रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की सबके लिए आवास योजना को अपने घर खरीदने वालों ने हाथों-हाथ लिया है। महज 15 दिनों में 66 करोड़ 47 लाख कीमत के 460 मकानों की बिक्री हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर इस साल 1 मार्च से वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 शुरू की गई, जिसके तहत मंडल ने तैयार मकानों पर 10, 20 और 30 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया था।
इसका लाभ उठाते हुए आम लोगों ने गृह निर्माण मंडल के 66 करोड़ 47 लाख के रेडी टू मूव मकानों और व्यावसायिक संपत्तियों की खरीद की है और इनका भी आवंटन किया जा चुका है।
अगर आप भी सस्ते दामों में घर खरीदना चाहते हैं, तो इस योजना के तहत गृह निर्माण रमंडल की वेबसाइट 222.ष्द्दद्धड्ढ.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, अधिक जानकारी और सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 121 6313 पर कॉल किया जा सकता है।