रायपुर

सहकारी बैंक, समितियों की स्थिति पर अमित शाह से बृजमोहन के सवाल
25-Mar-2025 7:24 PM
 सहकारी बैंक, समितियों की स्थिति पर अमित शाह से बृजमोहन के सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली/रायपुर, 25 मार्च। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से  छत्तीसगढ़ में सहकारी बैंकों, छोटे किसान-व्यापारियों के आर्थिक विकास और डेयरी सहकारी समितियों की मजबूती की योजना पर  सवाल उठाए।

सांसद अग्रवाल ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में सहकारी बैंकों के कार्यक्रमों में सुधार लाने और छोटे किसानों एवं व्यापारियों को सरलता से ऋण उपलब्ध कराने की नीतियों के बारे में पूछा । साथ ही, उन्होंने सरकार की डेयरी सहकारी तंत्र विकसित करने, दूध उत्पादकों को उचित मूल्य दिलाने, सहकारी संगठनों के माध्यम से महिलाओं और युवाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं कृषि आधारित उद्योगों को वित्तीय सहायता देने की योजनाओं पर भी जानकारी मांगी। 

श्री अमित शाह ने संसद में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में सहकारी बैंकों और छोटे किसानों-व्यापारियों को सशक्त करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने देशभर में 2 लाख बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मात्स्यिकी  सहकारी समितियों की स्थापना की योजना को मंजूरी दी है, जिसे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, राष्ट्रीय मत्स्यकी विकास बोर्ड एवं राज्य सरकारों के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है। 

श्री अमित शाह ने यह भी बताया कि  संगठित डेयरी सेक्टर में डेयरी सहकारी समितियों की हिस्सेदारी बढ़ाना, छोटे डेयरी किसानों को बाजार उपलब्ध कराना और महिला सशक्तिकरण में योगदान देना है। सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में डेयरी सहकारी समितियों की दूध खरीद को 50त्न तक बढ़ाना है। इस दिशा में अब तक 8,294 नई डेयरी सहकारी समितियां पंजीकृत की जा चुकी हैं।

बस्तर आ रहे शाह

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 से 3 अप्रैल के बीच बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं। वे बस्तर में चल रहे बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे। नक्सल मोर्चे पर दिनबदिन मिल रही सफलताओं के बीच शाह का दौरा अहम माना जा रहा है। शाह इससे पहले जनवरी में बस्तर ओलंपिक के समापन अवसर पर आए थे।


अन्य पोस्ट