रायपुर

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर के तौर पर 100 शिक्षकों की भर्ती होगी जिसके लिए वित्त विभाग से अनुमति प्रदान कर दी गई है और वित्त विभाग से परमिशन मिलते ही स्कूल शिक्षा विभाग ने भी इसके लिए डीपीआई को पत्र जारी कर अनुमति दे दी है । वित्त विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग से परमिशन जारी होने के बाद इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी हो सकता है ।
व्याख्याता सहायक शिक्षक और शिक्षक के अलग-अलग पदों के लिए सरकार ने कुल 848 पद सृजित किए हैं जिसके लिए राजपत्र का भी प्रशासन हो चुका है और राजपत्र के प्रकाशन होते ही स्कूल शिक्षा विभाग में 100 पदों पर तत्काल भर्ती के लिए अनुमति भी दे दी है । इन पदों पर उन शिक्षकों को रखा जाएगा जिन शिक्षकों ने विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों पर आधारित बी.एड/ डी.एड किया है जिसे बी.एड स्पेशल एजुकेशन और डी.एड स्पेशल एजुकेशन के नाम से जाना जाता है।