। मेले में शामिल कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय भी किया जाएगा। इस दौरान एफपीओ के संचालन के विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस एफपीओ मेला सह प्रदर्शनी में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, प्रगतिशील कृषक एवं कृषि से संबंधित एफपीओ के प्रतिनिधि भाग लेंगे।


अन्य पोस्ट