रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। निगम आयुक्त और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी विश्वदीप ने शहर के जीईमार्ग पर निरीक्षण किया। उन्होंने अनुपम उद्यान के समीप निर्माणाधीन भवनों और दुकानों की अनुमति संबंधी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने तात्यापारा चौक के पास, आमापारा चौक के पास, आयुर्वेदिक कॉलेज के पास नालियों की अच्छी तरह से सफाई के निर्देश जोन 5 और जोन 7 कमिश्नर को दिए।
आयुक्त ने आमानाका वेंडिंग जोन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कर शिफ्टिंग के सम्बन्ध मैं अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की। आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को नालंदा परिसर के तालाब को स्वच्छ रखने और जलस्त्रोत को संरक्षित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्मार्ट सिटी द्वारा जीईरोड में तैयार पाथ वे और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर विद्युत व्यवस्था, सौंदर्यीकरण पूर्ण करवाने निर्देशित किया है।